किसी को हासिल करने की दुआ हिंदी :
दोस्तों अगर आप किसी को प्रेम से हासिल करना चाहते हैं अपने लाइफ टाइम के लिए तो यह पोस्ट आपके लिए कई दिनों से हमें कमेंट कर रहे थे और काफी दिन से परेशान थे सलमान भाई कोई वजीफा फॉर लव बताइए मोहब्बत पैदा करने का कोई अच्छा अमल बताइए आसान भी हो और हम लोगों को कामयाबी भी मिले । तो दोस्तों बिल्कुल चिंता मत कीजिए आपके लिए बहुत ही अच्छा और प्रभावशाली दुआ लेकर आए हैं जिससे आप किसी को भी 10 दिन के अंदर प्यार में पागल कर सकते हैं और तो और इस प्रभावशाली दुआ से अपना परिवार में भी सुख शांति प्राप्त होंगे ।
दोस्तों हमारे आर्टिकल पढ़ने से पहले बता दूं यह वजीफा सिर्फ नेक और जायज मकसद के लिए है अगर गलत मकसद के लिए इसको इस्तेमाल करना चाहेंगे तो आप लोगों को इसमें कामयाबी नहीं मिलेगी तो जितने लोग भी यहां अपने दिल में गलत मकसद रख कर आए हैं उन लोगों से मैं तहे दिल से गुजारिश करूंगा इस आर्टिकल को ना पढ़िए और यहां से चले जाइए क्योंकि इस वजीफा में आप लोगों को कामयाबी नहीं मिलेगी । तो यह सिर्फ उन लोगों के लिए है जिनका मकसद नेक और जायज है यानी की सच्ची मोहब्बत है, शादी का इरादा रखता है या फिर शादी हो चुकी है शहर और बीवी में मोहब्बत पैदा करना है या फिर कोई भी ऐसा मकसद है जो कि आप लोगों का नेक और जायज है ।
तो बने रहिए हमारे साथ इस पोस्ट में दोस्तों शुरू करते हैं आज की महत्वपूर्ण आर्टिकल । कोई इंसान आपसे रूठ गया है और उसके दिल में आप लोग अपनी मोहब्बत को पैदा करना चाहते हैं आप परेशान हैं आप रह नहीं पा रहे हैं उसके बगैर । तो आप लोगों को क्या करना है आप लोग चाहते हैं कि वह आपके पास वापस आए यानी की जितनी मोहब्बत आप उस इंसान से करते हैं आप भी चाहते हैं कि वह इंसान भी आपसे उतनी ही मोहब्बत करें । आप लोगों का भाई भी हो सकता है, आप लोगों के मां-बाप भी हो सकते हैं हर इंसान को अलग-अलग इंसान से मोहब्बत होती है । तो यहां पर गलत सोच रखने वाले जरा ध्यान से इस पोस्ट को समझ लें आप लोगों को यह वजीफा ईशा की नमाज के बाद करना है आप लोग इस वजीफा को कीजिए ईशा आप लोगों को कोई और वजीफा वजीफा फॉर लव के लिए करने की जरूरत नहीं पड़ेगी । तो आप लोगों को ईशा की नमाज मुकम्मल तरीके से अदा करनी है और ईशा के बाद ही इसे वजीफा को शुरू करना है । शुरू करने से पहले आप लोग अपने दिल में मकसद रखें यानी कि आपका जो इरादा है जी इरादे के लिए आप लोग इसे दुआ को कर रहे हैं वह नियत आप लोगों के दिल में होना चाहिए । उसके बाद तीन बार शुरू में दुरूद ए पाक पड़े , दुरूद ए पाक जो भी आपके यादव आप पढ़ सकते हैं तो सबसे पहले आप लोग तीन मर्तबा शुरू में दुरूद ए पाक पढ़ लीजिए
101 मर्तबा पड़िए उसके बाद आप लोगों को एक आए थे करीमा पढ़ना है कौन सी आयते करीमा ला इलाहा इल्लल्लाह अंता सुभानाका इन्नी कुंटू मिनाज जालिमीन को आप लोग 101 मर्तबा पड़िए । उसके बाद आप लोग सूरह फातिहा यानी के अल्हम्दु शरीफ को 121 मर्तबा पड़ी है यानीके 121 टाइम पड़ी है यह तीन चीज आप लोगों को पढ़नी है उसके बाद आप लोग तीन बार आखिर में दरूदे पाक पड़े वहीं दूरी पाक जो आपने शुरू में पढ़ा था बस इतना ही यह वजीफा करना है । उसके बाद आप लोग अल्लाह तबारक बताना से दुआ मांगे या अल्लाह यह जो मैंने वजीफा किया इसकी बरकत से पाला शख्स के दिल में हमारे लिए मोहब्बत पैदा करना हमें हर मकसद में कामयाबी दे आमीन अल्लाहुम्मा आमीन इस तरीके से आप लोग बताना से दुआ मांगी है अपने नेक और जायज मकसद के लिए इंशाल्लाह आप लोगों का बेड़ा पार हो जाएगा । हम कितने दिन तक इस वजीफा को करें तो हम आपको बताते हैं इस वादी पर की मुद्दत 21 दिन से लगातार आप इस दिन तक इस वटी पर को करना है । जो हमारी मां बहन है वह पीरियड्स के वक्त में गैप कर सकती हैं तो आप पूरी चीज इस पोस्ट में समझ गए बस एक ही बात का ख्याल रखना है कि नेक और जायज मकसद के लिए तो वजीफा को करना है ।