ईश्वर की जब भी कोई चमत्कार होते हैं उसे देखने के बाद मन में अजीब सा लगता है । ऐसे ही एक चमत्कारी दृश्य जो हम आपको दिखाने जा रहे हैं मित्रों बता देते हैं भगवान भोलेनाथ के चमत्कार देखने के बाद आप भी चौंक जाएंगे । मित्रों ईश्वर कभी भी अपने भक्तों के रक्षा करने के लिए कहीं भी अवतार लेते हैं । हर जगह पर ईश्वर की स्थान होती है ऐसा कोई स्थान नहीं कि ईश्वर नहीं है हम उनके ही संतान हैं । मित्रों हर इंसान प्राप्त कर सकते हैं ईश्वर की कृपा इसमें कोई संदेह नहीं है मगर बात यह हैं हमें वैसे कर्म करना पड़ता है तो चलिए आज देखते हैं बाबा भोलेनाथ की चमत्कार दृश्य ।
👇
इस दृश्य में ऐसा लगता है कि शेष नाग भगवान शिव के लिंग पर विराजमान है ।
यह जगह चमत्कारों से कमी नहीं है ।
माना जाता है कि अगर कोई भी भक्त इस लिंग में पूजा देकर अपना मन्नत मांगते हैं तो उसकी मनोकामना पूरी कर देते हैं बाबा भोलेनाथ ।