दीपक के गुप्त टोटके : चुपचाप कर लीजिए मन की हर इच्छा पूर्ण होगा

bholanath biswas
0
Totke upay


दीपक जलाना हिंदू घर में ही आपको देखने को मिलेगा और सिर्फ घर में ही नहीं किसी भी देवी देवताओं की पूजा करते समय दीपक जलाते हैं । दीपक जलाने का नियम आज से नहीं प्राचीन काल से लोग करते आ रहे हैं इसका क्या महत्व है और दीपक जलाने से हमें क्या लाभ मिलता है इसका टोटके आप कैसे करेंगे । मित्रों आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे उससे पहले हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है ।

 

हिंदू धर्म के मान्यता यह है की एक दीपक के रोशनी से अंधेरा को मिटाता है मतलब उसकी उजाला से अंधेरा मिट जाता है कितने भी अंधेरा हो उसे मिटाने के लिए एक दीपक ही काफी है । तो ऐसे में अगर किसी के जिंदगी नकारात्मक प्रभाव से अंधेरा छाया हुआ है तो उनके जीवन में उजाला ले आ सकते हैं एक दीपक । 

 

हर किसी व्यक्ति के जीवन में दीपक वह चमत्कार दिखाते हैं जहां हम अनजान है । हम मनुष्य के जीवन में कभी ना कभी संकट आते रहता है लेकिन उस संकट से बचने के उपाय हमें सुझता ही नहीं ऐसे में हम इधर उधर भटक जाता हैं । लेकिन हमारे जीवन जब अंधेरे में चले जाते हैं तो उजाला लाने के लिए सिर्फ एक चिंगारी ही काफी होता है और वह चिंगार आपको वही मिलेगा जहां दीपक देते हैं ।।

 

अगर किसी परिवार में हमेशा कलहो पैदा हो रहा है तो आपको यह समझना चाहिए कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बहुत ही ज्यादा है । मतलब प्रेतात्मा ,बुरे आत्मा,  इन आत्माओं का आपके घर के चारों ओर खेल चला रहा है । जिसके कारण आपके घर के सभी सदस्यों के अंदर में नकारात्मक सोच भरे हुए हैं, और जिसके कारण आपके घर में शांति बिल्कुल नहीं है । इससे छुटकारा पाने के लिए सभी घर के मध्यम स्थान में पंचमुखी दीपक शुद्ध गाय की डालकर जलाएं और दीपक के अंदर एक लोंग डालकर रखें । यह काम आपको संध्या 5:30 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक करना होगा । 


परिवार में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव ऐसा नहीं पड़ता है जब तक किसी बुरे आत्मा का साया नहीं पड़ता है । अगर किसी परिवार में बुरे आत्मा का साया मंडरा रहा है तो उस परिवार में हमेशा के लिए सुख शांति चला जाएगा । इसलिए आपको घर में शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए । दीपक जलने का प्रभाव से उस बुरे आत्मा से लेकर प्रेत आत्माओं को दूर रखने में सक्षम होता ।  इसलिए घर के बाहर एक तंबाका एक मुखी वाला दीपक सरसों तेल से जलाएं 5:30 बजे से लेकर 7:00 बजे तक इसके बीच दीपक बुझना नहीं चाहिए आपको हमेशा ध्यान में रखना चाहिए अगर दीपक के अंदर सरसों तेल की कमी हो जाए तो फिर दोबारा सरसों तेल देकर उसे 7:00 बजे तक जलाएं ।

 

मित्रों आपका धन संपत्ति से परेशानी को दूर करने के लिए हर गुरुवार के दिन सुबह और संध्या समय माता लक्ष्मी के पास तीन मुखी वाले दीपक सरसों तेल से जलाएं । इससे आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे सुधार होने लगेगा  ।

 

जो मित्रों मनपसंद जांब पाना चाहते हैं और लंबे दिनों से इधर-उधर भटक रहे हैं फिर भी उन्हें अपने मनपसंद जॉब नहीं मिल रहा है तो संध्या समय आप तुलसी पौधे के पास एक मुखी वाला दीपक सरसों तेल से जलाए रखें । लेकिन ध्यान रखना कि जब तक दीपक के बाहर लौ जलते रहेगा तब तक जलने दें । जब दीपक का लौ अंदर आ जाएं तो उसे अपने हाथों से बुझा दीजिए और दीपक को वहीं पर छोड़ दीजिए । इस तरह आप रोजाना करें इससे आपका मनपसंद जाॅब कुछ ही दिनों के अंदर प्राप्त होगा  । 

 

जो व्यक्ति दुकान का व्यापार कर रहा है और उनका धंधा मंदा चल रहा है तो उन्हें दीपक जलाना अवश्य चाहिए । सुबह दुकान खोलने के बाद सर्वप्रथम अपनी दुकान की सफाई कर लीजिए । और भगवान गणेश जी का मूर्ति का भी पूजा अवश्य करें । उसके बाद भगवान गणेश जी के मूर्ति के सामने पांच मुखी वाले दीपक घी से जलाएं । इससे कुछ दिनों के अंदर आपके दुकान का खरीदारी बढ़ता रहेगा एवं ग्राहक आने में कभी भी कमी नहीं होगा  । दीपक एक ऐसा शक्तिशाली ऊर्जा का उत्पन्न करता है कि किसी भी प्रकार का नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर देता है । और उस जगह का वातावरण शुद्ध हो जाता है जिससे दुकान के खरीदारी बढ़ता है एवं कभी भी नुकसान होने का चांस नहीं रहता है हमेशा व्यापार में उन्नति होता है ।



ज्योतिष शास्त्र के अनुसार और जानकारी देने जा रहे हैं और यह जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा  ।


अगर किसी परिवार में संतान प्राप्त करने में समस्या दिखाई दे रहा है तो आप हर रोज संध्या समय भगवान शिव माता पार्वती के सामने घी का दीपक अवश्य जलाएं  । जिस घर में हर रोज दीपक जलता है उस घर में संतान का कमी नहीं होता है मतलब आने वाले पीढ़ी कभी भी समाप्त नहीं होंगे । आने वाले पीढ़ी के लिए पुत्र संतान प्राप्त होता है ।अगर आप चाहते हैं मित्रों की आपके घर में पुत्र संतान हो तो हर रोज दीपक जलाना ना भूलें इससे आने वाले समय में आपका पीढ़ी कभी समाप्त नहीं होंगे  । दीपक अंधेरा को मिटाने में सक्षम है उसका ऊर्जा से आपके घर हमेशा सुख शांति बने रहेंगे इसलिए संध्या समय हर रोज दीपक अवश्य जलांए । आपके घर में किसी भी प्रकार के नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं पड़ने वाले हैं  ।

 प्रिय मित्रों अगर हमारे यह जानकारी आपको पसंद आया तो अपने दोस्त को भी शेयर करके जानकारी दीजिए किसी भी प्रकार का कोई भी समस्या हो तो हमें कमेंट अवश्य करें आपका दिन शुभ हो ।

गुप्त टोटके

तांत्रिक टोटके

महाशक्तिशाली वशीकरण

इच्छापूर्ति टोटका

प्राचीन ऋषियों के शक्तिशाली टोटके

स्वास्थ्य संबंधी टोटके

घरेलू टोटके

भाग्य जगाने के टोटके

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply