बियर पीने का शौकीन है तो हो जाइए सावधान,जाने कौन सा बीमारी होने वाले हैं

bholanath biswas
0

 

health tips

बियर पीने से क्या होता है जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए मित्रों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । बहुत से लोग शरीर के थकान को दूर करने के लिए बियर का सेवन करते हैं परंतु बहुत से लोगों को पता नहीं कि इसमें फायदे करते हैं या नुकसान ।

तो चले मित्रों आज हम आपको बियर के विषय में ऐसे जानकारी देंगे कि आप खुश हो जाएंगे ।



कोई भी नशा चीज हमारे शरीर के लिए अच्छा नहीं होता है लेकिन अगर आप उसे सही से उपयोग करेंगे तो आपके सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है । वहीं नशे चीज एक दवाई की तरह आप केलिए काम करने लगेंगे । लेकिन कई लोग नासा चीज को दुरुपयोग करना शुरू करते हैं जिसके कारण उनके शरीर को नष्ट करने में ज्यादा देर नहीं लगाते हैं । 



प्रिय मित्रों बियर एक नशा पदार्थ हैं यदि आप प्रतिदिन उसे नियमों से ज्यादा सेवन करेंगे तो आपका शरीर के कई अंगों को नष्ट कर सकता है । इसलिए बीयर आप उतना ही सेवन करें जिससे आपके शरीर को मजबूत करें । बियर पीने से बहुत से ऐसे बीमारी हैं जो नष्ट करने में सक्षम है । लेकिन आपको नियमों के अनुसार ही बियर पीना शुरू करना होगा । 

बियर के अंदर बहुत कम मात्रा में अल्कोहल पाया जाता है जिसके कारण अधिकांश लोग एक बार पीने के बाद भरपूर पेट भर के पीते हैं जिससे उनके शरीर में बहुत ही नुकसान पहुंचाता है । फिलहाल तो उन्हें पता नहीं चलेगा लेकिन कुछ दिन बाद बहुत भयंकर बीमारियों का सामना करना पड़ेगा ।


प्रिय मित्रों सबसे पहले हम लोग जान लेते हैं कि बियर में कौन सा पोषक तत्व हमें मिलती हैं ।


बीयर में कई प्रकार पोषक तत्व मिलती हैं जैसे कि मैग्नीशियम, सेलेनियम, पोटेशियम क्रोमियम, विटामिन बी और बायोटिन होता है, जो आपके स्वास्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। लगभग 12 तोल बीयर में 156 कैलोरी के साथ 14 एमजी सोडियम, 0 फैट, 12.6 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 1 प्रतिशत कैल्शियम भी होता है ।


प्रिय मित्रों अब फायदे के 

बारे में जान लेते हैं ।


जो व्यक्ति शरीर के पतले दुबले हैं बहुत शरीर से मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिदिन सोने से पहले एक गिलास बियर पीना चाहिए । इससे फायदा यह होता है कि शरीर को थकान से दूर करते हैं । पाचन शक्ति बढ़ाते हैं एवं नींद भरपूर होती है । एवं सुबह पेट सफा होने में बहुत ही मददगार है । और फिर शरीर को कई प्रकार के बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है ।

अगर किसी व्यक्ति के किडनी पर पथरी हुई है तो उन्हें हर शाम के समय एक बोतल बियर अवश्य पिएं ।

बीयर पीने से अधिक पेशाब लगता है जिससे किडनी पर पथरी होने से पेशाब का द्वारा निकलने की संभावना ज्यादा होती है । लेकिन आपको एक बोतल बीयर पीना भी शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है इसलिए आपको उतना दिन ही तक बियर पीना चाहिए जितना दिन आपका किडनी पर पथरी है । 

अगर किसी व्यक्ति के दिल का बीमारी है तो उन्हें सोने से पहले एक गिलास बीयर पीकर सोना चाहिए इससे दिल का दोहरा जैसी बीमारी को बहुत ही जल्द ठीक कर देता है । 

व्यक्ति के ज्यादा टेंशन होने के कारण दिमाग पर खून का थक्का जम जाता है जिसके कारण स्ट्रोक जैसी बीमारी जन्म लेता है । ऐसे बीमारी को दूर करने के लिए आप हर रोज सोने से पहले एक से डेढ़ गिलास तक बियर का सेवन करें इससे स्ट्रोक जैसी बीमारी को दूर करने में बहुत ही मददगार होता है ।

अगर किसी व्यक्ति की हड्डियों में कमजोर है तो ऐसे में आप हर रोज एक गिलास सोने से पहले बीयर पीकर सो जाइए कुछ दिन के बाद आपके शरीर के हड्डियों को बहुत ही मजबूत बनाएगा ।


जो व्यक्ति डायबिटीज ऐसी बीमारी से परेशान है ऐसे व्यक्ति को हर रोज एक से दो गिलास सोने से पहले बियर पी लेनी चाहिए । इससे उनकी डायबिटीज की मात्रा बहुत कम हो जाएगा और चैन से जिंदगी जी सकते हैं । 


प्रिय मित्रों अब नुकसान के बारे में जान लेते हैं कि हमें बियर पीने से क्या-क्या नुकसान हो सकता हैं । 


जो व्यक्ति के शरीर चर्बी से मोटा है , ऐसे व्यक्ति को गलती से भी हर रोज बियर नहीं पीना चाहिए । 

हर रोज बीयर पीने से व्यक्ति के और ज्यादा शरीर का वजन बढ़ आएगा जिसके कारण कोई प्रकार के बीमारी शरीर में फैल सकता है । बियर पीने से शरीर के चर्बी और बढ़ाता है जिसके कारण ऐसे व्यक्ति को बियर हर रोज बिना परहेज करना चाहिए ‌।

 अगर कभी ख्याल मन चाहता है तो पी सकते हैं उसमें कोई नुकसान नहीं लेकिन इस तरह हर रोज बियर पीने का आदत नहीं लगना चाहिए । 


अगर आप हर रोज बियर पीना चाहते हैं तो एक बोतल में से आधा बोतल पी सकते हैं इससे अधिक पीने से यहां जो भी फायदे बताया गया है यह सब निष्फल हो जाएगा । और उल्टा ज्यादा बीमारी पढ़ सकते हैं । क्योंकि बियर के अंदर अल्कोहल की मात्रा पाए जाते हैं जिससे आपके शरीर पर अधिक मात्रा अल्कोहल होने से कई प्रकार के बीमारी फैल सकता है । यदि आप अपने शरीर को हानि पहुंचाना चाहते हैं तो अधिक सेवन करें अन्यथा जो भी नियम बताया गया है इसका पालन करें धन्यवाद आपका दिन शुभ हो । 






एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply