लव कुश कांड चौथा भाग ।।
लव कुश कांड चौथा भाग जो मित्रों लंबे दिनों से देखने के लिए अपेक्षा कर रहे थे आज उनका इंतजार करना समाप्त हुआ । दोस्तों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । धर्म शास्त्र के अनुसार धार्मिक कथा सुनना और धार्मिक कथा बोलना दोनों ही पुण्य के भागीदार होते हैं । हमारे उद्देश्यों हैं कि आप तक धार्मिक कथाएं पहुंचाना हमारे साथ ऐसे ही जुड़े रहेंगे तो धार्मिक कथाएं देखने को एवं पढ़ने को मिलेगी । और वैसे भी हमारे वेबसाइट में आपके लिए वशीकरण, मंत्र, हेल्थ ,टोटके सभी प्रकार के जानकारी दिया जाता है ।
रामायण कथा के अनुसार लव और कुश जब 12 साल का हो गया तो दोनों भाई अपने माता से कभी यह पूछ नहीं सके कि उनके पिता कौन हैं । सीता मैया के सामने इस बात को कहने की लव कुश को कभी हिम्मत नहीं हुई । क्योंकि लव और कुश हमेशा अपने माता की मुस्कुराहट देखना चाहते थे । लव और कुश अपने पिता के बारे में कभी भी अपने माता के सामने पूछने के लिए आगे नहीं बढ़े । क्योंकि उन्हें पता है कि अगर हम पिता के बारे में पूछेंगे तो माता को दुख लगेंगे जिसके कारण 14 साल तक उन्होंने अपने माता के सामने कभी अपने पिता के बारे में नहीं पूछे । तो दोस्तों ऐसा क्या था सीता मैया का भीतर जो अपने संतान को उनके पिता के बारे में नहीं बता सके, तो चलिए आज लव कुश कांड चौथा भाग में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
लव कुश कांड चौथा भाग ।। Video