अयोध्या राम का मंदिर कैसे सजाया गया है? देखने से आप भी खुश हो जाएंगे

 


अयोध्या राम का मंदिर



अयोध्या में भगवान राम का मंदिर:

अयोध्या में भगवान राम का मंदिर कैसा है क्या आपके मन में कभी यह प्रश्न नहीं उठा है कि भगवान राम के मंदिर के अंदर कितना सुंदर और दिव्य हैं क्या आप देखने के इच्छुक हैं तो दोस्तों आज हम आपके लिए भगवान राम मंदिर का वह तस्वीर लेकर आए हैंदे खने के बाद आपके मन खुशी से भर उठाएंगे । दोस्तों हम सबको जिसका इंतजार कई सालों से करते आ रहे हैं आज हमारे सपने पूरे हो चुके हैं । दोस्तों अयोध्या राम मंदिर का इतिहास हर किसी को पता है मगर जिन भाइयों को पता नहीं है उन्हें हमारे वेबसाइट में अयोध्या का जो भी इतिहास बताया गया है । दोस्तों हमारे साथ जुड़ने के लिए आप फॉलो कर सकते हैं नए-नए जानकारी हर दिन अपडेट होते रहता है तो अगर आप फॉलो करेंगे तोआपके पास पहले हमारे जानकारी नोटिफिकेशन पहुंचेंगे । 


दोस्तों अयोध्या राम मंदिर का इतिहास क्या है मैं आपको छोटा सा जानकारी देना चाहता हूं । जिस जगह पर भगवान राम का मंदिर बनाया गया है दरअसल उसे जगह पर पहले से हीभगवान राम का मंदिर हुआ कर रहा था मगर एक समय ऐसा स्थिति आया जहां मुगलों नेउसे जगह को कब्जा करके अपना अधिवर्ती बनायामतलब बाबर राजा ने खुद राम मंदिर को तोड़कर अपना मस्जिद उसी जगह पर बनाया थाआज से नहीं यह बात सन 1417 के आसपास है । तो दोस्तों आप समझ गए होंगे अगर 1400 के आसपास इस घटना का अंजाम दिया तो लगभग 500 साल600 साल गुजर गया है यानी हमारे जो पूर्वज है उनके जो इतिहास है आज भी हमारे पास मौजूद है । भारत में जब अंग्रेजों का आगमन हुआ तब मुगलों का साम्राज्य नस होते गया यानी मुगलों का गुंडाराज समाप्त किया । अंग्रेजी के समय में हमारे कई हिंदू भाई ने जहां मस्जिद किया था मुगलों ने उस के लिए विरोध किया था और फिर राम मंदिर स्थापित के लिए कई बार आंदोलन भी किया था मगर उस समय अपना मकसद पूरी नहीं हो पाया क्योंकि उसे समय हिंदू ना तो अपना एकता था और ना ही राम मंदिर से कोई लेना देना था । मगर एक बात तो हकीकत है जब से भारत में सोशल नेटवर्क फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम का प्रवेश हुआ तब से हिंदुओं का एकता का वृद्धि हुआ और जिसके कारण भारत में भाजपा का सरकार बने । दोस्तों छोटा सा उदाहरण - अगर कोई वेक्ति आपका जमीन जबरन हड़प कर ले तो क्या आपको बर्दाश्त होगा नहीं ना बस वही कहानी है अयोध्या का राम मंदिर का । अयोध्या भगवान राम का जन्म स्थान है और इसी जन्म स्थान में मंदिर बनाया गया था और भक्त सदियों से भगवान राम का पूजा किया करते थे । मगर एक दिन ऐसा हुआ इस्लामीक राजाओं ने आक्रमण कर हिंदू राजाओं को पराजित करके मुगलों ने अपना साम्राज्य स्थापित किया और फिर अपना मनमर्जी से हिंदुओं को मुस्लिम बनाया कितने साधु संत को कातिल किया यह तो ऐतिहासिक प्रमाण है । दोस्तों एक कोई मानगढ़ कहानी नहीं बता रहा हूं आप अगर आप पुरानी इतिहास का पन्ना अभी भी खुलेंगे तो आपको यही प्रमाण मिलेंगे जहां बाबर की मस्जिद था वहीं पर भगवान श्री रामचंद्र की ही मंदिर थे । भारत में फिर से जब 2014 में भाजपा सरकार बने तो सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या राम मंदिर की स्थापना के लिए कैसे चल रहा था और उस केसेस मेंहिंदुओं की जीत हुई क्योंकि इसका प्रमाण भी मिल गया था दोस्तों यह था छोटा सा इतिहास अयोध्या राम मंदिर का ।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने