राशि अनुसार हनुमान मंत्र जप कैसे करें ? दोस्तों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है जब आप हमारे वेबसाइट में एक क्लिक के सहारे पर आ ही गए हैं तो बिल्कुल चिंता मत कीजिए यहां आपके लिए जो भी जानकारी बताया गया है हमें आशा है आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं । जब इंसान की रास्ता भटक जाते हैं कोई गलत रास्ता में चले जाते हैं तो भगवान की स्मरण करना बहुत ही आवश्यक है । पूरे ब्रह्मांड में एक ही ईश्वर है जहां अपने भक्तों की हर कष्ट को हर लेते हैं । हिंदू सनातन धर्म शास्त्र के अनुसार ईश्वर एक ही है पर अवतार अलग-अलग है जिसके कारण कई लोग कंफ्यूज हो जाते हैं और सवाल खड़ा कर देते हैं , हिंदू सनातन धर्म में इतने सारे देवी देवताओं के अंदर कौन बड़ा है तो कौन छोटा है ।
इस धरती पर बहुत ऐसे इंसान हैं जहां अपने सुख के समय ईश्वर को भूल जाते हैं जब तक उन्हें कोई कष्ट नहीं आते तब तक ईश्वर को याद नहीं करते हैं । दोस्तों मनुष्य जीवन में कभी दुख आते हैं तो कभी सुख आते हैं और सुख के समय भगवान को कभी भूलना नहीं चाहिए । जो व्यक्ति इस तरह से सोच पाल कर रखते हैं उन्हें तो एक दिन ना एक दिन भयानक कष्ट आते हैं और फिर भगवान की याद उन्हें करना पड़ता है । पवन पुत्र बजरंगबली हनुमान जो अपने प्रभु को कभी भी भूलते नहीं थे जिसके कारण लोग उन्हें आज भी याद करते हैं । प्रभु श्री राम का परम भक्त हनुमान जहां पूरे रामायण में हनुमान का ही चित्रों हमेशा नजर आते हैं ।
दोस्तों यदि आपके जीवन कष्ट से गुजर रहे हैं तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अपनी राशि देखकर उसका निवारण करना चाहिए । आपके जीवन संकट से गुजर रहे हैं तो निवारण करने के लिए सबसे बेहतर है कि आप भगवान हनुमान जी का मंत्र का जाप करें । राशि के अनुसार आपके लिए यहां विस्तार से बताया गया है ।
हनुमान जी को विशेष रूप से वानर सेना के उपास्य देवता माना जाता है और उन्हें भगवान श्री राम के परम भक्त माना जाता है। राशि के आधार पर विभिन्न राशियों का उपयोग किया जाता है जो हनुमान जी की कृपा को प्राप्त करने वाले मंत्र हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सहायक हो सकते हैं। नीचे कुछ राशियों में हनुमान मंत्र दिए गए हैं:
मेष राशि (Aries):
"ॐ नमो भगवते हनुमते महाबलाय स्वाहा"
वृषभ राशि (Taurus):
"ॐ हं हनुमते नमः"
मिथुन राशि (मिथुन):
"ॐ श्री हनुमते नमः"
कर्क राशि (कर्क):
"ॐ हं हनुमते नमः"
सिंह राशि (Leo):
"ॐ हं हनुमते नमः"
कन्या राशि (कन्या):
"ॐ हनुमते नमः"
तुला राशि (Libra):
"ॐ श्री हनुमते नमः"
वृश्चिक राशि (Scorpio):
"ॐ हं हनुमते नमः"
धनु राशि (Sagittarius):
"ॐ नमो भगवते हनुमते रामदूताय लङ्काविध्वंसनाय अंजनी सूनुवेग वानर दूताय नमः स्वाहा"
मकर राशि (मकर):
"ॐ हं हनुमते नमः"
कुंभ राशि (Aquarius):
"ॐ श्री हनुमते नमः"
मीन राशि (मीन):
"ॐ हं हनुमते नमः"
ध्यान रखें हनुमान की यह शक्तिशाली मंत्र जितना जाप करेंगे उतना ही आपके लिए बेनिफिट मिलेंगे । इसलिए हनुमान की यह शक्तिशाली मंत्र जाप करते करते पीछे नहीं हटने चाहिए जितने हो सके आप अपना जीवन में इस मंत्र का जाप निरंतर करें । इससे आप खुद ही समझ सकेंगे कि आपको बेनिफिट कैसे मिल रहा है ।