धागे से बवासीर का इलाज
प्याज से बवासीर का इलाज
किशमिश से बवासीर का इलाज
केला और फिटकरी खाने के फायदे
खूनी बवासीर का इलाज
हल्दी से बवासीर का इलाज
दही से बवासीर का इलाज
केला और कपूर के फायदे ।
धागे से बवासीर का इलाज करने से पहले यह जानना आपके लिए बहुत ही आवश्यकता है । धागे से बवासीर का इलाज करने से क्या हमें फायदे होंगे या नुकसान दोस्तों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । बवासीर एक ऐसा बीमारी है कि लोगों को जीना ही हराम कर देता है । बवासीर जैसी बीमारियों को ठीक करने की लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं पर इसमें कोई सफल होते हैं तो कोई विफल हो जाते हैं । जो व्यक्ति धागे से बवासीर का इलाज करने के लिए सोच रहे हैं उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं क्योंकि हर इलाज के अच्छा से जानकारी होना बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
वैसे तो बाबासीर कई प्रकार के होते हैं अगर उसका इलाज सही ढंग से नहीं किया जाए तो बवासीर इतनी जल्दी ठीक नहीं हो पाते हैं । बवासीर जैसी बीमारी क्यों होते हैं सबसे पहले आपको यह जानकारी होना बहुत ही जरूरी है । माय उपचार के अनुसार लोगों के खानपान के एवं पाचन शक्ति की कमजोरी के होने के कारण बवासीर जैसी बीमारी जन्म होते हैं । इसलिए बवासीर जैसी बीमारियों को ठीक करने से पहले अपना खान-पान का ध्यान अवश्य रखना चाहिए ।
माय उपचार के अनुसार बाबा से जैसी बीमारी 95% लोग आयुर्वेदिक से ही ठीक होते हैं । यदि आप आयुर्वेदिक दवाओं से इलाज करेंगे तो उम्मीद करते हैं कि कैसे भी बवासीर जैसी बीमारी क्यों ना हो उसे ठीक होना ही है । कुछ बवासीर के मस्से बड़े हो जाते हैं जिसके कारण लोग सर्जरी करते हैं परंतु सर्जरी करने से पहले आपको धागे से इलाज अजमा लेना चाहिए ।
गांव घर में अभी भी बूढ़े बुजुर्ग व्यक्ति बवासीर का इलाज धागे से करते हैं उन्हें इस प्रक्रिया को अच्छी तरह से पता है । कई लोगों को ऐसी बीमारियों से छुटकारा दिलाई हैं । दोस्तों यदि आप धागे से इलाज करना चाहते हैं तो इस प्रक्रिया को अच्छी तरह से उन व्यक्ति से जानकारी लिजिए क्योंकि ऐसे प्रक्रिया ना तो आपको इंटरनेट के माध्यम से मिलेंगे और ना ही हमारे पास है ।
बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने के लिए जो धागे बनाया जाता है वह धागे ऐसे वैसे धागे नहीं है, बवासीर के मस्से जड़ से खत्म करने के लिए धागे को जड़ी बूटी से बनाया जाता है और इस प्रक्रिया को आप अच्छी तरह से समझ लीजिए धागे से बांधने के लिए मस्से को किसी और को जरूरत पड़ते हैं ।
बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने के लिए धागे का इस्तेमाल बहुत से लोग करते हैं । माय उपचार के अनुसार धागे का इलाज बहुत ही लाभदायक होते हैं क्योंकि इसमें ना तो शरीर में कोई हानि होते हैं और खून में कोई प्रभाव पड़ता है । बवासीर में धागे का इलाज से 95 प्रतिशत लोग ठीक हो जाते हैं परंतु माय उपचार के अनुसार यदि कोई व्यक्ति डॉक्टर के अनुसार जाकर सर्जरी करते हैं तो इसमें विफल होने पर ज्यादा संभावना होती हैं ।
माय उपचार के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के बवासीर के मस्से धीरे-धीरे बड़े होते जा रहे हैं तो सबसे पहले धागे से इलाज करना चाहिए । धागे से इलाज करने से शरीर हमेशा सुरक्षित रहेंगे दूसरी और खान-पान का ध्यान अवश्य रखना चाहिए ।
धागे से इलाज के दौरान ऐसे भोजन ना करें
बवासीर का इलाज धागे से करते समय इस आहार को त्याग करें क्योंकि ऐसे आहार से आपके बाबा से फिर से शक्तिशाली होंगे इसलिए ऐसे आहारओं से कुछ दिन दूर रहें । सबसे पहले आलू को त्याग करें यदि आप ज्यादा आलू सेवन कर रहे हैं सब्जी में तो उसे त्याग करें आलू खाने से मल त्याग करने में सबसे अधिक समस्या होते हैं । मीट, मछली, चिकन, अंडा यह सब भोजन में शामिल ना करें । इससे बवासीर जैसी बीमारियों को शक्तिशाली होने में मदद करते हैं । भोजन में शामिल करें हरी सब्जी, पपीता उबालकर दोपहर के भोजन करें, अधिक से अधिक पानी पिएं, भोजन करते समय दाल सबसे अधिक पीएं । रात को रोटी खाएं, सुबह रोटी खाएं और दुपुर में सिर्फ एक टाइम चावल खाएं । ध्यान रहे सब्जी में तेल मसाला अधिक इस्तेमाल ना करें ।
माय उपचार के अनुसार धागा से बवासीर का इलाज बहुत ही फायदे हैं क्योंकि एक तो शरीर में कोई हानि नहीं है दूसरा इसका इलाज बहुत ही कम खर्च में हो जाएंगे बस इसके लिए कुछ समय देना पड़ता है । यदि आप धागे से इलाज करना चाहते हैं तो तुरंत किसी वैध के पास जाएं ।