घंटी बजाने के फायदे जानेंगे तो आप भी चौंक जाएंगे दोस्तों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । आप देखे होंगे पूजा मंदिर के ठीक बीच सेंटर में भगवान मूर्ति के सामने घंटी लटकाए रहते हैं जब भी कोई व्यक्ति भगवान मूर्ति के दर्शन करते समय घंटी को 3 बार बजाते हैं । भगवान के दर्शन करते समय घंटी तीन बार बजाना आज से नहीं प्राचीन काल से हिंदू धर्म में परंपरा चले आ रहे हैं इसका बहुत ही बड़ा महत्व दिया गया है । दोस्तों जब आप हमारे वेबसाइट में आ ही गए हैं घंटी बजाने के फायदे के विषय में जानकारी प्राप्त करने में तो बिल्कुल चिंता मत कीजिए यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं क्योंकि घंटी बजाने के क्या फायदे हैं सभी बताया गया है ।
चलिए विस्तार से जानते हैं मंदिर में घंटी बजाने के फायदे ।
दोस्तों जब भी कोई भक्त भगवान के दर्शन करने मंदिर जाते हैं तो उस समय घंटी बजाना उनके लिए अनिवार्य है क्योंकि उस समय घंटी बजाने से शरीर के पांच तत्व सक्रिय हो जाता है जिससे परमात्मा का ध्यान करना बहुत ही सरल हो जाता है । धर्म शास्त्र के अनुसार यह भी कहा गया है कि मंदिर में घंटी बजाने से व्यक्ति के नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव क्षण भर में समाप्त हो जाता है जिससे सकारात्मक प्रभाव से व्यक्ति के मन इधर-उधर भटकते नहीं देते हैं जिससे मन बिल्कुल शांत रहते हैं परमात्मा के प्रति भक्ति और बढ़ जाता है ।
धर्म ग्रंथ के अनुसार कहा जाता है पूजा के समय घंटी बजाने से भगवान बहुत जल्द प्रसन्न हो जाता है क्योंकि घंटी के आवाज से परमात्मा भी सक्रिय हो जाता है। घंटी के ध्वनि इतना पावरफुल है कि उस एरिया के वातावरण शुद्ध कर देते हैं ।
वैज्ञानिक भी इस बात को मानते हैं कि घंटी के ध्वनि से छोटे-मोटे दूषित जीवाणु एवं कीटाणुओं को मारने में सक्षम है । जिसे हम इंसान देख नहीं पाते हैं ऐसे खतरनाक जीवाणुओं और कीटाणुओं से हमारे मनुष्य के शरीर को कमजोर बना देते हैं जहां हजारों बीमारियां पैदा करते हैं । घंटी बजाने से खतरनाक जीवाणु नष्ट हो जाते हैं और फिर वहां के वातावरण बिल्कुल शुद्ध हो जाता हैं जो कि मनुष्य के लिए फायदे ही फायदे हैं ।
घंटी की आवाज बहुत दूर तक जाती है जिसके जरिए परमात्मा की कृपा प्राप्त करने में बहुत आसान हो जाता है ।
जिसके घर में पूजा के समय घंटे के ध्वनि उत्पन्न होती है बुरे आत्मा से लेकर प्रेत आत्मा तक उस एरिया में नहीं रहते हैं । घंटी के ध्वनि में इतना शक्ति हैं कि बुरे आत्मा से लेकर प्रेत आत्मा के रहना मुश्किल हो जाता है जिसके कारण आपके घर में शांति हमेशा बने रहेंगे ।
घंटी के ध्वनि में वह शक्ति हैं जो किसी भी मनुष्य को भक्ति में लीन होने पर मदद करता है।
पुरोहित जहां भी पूजा करते हैं पूजा के समय घंटी जरूर बजाते हैं ताकि घंटी बजाते समय ईश्वर के प्रति भक्तों की भक्ति और श्रद्धा दुगुन बड़े ।
घंटी बजाने से घर के हर सदस्य के शरीर भी स्वस्थ रहते हैं ।
मंदिर की घंटियां कैडमियम, जिंक, निकेल, क्रोमियम और मैग्नीशियम से बनती हैं इसकी आवाज़ मस्तिष्क के दाएं और बाएं हिस्से को संतुलित करती है। जैसे ही आप घंटी या घंटा बजाते हैं उससे एक तेज़ आवाज़ पैदा होती है, ये आवाज़ 10 सेकेंड तक गूंजती है. जिसके कारण 👉इस गूंज की अवधि शरीर के सभी 7 हीलिंग सेंटर को एक्टीवेट करने के लिए काफी अच्छी होती है। इससे एकाग्रता बढ़ती है मन भी शांत रहता है।
👉घंटी की ध्वनि मन, मस्तिष्क और शरीर को ऊर्जा और शक्ति प्रदान करती है और मनुष्य सकारात्मक ऊर्जा से घिरा रहता है तो मित्रों सोचिए घंटी बजाने से मनुष्य के लिए फायदे ही फायदे हैं इसमें कोई संदेह नहीं है ।
घर में पूजा करते समय घंटी जरूर बजाइए ताकि घर में वातावरण शुद्ध रहे और बुरे आत्मा एवं जीवाणु से मुक्त रह सके ।
तो मित्रों यह था घंटी बजाने के फायदे घंटे बजाने हमारे पूर्वजों ने सिखाया गया है । जिससे कई सारे बीमारियां भी दूर हो सकती है । उसके बाद घर में कोई भी संकट हो वह भी दूर हो सकती है । इसलिए सदा ध्यान में रखते हुए पूजा के समय घंटी जरूर बजाइए ।.
किसी ने कुछ किया है कैसे पता करें