गुप्त धन प्राप्ति के उपाय
धन हमारे जीवन में मुख्य भूमिका निभाते हैं धन बिना तो हम लोग एक पल भी चल नहीं सकते हैं । धन तो सभी कमाते हैं परंतु जितना हमें धन चाहिए उतना हमें मिलती नहीं है । हमें पर्याप्त धन इसलिए नहीं मिलती है जो पालन हमें करना चाहिए ,जो नियम हमें करना चाहिए उसकी जानकारी नहीं होती है जिसके कारण अपने को अधिक धन प्राप्त नहीं होती । मित्रों अधिक धन प्राप्त करने के लिए कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है । और हमारे जीवन में कुछ मंत्र तंत्र है जिससे विश्वास करके पूर्ण सफलता से धन की वृद्धि कर सकते हैं ।
धन कमाने के लिए लोग कड़ी से कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी धन की कमी पड़ जाते हैं । अपने धन बढ़ाने के लिए कुछ लोग ऐसे भी हैं कि गलत रास्ते निकल जाते हैं । पैसा कमाने के लिए गलत रास्ता चुनना यह हमारे लिए नरक में धकेल देते हैं । हमें धन कमाना भी हैं और उसे भोग भी करना है वह भी ईमानदारी का पैसा से आप चैन से भोग कर सकते हैं ।.मगर पापों की धन से किसी की जिंदगी में सुख और चैन नहीं आती है ।
मित्रों आप इमानदार से ही पैसा कमा सकते हैं और मिलेंगे गुप्त धन तो क्या करना चाहिए इसके लिए ? आइए हम आपको ऐसे 1 मंत्र बताएंगे जिसके जरिए आप आसानी से बहुत धन कमा सकते हैं ।
सर्वप्रथम अपने को विश्वास रखना चाहिए। ईश्वर उन्हें धन तभी देते हैं जो ईश्वर प्रति विश्वास रखते हैं । आपने को धन प्राप्ति का अधिकार बनाने के लिए कुछ इस तरह मेहनत करना चाहिए जो मेहनत हर अमीर वाले करते हैं ।
मित्रों ज्यादा से ज्यादा धन यूं ही प्राप्त नहीं होती है । धन को हम सभी मां लक्ष्मी के रूप में देखते हैं । और जो व्यक्ति महालक्ष्मी देवी को पूजा अर्चना करते हैं उनके लिए तो धन की कभी भी कमी नहीं होगी । मित्रों माता को प्रसन्न कैसे करेंगे उसके लिए मंत्रों एवं पूजा अर्चना जरूर करना चाहिए ताकि जल्द से जल्द प्रसन्न होकर माता लक्ष्मी देवी आपको धन की कृपा करें ।
आइए जानते हैं धन प्राप्ति के लिए कौन सा मंत्र जप करें ।
मंत्र
।।🙏 ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये नमः ।।
।। श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा ।।
।। ॐ श्रीं श्रियै नमः ।।🙏
।। ॐ ह्री श्रीं क्रीं श्रीं क्रीं क्लीं श्रीं महालक्ष्मी मम गृहे धनं पूरय पूरय चिंतायै दूरय दूरय
स्वाहा ।।
।। 🙏ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं त्रिभुवन महालक्ष्म्यै अस्मांक दारिद्र्य नाशय प्रचुर धन देहि देहि क्लीं ह्रीं श्रीं ॐ ।।
।। ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं सौं ॐ ह्रीं क ए ई ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं सकल ह्रीं सौं ऐं क्लीं ह्रीं श्री ॐ ।।🙏
इस मंत्र का प्रयोग कैसे करें ?
बृहस्पतिवार या किसी और दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान करके अपने शरीर को शुद्ध कर ले। उसके बाद पूर्व या उत्तर दिशा कि ओर मुख करके माता लक्ष्मी कि मूर्ति होनी चाहिए । उसके बाद सफेद कपड़े पर स्थापना करके मां लक्ष्मी का षोड्षोपचार विधान और नियमों के साथ पूजा करें । आसन शुद्ध-पवित्र होना चाहिए । मंत्र करने के लिए स्फटिक कि माला का ही उपयोग करें । इन मंत्रों लगातार 11 दिनों तक 3 हजार मंत्र प्रतिदिन जप करना हैं । तभी ये मंत्र सिद्ध होगी और फिर मशीन की तरह काम करेंगे आप अरबपति बन सकते हैं। 11वें दिन जिस मंत्र का जप किया है उसकी पूर्णाहूति 1100 मंत्रों की हवन में आहुति देकर करनी चाहिए ।
उल्लेख के अनुसार सफल पूर्वक कार्य सटीक से सटीक कर लेगा तो साल भर में आप के अर्थव्यवस्था सुधार हो जाएगें एवं आप को अमीर बनने में कोई नहीं रोक सकते हैं।