कलयुग में पापों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो ऐसे करें उपाय, जीवन धन्य हो जाएगा


 पापों से मुक्ति पाने का सरल उपाय जानिए हमारे साथ ।


गीता के अनुसार




मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट आपको स्वागतम 🙏  हम मनुष्य जन्म लेते हैं अक्सर हम कुछ ऐसे कर्म के कारण अपने जीवन में गलत कर बैठते हैं जहां मरने के बाद नरक में स्थान प्राप्त होता है । परंतु जब हम लोग पाप करते हैं तब हमें पता नहीं चलता है कि हम कर क्या रहे हैं ।

हम मनुष्य के जीवन में पाप तब जन्म लेती है जब मनुष्य के लोभ एवं मुंह घेर लेता है । बस हम उसी के पीछे दौड़ते रहते हैं दूसरे को दुख देकर अपनी खुशी ढूंढते हैं । मगर यह सारे सा गलत है जो लोग अपने खुशी के लिए दूसरे की आंखों में आंसू देते हैं उन्हें भयंकर दंड मिलती है और उसी को कहते हैं पाप । जब इंसान को पापों का दंड मिलना शुरू हो जाता है तब उन्हें एहसास होता है कि हां मैंने बहुत बड़ी गलती किया हूं । अब उस पाप से छुटकारा पाने के लिए कहीं ना कहीं हम लोग भागते रहता हूं । परंतु जो कर्म हम किया हुं उसका तो फल मिलना ही मिलना है । 

इसलिए हमें गुरु ज्ञान सबसे पहले लेना चाहिए मनुष्य के जीवन में कैसी चलना चाहिए किस मार्ग पर चलने से हमें पाप नहीं होगी यह हमें गुरु ज्ञान से ही जानकारी  मिलती है । 



मनुष्य तब तक पाप करते रहेंगे जब तक उनके तन मन में मुंह और लोभ भरे रहेंगे । सर्वप्रथम उन्हें मुंह और लोभ को त्याग करना है ।और अपने क्रोध को वश में करना है तभी जाकर पापों से दूर रह पाएंगे । 

जो व्यक्ति यह जान लेते हैं कि  अपने कर्म बुरे हो रहे हैं और हम पाप कर रहे हैं  तो उनके लिए वही सबसे बड़ा सेवक होता है।  जो व्यक्ति अपना कर्म को जान पाते हैं अच्छे हो रहे हैं, या बुरे हो रहे हैं वही व्यक्ति ईश्वर की करीब जाते हैं । 

वर्तमान दिन में इंसान जन्म होने के बाद उन्हें अच्छी तरह से पता हो जाता है कि बुरे कर्म और अच्छे कर्म क्या है । जो लोग जानबूझकर बुरे कर्म करते हैं उन्हें भी बुरे कर्म का  फल मिलता है  । आप बुरे कर्म और अच्छे कर्म खुद चुनते हैं उसका फल मिलना तय है । अच्छे कर्म करने वाला को भी फल मिलती है ओर बुरी काम करने वाला को फल मिलता है । लेकिन जो लोग बुरे कर्म के कारण  पापों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो उनके लिए भी रास्ता है जिस रास्ते पर चलने से बुरे कर्म के पापों से मुक्ति पा सकते हैं । 


आप समझ गए होंगे कि आप अपने जीवन में बहुत बुरे कर्म किए हैं, बहुत गुनाह किया है ,और जिसके कारण आप बहुत ही पापी हो । यह बात तो आप समझ गए हैं इससे बड़ा बात ओर कुछ हो ही नहीं सकता आपके लिए । जो व्यक्ति अपने गलती को समझ सकते हैं उसे महान व्यक्ति कहा जाता है । जो व्यक्ति अपने कर्म को सही और गलत को समझ सकते हैं उसे बुद्धिमान कहा जाता है । जब आप अपने कर्म को सही और गलत को पहचान गया तो इस से अच्छे बात और क्या हो सकता है । 


तो चलिए मित्रों अपने बुरे कर्म के कारण जो पाप किए हैं उस से मुक्ति पाने के लिए क्या करना चाहिए जानते हैं ।


सर्वप्रथम सुबह-सुबह स्नान करके अपने शरीर को शुद्ध बनाइए । उसके बाद श्रीहरि का फोटो लगाइए घर में दक्षिण दिशा मुंह होनी चाहिए । उसके बाद अगरबत्ती जला कर प्रभु का नाम जप करें ।


हरे कृष्ण हरे राम प्रभु श्री गोविंदाय नमः 🙏

राम राम हरे हरे प्रभु श्री राधा श्याम ।

हरे कृष्णा हरे राम प्रभु श्री गोविंदाय नमः 🙏 


यह मंत्रों प्रतिदिन सुबह सुबह नींद से उठकर ही करना चाहिए । ऐसे करने से प्रभु श्री हरि बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं।

पापों से मुक्ति पाने का यह है कलयुग का महाशक्तिशाली मंत्र । भगवान विष्णु पापियों को उद्धार करने के लिए इस पृथ्वी लोक में ऋषि वाल्मीकि द्वारा रचना की थी ।


यह मंत्रों अपने मन के अनुसार कर सकते हैं आप जितने करेंगे उतने ही आपके लिए फायदे हैं । 

घर में सुख प्राप्ति के लिए शुभ मुहूर्त देखकर श्री हरि का भजन कीर्तन कराइए । 

यदि आपके घर में गौमाता है तो उन्हें सेवा करना ना भूले गौमाता सेवा करने से बहुत ही जल्दी पापों से मुक्ति पा सकते हैं । माना जाता है कि गौ माता के भीतर 33 करोड़ देवी देवता वास करते हैं ।
और जितने हो सके गरीब लोगों को दान करते रहिए इस से भी आप अपने पापों से छुटकारा पा सकते हैं ।

उसके बाद गुरु शिक्षा एवं गुरु दीक्षा अवश्य लीजिए । अपने जीवन के अंत तक प्रभु के भक्ति में लगे रहिए ओर प्रभु श्री राम के चरणों में अर्पित कर दीजिए । आपके बुरे कर्म के पाप क्षण भर में खत्म हो जाएगी । 

तो मित्रो यह था मेरा छोटा सा जानकारी आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए । पूरे पोस्ट करने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो 🙏




Post a Comment

Previous Post Next Post