नजर उतारने का हनुमान मंत्र का प्रयोग कैसे करें ? यदि आप नकारात्मक प्रभाव से जूझ रहे हैं तो यह हनुमान मंत्र आपके लिए बहुत ही लाभदायक होने वाले हैं और वैसे भी हनुमान मंत्रों जहां भी आप प्रयोग करोगे उस जगह में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव क्षण भर में खत्म हो जाएगें बस भक्ति और विश्वास मन में होनी चाहिए दोस्तों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके नजर हमेशा बुरे होते हैं कुछ भी देखते हैं तो उन्हें आकर्षित करने की मन करते हैं यानी पाने की मांग करते हैं ऐसे लोगों से दूर रहना बहुत ही आवश्यकता है । क्योंकि उन व्यक्ति के नजर बहुत ही खराब होते हैं जो व्यक्ति हमेशा एक भूत प्रेत की तरह प्यासे रहते हैं । यदि आप किसी भी बुरी नजर से बचने चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं ।
हिंसा करने वाले व्यक्ति से तो आप बच नहीं सकते हैं लेकिन उनके कुदृष्टि से आप बच सकते हैं । कुदृष्टि ऐसे होते हैं जहां नकारात्मक उर्जा आप पर प्रभाव पड़ेंगे जिससे आपके परिवार में नुकसान ही नुकसान दिखाई दे देगा इसलिए ऐसे व्यक्ति के नजर से बचना बहुत ही आवश्यकता है। यदि आपका शत्रु हैं तो तांत्रिक का सहारा लेकर आपका कुछ भी नुकसान कर सकता है। किसी भी व्यक्ति के शत्रु का नजर बुरा होना स्वाभाविक है शत्रु का नजर आप पर भारी पड़ेंगे ऐसे लोगों से भी बचने का एक ही उपाय है जो आज हम आपको हनुमान मंत्रों बताने जा रहे हैं । दोस्तों हनुमान मंत्र में इतना शक्ति हैं बुरी नजर से लेकर तंत्र मंत्र भी दुर हो जाता है आप यदि प्रतिदिन जब करेंगे तो इसका प्रभाव इतना प्रबल है कि कोई भी व्यक्ति आप पर बुरे तंत्र मंत्र करने से भी सब कुछ दूर हो जाएगा ।छोटे बच्चे पर अगर किसी का भी नजर लग जाता है तो बच्चे का खाना पीना बंद हो जाता है हमेशा रोंते हैं । और तो और कुछ भी खाएंगे बच्चे उल्टी साथ-साथ कर देंगे इसलिए इन बुरी नजर से बचना बहुत ही जरूरी है ।
यदि आप पर बुरे नजर पड़ जाता है किसी का भी तो जो रास्ता आपको जाना है उस रास्ता से आप भटक जाएंगे इसलिए बुरी नजर से बचना बहुत ही आवश्यकता है तो चलिए जानते हैं आप ऐसे बुरी नजर से कैसे बचेंगे । हां आपके लिए हनुमान मंत्र जो भी बताया गया है आप एक खाता पेन लेकर लिख लीजिए इससे आपके लिए बहुत ही आसान होगा प्रतिदिन जाप करना
बुरी नजर से लेकर भूत प्रेत आदि सब कुछ दूर हो जाएंगे मंगलवार के दिन सुबह स्नान आदि करके नीचे बताया गया इस मंत्र को जाप करें ।
ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय। नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः, मंत्र का जाप करना लाभकारी होता है। इसे 11 या 21 बार पढ़ें।
यदि बच्चे पर किसी का भी बुरी नजर पड़ता है तो इस मंत्रों का तीन बार प्रयोग करके हनुमान का सिक्का काला डोर से एक बच्चे के गले में पहना दीजिए और यह काम मंगलवार के दिन करें हनुमान के मंदिर में जाकर । संतान हमेशा स्वस्थ रहेंगे और किसी के भी बुरे नजर से हमेशा बचेंगे और नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बिल्कुल नहीं रहेंगे ।