सपनों में बादाम खाना देखना हो जाइए सावधान ,आपको क्या संकेत दे रहे हैं ? जानें

bholanath biswas
0

 


सपनों में बादाम खाना देखना आपको क्या संकेत दे रहे हैं जानें ।

sapne totke


मित्रों नमस्कार सपने में बादाम खाने का मतलब क्या है वह कौन सा संकेत देते हैं जहां हमें जानकारी नहीं है ,और इसी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए और इस पोस्ट को पूरा पढ़ें । 

मित्रों क्या आपने भी सपने में बादाम खाते हुए देख रहे थे तो आइए जानते हैं इसके विषय में सपने में बादाम खाने से हमारे शास्त्र के अनुसार वह कौन सा संकेत देते हैं !

हेलो मित्रों नमस्कार मनुष्य के हार नींद के सपने सच नहीं होती पर कुछ सपने ऐसे हैं जहां सच साबित हो जाती हैं कुछ दिनों में ।

 वैसे तो बादाम मनुष्य के शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है जहां बादाम खाने से याददाश्त बहुत ही अच्छी होती हैं । जिस व्यक्ति के भूलने की आदत है बोलो तो बीमारी है भूलने की वह व्यक्ति यदि हर रोज बादाम के सेवन करें तो उसके लिए बहुत ही फायदेमंद है । 


यदि कोई व्यक्ति दिन के सोते वक्त बादाम खाते हुए सपने देखते है तो उसके लिए  शास्त्र के अनुसार अच्छे संकेत हैं । यदि आप  कहीं से नौकरी पाने के लिए इंतजार कर रहे होंगे तो वह सफल हो सकती हैं । यदि आप नौकरी कर रहे हैं और सैलरी बड़ नहीं रहे हैं तो कुछ दिन के बाद सैलरी भी बढ़ने की उम्मीद है ।

 कहीं आप बिजनेस कर रहे हैं और बिजनेस पर बहुत सारे पैसे लगाए हुए हैं तो चिंता मत कीजिए आप उस बिजनेस में फायदा ही फायदा करेंगे, क्योंकि शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति सपने में वादाम सेवन करते हैं उनके लिए अच्छा ही संकेत देते हैं । 

जो व्यक्ति सपने में बादाम खाते हुए देखते हैं उनके लिए आर्थिक व्यवस्था सुधार होगी और उसकी आने वाले दिन में धन की पूरी कमाई होने वाली है । 

जो व्यक्ति सपने में बादाम तोड़ते हुए देखते हैं उनके लिए भी शास्त्र के अनुसार बहुत ही अच्छी संकेत है आने वाले दिन में उनके लिए अर्थव्यवस्था सुधार होगी, एवं जो व्यक्ति नौकरी पाने के लिए इंतजार कर रहे हैं उसके लिए बहुत ही शुभचिंतक है । 

मित्रों ऐसी बातें कोई लोगों  के साथ हो चुका है और इसी लिए मैंने यह साझा किया ताकि यदि आपको भी ऐसे हुई होंगे तो आप चिंता न करें आनंद करें , बस यह सपना किसी और व्यक्ति को ना कहें । 

अच्छा सपना देखने के बाद कभी किसी को साझा नहीं किया जाता है जब तक को सपने पूरी नहीं हो जाती, अपने मन में रखने से फायदे हैं वह, सपना पूरा होने तक चुप  रहना चाहिए ।

मित्रों आपको इस पोस्ट पढ़ने के बाद कैसा लगा? यदि अच्छा लगे तो हमारे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइए ताकि आने वाले दिन आपको और अच्छी जानकारी दे सके धन्यवाद🙏

अशुभ सपने के उपाय


सपने में बहुत सारे लोगों को देखना


भयानक सपने आना


सपने में मायके वालों को देखना


रात भर सपने आना


कौन से सपने सच होते हैं


सपने में बहुत सारे लोगों को खाना खाते हुए देखना



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply