बाइबिल के उपदेश पीडीएफ के जरिए डाउनलोड कैसे कर सकते हैं मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है जो मित्रों लंबे दिनों से अपेक्षा कर रहे थे बाइबिल के उपदेश मीडियम के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिए आज मैं उनके लिए पीडीएफ लेकर आया हूं परंतु उससे पहले कुछ बातें आपको जानकारी होना बहुत ही आवश्यकता है । हमारे यहां धर्म से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त होता है अगर आप चाहते हैं हमारे साथ जुड़ने के लिए तो व्हाट्सएप के माध्यम से जुड़ सकते हैं । एवं किसी प्रकार के अगर आपको कोई भी समस्या आए तो कमेंट अवश्य करें हम आपका सहायता करने के लिए प्रयास करेंगे । बाइबल में जो भी उपदेश दिया गया है यहां उपलब्ध होगी उससे पहले कि आपके लिए कुछ उपदेश नीचे दिया गया है इसे जरूर पढ़िए ।
अंततः, मसीह में बने रहना आत्मिक फल उत्पन्न करने और हमारे दीपकों को आत्मिक तेल (पवित्र आत्मा) से परिपूर्ण रखने की कुंजी है। यह वह साधन भी है जिससे हमारा विश्वास उथल-पुथल भरे समय में भी मजबूती से खड़ा रह सकता है। यीशु ने कहा, "इसलिये जो कोई मेरी ये बातें सुनकर उन पर चलता है, मैं उसकी तुलना उस बुद्धिमान मनुष्य से करूंगा जिस ने चट्टान पर अपना घर बनाया; और मेंह बरसा, और जल-प्रलय आई, और आन्धियां चलीं, और धक्के खाने लगीं। उस भवन पर गिरा, और वह न गिरा, क्योंकि वह चट्टान पर दृढ़ हुआ था" (मत्ती 7:24-25)।
भजन संहिता 1:1-3 कहता है, "क्या ही धन्य है वह मनुष्य जो दुष्टों की युक्ति पर नहीं चलता, और न पापियों के मार्ग में खड़ा होता है, और न ठट्ठों में बैठने वालों के आसन पर बैठता है; परन्तु उसका आनन्द यहोवा की व्यवस्था से होता है। और वह अपनी व्यवस्या पर रात दिन ध्यान करता रहता है, और वह उस वृक्ष के समान होगा जो जल की नदियोंके किनारे लगाया जाता है, जो अपने समय पर फल लाता है, उसका पत्ता भी नहीं मुरझाता, और जो कुछ वह करता है वह सुफल होता है।" वास्तव में, जो प्रभु से अपनी शक्ति प्राप्त करते हैं, वे जीवन के तूफानों का सामना करेंगे और गहरी जड़ों वाले फलदार वृक्ष के रूप में सामने आएंगे।
भगवत गीता की 18 ज्ञान की बातें