भगवान गणेश जी को 3 मंत्र जाप करके खुश करें, जीवन में हर संकट दूर होगा

bholanath biswas
0


भगवान गणेश जी को खुश करने का आसान उपाय जानिए


totke


भगवान गणेश जी को खुश करने का मंत्र

भगवान गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए आसान उपाय जाने हमारे साथ मित्रों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है ।

कहां जाता है कि माता देवी पार्वती के प्रिय पुत्रों गणेश जी , देवों में से सर्वप्रथम पूजनीय है । यह बात आपको भी भलीभांति पता है कि किसी को भी पूजा करने से पहले गणेश जी को पूजा करना पड़ता है ।
 तो मित्रों हर संसार में संकट आते रहते हैं दुविधा आते रहते हैं तो उसे कैसे दूर करेंगे आप । भगवान गणेश किसी के संकट को देख नहीं पाते सभी भक्तों को खुश देखना चाहते हैं इसलिए हमें भगवान गणेश जी को प्रार्थना एवं कुछ मंत्रों हैं जो सभी भक्तों को करना चाहिए तो आइए जानते हैं वह कौन सा मंत्र है और वह कौन सा प्रार्थना है जो हमारे भगवान गणेश जी खुश होते हैं ।

बहुत ही आसान काम है जो आप हर दिन कर सकते हैं सुबह सुबह नहाने के बाद 5 दुबरा घास लीजिए भगवान गणेश जी के मस्तक पर अर्पित करें, अर्पित करने वक्त इस मंत्र का 3 जाप करें ।

इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः


और फिर पवित्र चावल अर्पित करें पवित्र चावल उसे कहा जाता है जो टूटा हुआ नहीं चावल को सुखा ना दे उसे पानी में भीगा कर अर्पित करें और अर्पित करने वक्त इस मंत्र का जाप करें ।


इदं अक्षतम् ऊं गं गणपतये नमः


बताए गए भगवान गणेश जी लड्डू खाने में बहुत प्रसन्न होते थे इसलिए भगवान गणेश जी के सामने लड्डू रखेंगे तो और खुश होंगे इसे आपको बहुत आसानी से कृपा प्राप्त होते हैं । शमी के पौधे भी बहुत पसंद करते थे उसके पत्ते को हर दिन सुबह सुबह अर्पित करें ।

प्रत्येक दिन भगवान गणेश जी के सम्मुख होकर इस मंत्र का जाप अवश्य करें ।
इस मंत्र का जाप करने से भगवान गणेश बहुत जल्द ही आप और प्रसन्न हो जाएंगे और आपको कृपा करेंगे ।

जय देव, जय देव,
जय मंगलमूर्ती, हो श्री मंगलमूर्ती
दर्शनमात्रे मन कामनापुर्ती
जय देव, जय देव
रत्नखचित फरा तूज गौरीकुमरा।
चंदनाची उटी कुंकुम केशरा।

सुखकर्ता दुखहर्ता वार्ता विघ्नाची।
नुरवी पुरवी प्रेम कृपा जयाची॥
जय देव, जय देव,
जय मंगलमूर्ती, हो श्री मंगलमूर्ती
दर्शनमात्रे मन कामनापुर्त
जय देव, जय देव।। 🙏

भगवान गणेश जी अपने भक्तों पर प्रसन्न होने के बाद भक्तों की कोई भी विघ्नों को आसानी से दूर कर देते हैं । मन में भक्ति और श्रद्धा रखें अपने भगवान प्रति ।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply