मित्रों नमस्कार मैं फिर से आ गया हूं आप लोगों के सामने आज जो मैं बताने जा रहा हूं यह बात हमेशा के लिए ध्यान में रखना ☝️क्योंकि हमारे आने वाले दिन कैसे गुजरने वाले हैं उसे आप स्वयं समझ सकते हैं । आइए जानते हैं !
यदि आप का अचानक बायें आंख के पलक नाचने लगे तो हो जाइए सावधान
शास्त्र के अनुसार मनुष्य हर कार्य दाहिने हाथ से करते हैं और पुरुषों के दाहिने हाथ बहुत महत्व रखते हैं हाथ के साथ-साथ आंखों का भी प्रभाव पड़ता है बड़े बड़े वैज्ञानिक भी इसे मानते हैं । यदि किसी व्यक्ति के बायेंं आंखें फड़फड़ाते हैं तो आपके साथ कुछ बुरा होने वाले हैं सावधान हो जाइए दिन भर के लिए ।
किसी के साथ आपको झगड़ा या दुश्मनी हो सकता है, और नहीं तो कोई भी अच्छा काम बिगाड़ सकता है इसलिए आप सावधानी से काम लीजिए और दूसरे के साथ प्रेम भाव से बात करें ।
इससे कैसे बचे ?
मित्रों उससे बचने का एक ही उपाय है जब भी आपके आंख के पलक फड़कते होंगे उसी समय बाएं पैर की धूल उस पर लगा दीजिए और तीन बार राम राम नाम लीजिए इससे आने वाले बुरी संकट दूर हो सकते हैं ।
यदि आप के 1 दिन आंख फड़कने के बाद बंद हो जाए तो समझ लीजिए कि आपके आने वाले खतरे की घंटी और नहीं बजेंगे ।
बाय आंखें नहीं फड़कने से भी कुछ दुर्घटना घट जाती है मनुष्य के जीवन में । बाय आंखें नाचना भी एक तरफ इंसान के लिए अच्छी ही है ,आपको किसी से लफड़ा या झगड़ा कराने से बचाता है । इसमें आपको कोई चिंता करने की बात नहीं 👉 आपको सावधानी करने के लिए ही बाय आंखें नाचते हैं ।
क्या बायें आंख नाचना अच्छा है?
कहते हैं लोग इसका शनि दशा लग चुका है अब यह बर्बाद हो जाएंगे मगर जो लोग ऐसी बातें करते हैं वह पूरी तरह गलत बोलते हैं, शनि भगवान कभी किसी को बर्बाद नहीं करते वह तो हर एक व्यक्ति को सही रास्ते पे ले जाने की कोशिश करते हैं । ठीक इसी प्रकार बाय आंखें नाचने का वही कारण है जहां आपको किसी संकट से बचने की प्रयास करते हैं ।
यदि आपके बायें आंखें फड़क रहे हैं तो जो नियम हम बताया हूं उसे यदि आप प्रयोग करेंगे तो शायद कुछ हद तक कम हो सकती हैं । आज के लिए मित्रों इतना बस अगले पोस्ट में फिर मिलेंगे और इसी प्रकार आपको नया जानकारी देते रहेंगे ।
करोड़पति बना देंगे यह पौधे सिर्फ एक बार पहचान लीजिए
🙏जय हिंद जय भारत माता की🙏