संकट के समय क्या करना चाहिए ? जानिए हमारे साथ मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है ।🙏
हम सभी मनुष्य के जीवन में संकट आते रहते हैं मगर कुछ संकट ऐसे हैं कि लोगों को सबक सिखाता है और सही रास्ते पर जाने की सीख मिलती है । जो लोग जानबूझकर गलत रास्ते चले जाते हैं उन्हें इसका दंड जरूर मिलती है संकट घेर लेते हैं तब उसे कोई रास्ता दिखाई नहीं देते हैं क्या करें ना करें। हमारे साथ कुछ गलत अनजान में हो जाते हैं जिसका कारण हमें स्वयं को भुगतना पड़ता है और दूसरे को भी । ऐसे परिस्थिति समझने के लिए ज्ञान की जरूरत पड़ती है । मित्रों जीवन जीने के लिए अगर हमारे पास सही ज्ञान नहीं है तो जीवन जीने की कठिन हो जाता है इसलिए ज्ञान की आवश्यकता हर मनुष्य के होनी चाहिए । अपना ज्ञान प्राप्त करना है तो भगवत गीता अवश्य पढ़ें ।
वर्तमान युग में ज्ञान होते हुए भी हम उसे सही इस्तेमाल नहीं करते हैं गलत तरीका अपनाते हैं जिसके कारण हमारे जीवन में संकट छा जाते हैं ।
मित्रों एक बात ध्यान में जरूर रखें अगर किसी के जीवन में संकट नहीं आएंगे तो वह अपने गलती को सुधार नहीं पाएंगे इसलिए हर किसी के जीवन में संकट आना भी जरूरी है । जो व्यक्ति अपने गलती को सही समय पर समझ लेते हैं उनके लिए संकट कदापि नहीं आता । लेकिन कुछ लोग अपने गलती को समझ नहीं पाते हैं संकट से बचने की कई तरह का उपाय ढूंढते हैं । मित्रों मैं आपको एक बात जरूर बताना चाहूंगा की ऐसे लोग आसानी से संकट से मुक्ति नहीं पा सकते हैं । क्योंकि उन्हें जो अपना गलती कीए समझने की कोशिश नहीं करते हैं भला संकट कैसे दूर होगा ।
सबसे पहले हम मनुष्य को अपना गलती को समझने के प्रयास करना चाहिए हमारे गलती के कारण भी संकट आते हैं ।
दूसरे का गलती से भी हमारे जीवन में संकट आते हैं लेकिन उसे छुटकारा पाने के लिए घर में पूजा अर्चना जरूर करनी चाहिए ।
मित्रो आइए जानते हैं संकट के समय हमें क्या करना चाहिए
सबसे पहले यह ध्यान में रखे हैं कि आप किस धर्म के हो इसमें कोई मायने नहीं रखते हैं बस आपको अपना संकट को दूर करना है उससे बचना है इसलिए जब आपके समय संकट से भरे हैं तब सर्वप्रथम घर में देवी दुर्गा मैया की पूजा अर्चना करें, और प्रति शनिवार के दिन शनि भगवान के पूजा करें । हर गुरुवार के दिन भगवान विष्णु माता लक्ष्मी देवी की पूजा करें ।
देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करने से जिसके घर में हर संकट हो सब दूर हो जाएगी ।
अगर आपके जीवन में किसी भी गलती के कारण संकट से जूझ रहे हैं तो बजरंग बली हनुमान की स्मरण करें उनकी पूजा करें और राम नाम जप करें । इससे कोई भी संकट हो बड़ी आसानी से छुटकारा पा सकते हैं । आप कोई भी धर्म के हो इसमें किसी प्रकार की शंका ना करें अपना जीवन को सही सफलता प्राप्त करना है, संकट से बचना है तो आपके लिए ऐसे करना बहुत जरूरी है ।