गुरुवार के दिन प्रभावशाली मंत्र का करें जाप, घर में दरिद्रता,बुरे प्रभाव होगा दूर

bholanath biswas
0

 

भाग्य को जगाने के उपाय

गुरुवार के दिन टोटके :

गुरुवार के मंत्र पढ़कर कैसे लाभ उठाना चाहिए जानिए हमारे साथ मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । कोई भी व्यक्ति भगवान की शरण में चले जाए तो उनको कभी नुकसान नहीं बल्कि हमेशा लाभ ही होता है बस भक्ति और श्रद्धा के साथ पूजा, आराधना, मंत्र पाठ करना चाहिए । तो मित्रों आज आपके लिए गुरुवार के दिन वह बीज मंत्र लेकर आए हैं जहां आपकी किस्मत चमकने वाले हैं ।

 🙏

जो भक्त लंबे दिनों से बीज मंत्र की तलाश कर रहे हैं आज मैं उन्हीं भक्तों के लिए भगवान बृहस्पति यानी भगवान विष्णु के मंत्र लेकर आए हैं जिसके जरिए मित्रों अपने जीवन के आधार ही नहीं पूरे सांसारिक जीवन में पूर्णता सफलता प्राप्त कर सकते हैं । 

सर्वप्रथम आपको यह देखना है कि आप के भक्ति और श्रद्धा भगवान विष्णु प्रति कितने हैं ।  लोग मंत्र जाप करते हैं मगर मन में श्रद्धा रखना बहुत जरूरी है क्योंकि उसी के जरिए आप इस मंत्र को पढ़कर भगवान को प्रसन्न कर सकते हैं । कहते हैं कि भगवान इस मंत्रों के जरिए बहुत जल्द प्रसन्न हो जाता है ।


मित्रों हम लोग अनजान में कुछ ऐसे कर्म कर देते हैं जहां पाप हो जाता है जिसके चलते हमारे जीवन में संकट में भड़े होते हैं और उसी संकट के कारण हमारे जीवन में कुछ भी शुभ काम करने में बाधा उत्पन्न होती है जिसे हमें जानकारी नहीं होता । तो मित्र मैं बता देता हूं इस मंत्रों के जरिए आप अपने अनजान में जो भी आपसे पाप हुए हैं वह भी खत्म कर सकते हैं दूसरा और अपना जो भी शुभ काम हो वह भी बड़ी सरलता से कर सकते हैं ।


तो आइए जानते हैं वह कौन सा बीज मंत्रों है जो पढ़ने के बाद हमारे जीवन में हर बाधा , संकट, दुविधा दूर हो जाएंगे ।


प्रति बृहस्पतिवार के दिन अपने शरीर को शुद्ध करके यानी स्नान आदि करके इस मंत्र का जप करके पूजा करें । किसी मंदिर में जाकर इनकी पूजा केले के वृक्ष के रुप में करने से और अच्छा फल मिलता है। 


भगवान की प्रतिमा के समक्ष सरसों के तेल का दीया जलाना चाहिए। इस दिन पीले फूल, पीले अनाज पीली वस्तुओं को ही अर्पित करें क्योंकि भगवान विष्णु को पीले रंग बहुत ही पसंद है। 


पूजा के लिए मन से भक्ति और श्रद्धा के साथ कैसे बीच मंत्रों का जाप करें जान


ॐ बृं बृहस्पतये नम:।

ॐ क्लीं बृहस्पतये नम:।

ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:।

ॐ ऐं श्रीं बृहस्पतये नम:।

ॐ गुं गुरवे नम:।🙏


भगवान विष्णु को जल्द प्रसन्न करने हेतु आप मंत्र जाप के साथ ही साथ 108 माला भी जाप करें ।

यह मंत्र आप कितने समय तक पढ़ सकते हैं कि आप पर निर्भर करता है जब तक आपके मन शांत नहीं होता है तब तक आप कर सकते हैं ।


माना जाता है कि इस मंत्र का जप करने से सीधे भगवान विष्णु तक पहुंच जाते हैं और भक्तों के जीवन में किसी भी प्रकार के बुरे साया एवं घर में दरिद्रता भी नहीं रहता है ।

मित्रों गुरुवार के दिन यदि किसी गरीबों को अन्न दान करते हैं तो आपके लिए अन्न का भंडार कभी खत्म नहीं होगी । ऐसे माना जाता है जो गरीबों के अन्नदाता होते हैं भगवान विष्णु उसे प्रसन्न होकर ऐसी कृपा करते हैं कि ऐसे उदार भक्तों की अन्न भंडार कभी भी खत्म नहीं होता हैं ।

इस दिन गुरु का भी सेवा करनी चाहिए इससे भगवान विष्णु ,माता लक्ष्मी देवी और जल्द प्रसन्न हो जाता है । अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को कैसे सेवा करें वह आप पर निर्भर करता है । प्रत्येक गुरुवार के दिन माता पिता एवं गुरुजनों को सेवा करने से आपके जीवन सुखमय होगी और संकट दूर होगा ।


तो मित्र यह था मेरा छोटा सा जानकारी अगर हमारे जानकारी से आपको पसंद आए तो कमेंट अवश्य करें और हमारे साथ इसी तरह जुड़े रहिए पूरे पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ।

मनचाही सफलता के लाजवाब टोटके

गुप्त टोटके

महाशक्तिशाली टोटके

व्यापार में सफलता के अचूक टोटके

रामबाण टोटके

इच्छापूर्ति टोटका

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply