हिंदू शास्त्र में कहा गया है कि मंत्रों का सही नियम से जाप करने से उसका फल जरूर मिलता है । तो मित्रों आज में सावर मंत्रों बताने जा रहा हूं जिससे आपके हर समस्या दूर करने में मदद करेंगे ।
शास्त्र के अनुसार हर मंत्रों मैं सकती हैं पर उसे अपने अपने योग्यता अनुसार सिद्ध करना पड़ता है जिसे आप मनुष्य के भलाई के लिए हो । पुरानी कथा के अनुसार यह भी कहा गया है कि बाबा भोलेनाथ को पाने के लिए कोई मंत्र तंत्र का भी जरूरत नहीं पड़ती है बस अपने मन और भक्ति के साथ श्रद्धा करने से बाबा भोलेनाथ को प्राप्त कर सकते हैं।
फिर भी जिन भक्तों के मन में महादेव की असीम कृपा प्राप्त करने के लिए इच्छुक हैं तो यह सावर मंत्र का जाप अवश्य करें इससे बहुत आसानी से बाबा भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं।
जो मंत्रों आप पढ़ने जा रहे हैं इसे नियम के साथ पढ़े लगातार आप इसे 41 दिन भोलेनाथ के सम्मुख होकर बैठ के इस मंत्रों का 501 बार उच्चारण करके जाप करें । उसके बाद दूध से अभिषेक करें ।
भोलेनाथ के शाबर मंत्र।
👇
आद अंत धरती, आद अंत परमात्मा
दोनो वीच बैठे शिवजी महात्मा, खोल घड़ा दे दडा
देखा शिवजी महाराज तेरे शब्द का तमाशा"
👇
लोग कर्म करते हैं तो उसका फल भी मिलता है। ठीक इसी प्रकार यदि आप भोलेनाथ के भक्त हैं और उन्हें विश्वास करते हैं तो आप कर्म के साथ-साथ धर्म करते जाइए आपके जीवन में आनंद ही आनंद होगी और आपके हर कम सफल होगी। कर्म के फल पाने के लिए सोचने की जरूरत नहीं है अच्छा कर्म के अच्छा ही परिणाम मिलती है ।
आइए जानते हैं भोलेनाथ के इस मंत्रों के जप करने से मनुष्य के लिए कौन सा फायदे होता हैं ?
👇
यह मंत्र पढ़ने के बाद घर में बुरी आत्माएं ,प्रेत आत्माएं कभी भी प्रवेश नहीं कर सकते हैं यही सब प्रेतात्मा बुरे आत्मा घर में आने के कारण घर में आपस में ही कलह हां होती हैं ।
जिनके घर में शाबर मंत्र पढ़ा जाता है उनके घर हमेशा धन प्राप्ति होती है किसी भी प्रकार के दरिद्रता नहीं रहेंगे ।
शाबर मंत्र पढ़ने वाले व्यक्ति घर में कोई भी संकट आने से पहले उन्हें संकेत मिल जाती हैं और वह स्वयं को सावधान कर सकते हैं अपने घर में संकट आने नहीं देंगे ।
शाबर मंत्र पढ़ने वाले व्यक्ति के अंदर एक ऐसा शक्तिशाली ऊर्जा पैदा होती हैं जहां वह हर मनुष्य के भला कर सकते हैं इसलिए इस मंत्रों के स्पष्ट उच्चारण से करना चाहिए ताकि यह मंत्र साथ-साथ सिद्ध हो जाए ।
जिसके घर में शाबर मंत्र पढ़ा जाता है उनके घर में कोई भी शत्रु बुरी नजर नहीं दे पाएंगे, इस मंत्रों के जरिए उसके बुरी नजर कोई भी असर नहीं होने वाले ।
शाबर मंत्र में इतना शक्ति है कि घर के हर सदस्य के कल्याण होगी और उन्हें धन कमाने के लिए नया मार्ग मिलेगी ।
भोलेनाथ की कृपा इतना आसानी से प्राप्त नहीं होता, मगर भक्ति और श्रद्धा के साथ किया जाए तो भोलेनाथ जल्द ही उन्हें कृपा करते हैं इसके लिए अपने मन को भोलेनाथ की चरणों में अर्पित करें ।
भोलेनाथ की कई सारे मंत्रों हैं पर आप यदि यही शाबर मंत्र के लगातार जप करते हैं तो आपके लिए शुभ एवं मंगलमय होगा ।.
मित्रों यह था मेरा छोटा सा जानकारी जहां आपके और आपके परिवार में सुख समृद्धि बढ़ेगी इसे आप भक्ति और श्रद्धा के साथ करते जाइए भाव भोलेनाथ आपको जल्द ही प्रसन्न होकर कृपा करेंगे आपका दिन शुभ हो मंगलमय हो