झूठ पकड़ने का आसान तरीका क्या है जानें

 

झूठ पकड़ने का आसान तरीका क्या है जानिए हमारे साथ । मित्र नमस्कार उससे पहले हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है 🙏 । 


Jhuthe log


मित्रों जो लोग झूठ का सहारा लेकर चलते हैं वह व्यक्ति अपने आप को बहुत ही होशियार समझते हैं ।.और फिर खुद को मैनेज करने के लिए कुछ भी अपनाते हैं । जिसके कारण हम आम आदमी किसी झूठे आदमी को पकड़ने के लिए बहुत ही मुश्किल हो जाता हैं । झूठ बोलने से पहले उन्होंने बहुत दिमाग लगाते हैं जिसके कारण इतना आसानी से उनको पकड़ा नहीं जाता है । 


हम सभी बचपन में झूठ का सहारा लिए हैं । लेकिन बात यह है कि जब हम लोग बड़े हो जाते हैं तो कोई लोग झूठ को अपना लेते हैं तो कोई उसे वही छोड़ देते हैं । यानी हम सब बड़े होने के बाद उसे गलत मानते हैं । इस दुनिया में झूठ के सहारे लेकर बहुत से लोग अपने लिए बहुत कुछ कर भी लिए हैं । लेकिन एक दिन इस झूठ के दंड उन्हें बहुत तगड़ा मिलती है । जिसके कारण उनका जिंदगी नर्क जैसा बन जाता है । झूठे व्यक्ति ना घाट का रहता है ना घर का । झूठ बोलने वाले व्यक्ति पर तो हमें बहुत ही गुस्सा आता है मगर क्या आपने कभी सोचा है कुछ लोग ऐसे भी होते हैं अपने के लिए नहीं दूसरे की मदद के लिए झूठ बोला करते हैं ।  मित्रों ऐसे व्यक्ति को पहचानना हमारे बस की बात नहीं पर ऐसे व्यक्ति के विषय में  जानकारी एक दिन ना एक दिन प्राप्त हो ही जाते हैं । 


सच और झूठ यह दोनों भाई हैं जिसके जीवन में यह दोनों अधिकार बना लेते हैं वही व्यक्ति गलत या सही रास्ते पर चलने लागते हैं । झूठ और सच का रास्ता हमें कोई नहीं दिखाते हैं हम तो खुद चयन करते हैं । सच और झूठ के कारण पाप एवं पुण्य छोटे होते होते जहां बड़े आकर धारण करते हैं ।


प्रत्येक मनुष्य झूठ के कारण नर्क मार्ग के और चले जाते हैं जहां उनकी कष्टदायक होती हैं । अगर आप चाहें तो झूठ बोलने वाले लोगों को पकड़ के सही मार्ग पे चलने की प्रेरणा भी दे सकते हैं।  समाज में ऐसे झूठे लोग रहने से समाज खराब होंगे और उनको देखकर छोटे बच्चे भी सीख सकते हैं  । इसलिए ऐसे लोगों को सबक सिखाना आपके लिए महत्वपूर्ण है ।


 तो मित्रों आइए जानते हैं झूठ बोलने वाले व्यक्ति को बड़ी आसानी से कैसे पकड़ सकते हैं ?


मित्रों आप को पहले यह समझना है कि क्या यह व्यक्ति सच में झूठ बोल रही है । अगर आप इस बात को पता नहीं लगा पाएंगे तो हो सकता है कि आप किसी बेगुनाह को सच बोलने के लिए कोशिश कर रहे हैं । जो कि वह गलत काम किया ही नहीं है । इसमें मित्र आपको भी पाप लग सकता है । पहले यह जानना आपको जरूरी है कि वह व्यक्ति सच बोल रहा है या झूठ बोल रहे हैं । 


आपको लगता है कि आपके सामने वाले व्यक्ति झूठ बोल रहे है तो आप को झूठ के सहारा लेना पड़ेगा ।.क्यों कि किसी के मुंह से सच उगालने के लिए कभी-कभी झूठ का सहारा लेनी पड़ती हैं । 

सर्वप्रथम झूठ को पकड़ने के लिए 10 सवाल पहले से लिख कर रखिए और अच्छी तरह से उसे याद करके लें । और फिर बार-बार वही सवाल झूठे आदमी के सामने दोहराते रहिए । आंखों में आंखें डाल कर हर 5-10 मिनट के अंदर वही 10 सवाल घुमा फिरा कर पूछना चाहिए ।

इससे उस व्यक्ति के मन के अंदर भयंकर घबराहट पैदा होगी जिस से आधा एक घंटा के अंदर सच उगल देंगे । 


झूठ बोलने वाले व्यक्ति के चेहरे

 कैसे हो जाता है ?


जो लोग सच बोलते हैं  उनके आंखों में कभी डर नहीं होंगे ।  जो लोग सच बोलते हैं ना ही जुबान पे बातें रुक रुक कर आएगी और ना ही हिम्मत हारते हैं ।  झूठ बोलने वाला व्यक्ति  रुक रुक कर बातें करेंगे , उनके अंदर घबराहट पैदा होगी डर महसूस करेगी , उनके गला सूख जाती हैं और बर-बार पानी पिएंगे ।  

झूठ बोलने वाले व्यक्ति की आवाज ऊंची होता है लेकिन उस आवाज में कांपता हुआ महसूस होता है जहां आप को समझना चाहिए ।

उनके मुंह से सच निकालने के लिए शायद कुछ वक्त लग सकते हैं इसलिए आपको धैर्य रखना पड़ेगा ।


 पूरे पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद यह था आपके लिए छोटा सा जानकारी । नया पुराने जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए तब तक के लिए सुरक्षित रहिए और स्वस्थ रहिए ।


बुद्धि तेज करने का उपाय

सरस्वती बुद्धि मंत्र

पढ़ाई में याद करने का मंत्र

दिमाग तेज करने के घरेलू उपाय

स्मरण शक्ति तेज करने का मंत्र

पढ़ाई में दिमाग तेज करने का तरीका

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने