रविवार धन प्राप्ति कैसे करें उपाय जानिए हमारे साथ मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । वैसे तो धन प्राप्ति के लिए इंटरनेट पर कई सारे उपाय मिल जाते हैं लेकिन आज मैं आपको जो जानकारी बताने जा रहे हैं शायद आपको कोई नहीं बताने वाले हैं क्योंकि ऐसे उपाय किसी को भी पता नहीं ।
वैसे तो लोग धन के लिए तरसते रहते हैं मेहनत करने पर भी उन्हें पर्याप्त धन प्राप्त नहीं होती है इसका एक ही कारण है जो कारण हमें अधिकांश लोगों को पता नहीं है ।
प्रिय मित्रों धन हमारे जीवन में सबसे मुख्य भूमिका निभाते हैं धन है तो दोस्ती यारी है धन नहीं है तो किसी के रिश्तेदार भी नहीं है इसलिए धन हमें सिर्फ जीने के लिए नहीं बल्कि बहुत कुछ करने के लिए भी चाहिए ।
अधिक धन हमें प्राप्त क्यों नहीं होती है उस कारण को ही आज समाप्त कर देंगे । हम आपको ऐसे उपाय बताएंगे जहां आप खुश हो जाएंगे । धन एक ऐसा चीज है जहां किसी के पास रुक जाते हैं तो किसी के पास रुकती नहीं है । जिनके पास पैसा रुकती नहीं है उसका भी कुछ वजह होती हैं और वह बजह भी हम आपको बताएंगे ।
सबसे पहले मित्रों अपना कर्म पर अनुशासन रखना बहुत जरूरी है । जो व्यक्ति अपने कर्म पर अनुशासन नहीं रख सकता है उनके जीवन में दुख भरी संकट आते हैं । उनके पास कभी ना धन रुकते हैं ना आर्थिक व्यवस्था में सुधार होती हैं । ऐसे इसलिए बताया जा रहा है कि लोग धन तो कमाते हैं पार धन को रख नहीं पाते हैं और यही कारण है कि अपने कर्म पर अनुशासन नहीं रखे हैं । जो व्यक्ति अपने कर्म पर अनुशासन रखें उनके जीवन में संकट कम आता हैं और धन की कमी नहीं होती है ।
अब आप को अनुशासन को समझना चाहिए ।
जो भी आप काम कर रहे हैं उसका एक हिसाब लगना चाहिए । आप कहीं भी मेहनत कर रहे हैं और वहां हमें धन प्राप्त हो रही है तो उसी के अनुसार ही आपको खर्च करना होगा ।
उदाहरण :- महीने में आप 30,000 कमाते हैं तो घर का खर्च निकालकर आपके अकाउंट में उतना ही पैसा निकाले जितने आप पुरे महीना के लिए चल सके । बे फालतू पैसा निकाल कर ना रखें अगर इसकी अनुशासन आप नहीं रखेंगे तो आपके पास कभी भी पैसा नहीं रहेंगे । बदकिस्मती दूर करने के उपाय
रविवार धन प्राप्ति के उपाय
वैसे तो महीना में लोगों के हाथ खर्चा तो अलग अलग तरह का होता हैं :- कोई नशा करके पैसा उड़ाते हैं ,तो कोई लड़की बाजी करके पैसा उड़ाते हैं । इन सब चीजों से आपको सावधानी रहना है । अगर आप इन सब चीजों से साधन नहीं रहेंगे तो आपके पास धन आने पर भी नहीं रुकेंगे । और जो लोगों के साथ धोखा हो जाते हैं जैसे कि नासा,या लड़की बाजी नहीं करने पर भी पैसा डूब जाता हैं इसका भी एक बजह होता है और बजह यह हैं कि उनका कर्म सही नहीं है जिसके कारण पैसा डूब जाता है ।
वैसे तो आप जानते हैं कि हिंदू धर्म में पैसा को लक्ष्मी के रूप में मानते हैं । लेकिन आप कोई भी धर्म के हो आपको भी इसी तरह माता लक्ष्मी के रूप में ही पैसा को माननी चाहिए । क्योंकि इंसान के लिए मुख्य भूमिका निभाते हैं । जीने के लिए हमें धन चाहिए इसलिए आप भगवान मान सकते हैं आपके लिए ही बहुत अच्छे होंगे ।
तो चलिए जानते है रविवार के दिन किस उपाय को करने से हमें भरपूर धन प्राप्त होगी ।
1) रविवार के दिन सुबह सुबह उठकर किसी के मुंह दर्शन मत करें अपने दोनों हाथ को दर्शन करके सीधे भगवान सूर्य देव को इस मंत्र को जाप करके प्रणाम करें । ॐ सूर्य देवाय नमः 🙏 ।
2) रविवार के दिन सुबह सुबह उठकर स्नानादि करके भगवान शनि देव की मंदिर चले जाएं । उसके बाद बिल्कुल नया ₹5 के नोट पूजा के थाली में रख दीजिए पूजा समाप्त होने के बाद वह पैसे अपने पर्स में रखें । अगर आप ऐसे करते हैं तो आपके पास कभी भी धन की कमी नहीं होगी ।
3) कहीं भी अगर दिख जाए भूखे प्यासे बूढ़े बुजुर्ग या छोटे बच्चे उन्हें अपने पैसा से कुछ खिला दीजिए । अगर आप ये 3 उपाय करते हैं तो आने वाले समय में आपके पास धन कमी नहीं होगी । क्योंकि इनकी आशीर्वाद आपको एक वरदान की तरह प्राप्त होगा जहां आप किसी भी कार्य में धन प्राप्त कर सकते हैं।
वैसे तो उपाय बहुत कुछ है लेकिन आप यह तीन उपाय करके देखिए आशा करते हैं कि आप के आने वाले समय में धन की कभी भी कभी नहीं होगी । और स्मरण करके आपने अनुशासन को कभी भी बिगड़ने मत देना अनुशासन को सही से रखें और अपने जीवन को सफल बनाएं । धन्यवाद बदकिस्मती दूर करने के उपाय