अच्छी नौकरी पाना चाहते हैं, नौकरी छूटने का डर है ? तो 3 उपाय करें

bholanath biswas
0


जल्दी नौकरी पाने के लिए क्या उपाय करें?


जल्दी नौकरी पाने के लिए क्या उपाय करें?


 अच्छी नौकरी नहीं मिलता है तो हम परेशान हो जाते हैं लगा लगाया काम छूटता है तो और भी ज्यादा परेशान हो जाते हैं भाई रोजी-रोटी अगर किसी की चलती चलती छूट जाए यह तो बहुत ही दिक्कत की बात हो जाती है और खासकर की उसमें नौकरी न छूटे नौकरी आप इजीली पा सकें इसके लिए बड़े साधारण से कुछ उपाय होते हैं यानी कॉम्प्लिकेटेड कुछ नहीं होता लेकिन जितने आसान उपाय उतनी ही डेडीकेशन से भी करने पड़ते हैं । जैसे ही हमारे रास्ते थोड़े से आसान होने लगते हैं चीज मिलने लगती है हम उतने ही लाइट हो जाते हैं । तो इसका मतलब रेमेडीज छोड़ देते हैं जब आप दवाई ही बीच में खाना छोड़ देंगे तो ट्रीटमेंट कैसे होगा तो इसका मतलब यह है कि जब आपको संभावनाएं दिख रही कुर्सी मिलने की, नौकरी पाने की, आपकी मनोकामना पूर्ण होने की, आपकी सफलता की तो आपको लाइट नहीं और ज्यादा एक्टिव हो जाना चाहिए । भाई कुर्सी मिली लेकिन संभालना भी तो पड़ेगा और कुर्सी दिख रही है मिलने वाली उसे पाना भी तो जरूरी है कहीं ऐसा ना कि आते आते चीज आपके द्वारा से कहीं और लोग पकड़ ले कहीं । दोस्तों साधारण उपाय लेकिन कीजिएगा जरूर नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत तो है अगर आप नए मेंबर हैं तो हमें फॉलो करें जब भी कोई नया जानकारी अपडेट होंगे तो आपके पास पहले पहुंचेंगे ।



 दोस्तों आप नौकरी कर रहे हैं और इस समयकोई नौकरी पर समस्या आए तो आप उस कैटेगरी में ना आए आपकी नौकरी सुरक्षित रहे लेकिन उपाय से पहले मैं आपको यह जरूर कहना चाहूंगी कि अगर मेरी पोस्ट से आपको कुछ फायदा होता है लाभ होता है या आपको इस उपाय से कुछ भी फायदा नहीं हुआ तो कमेंट अवश्य करें । कुछ नौकरी पाने के उपाय जिससे आपको जल्दी नौकरी मिल जाए और साथ के साथ अगर के नौकरी खतरे में पड़ रही है तो वह खतरे में ना पड़े आपकी नौकरी जो है वह सुरक्षित भी रहे साथ के साथ आपकी जिंदगी में कुछ डेवलपमेंट भी होती है । एक नौकरी छूटने से पहले आपको दूसरी नौकरी जरूर मिल जाए आप खाली ना बैठे । अब सबसे पहले आती है कि हमें क्या चीज होती है बड़ी इंपॉर्टेंट होती है जो जरूर करनी चाहिए पहले होता है जब भी हम किसी चीज को खो रहे हैं तो सामने वाले के ऊपर कुछ इंपैक्ट पड़े नहीं कहीं काम नहीं  मिले नेगेटिव होते जा रहे हैं टेंशन में आते जा रहे हैं यानी अच्छा नहीं सोचते हैं तो वह सारा इंपैक्ट जो होता है हमारे पूरे परिवार के ऊपर पड़ता है । किसी भी नौकरी को अपने जा रहे हैं इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं या कोई फॉर्म फिल्लूप कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले ये नेगेटिव होती है वह पॉजिटिव होनी चाहिए जब नेगेटिविटी उतर जाती है तो वह एनर्जी पॉजिटिव ही होती है । 



NUMBER 1) अब उसका मात्र एक छोटा सा उपाय जहां से अपने शुरुआत करनी है आपको एक नींबू लेना है और यह उपाय या तो अपने शनिवार को करना है या फिर अपने मंगलवार को करना है एक नींबू लेकर के उसे अपने सिर के ऊपर से आठ बार दाहिने हाथ से घूमने हैं उसके बाद नींबू कोचार टुकड़ों में काटकर अपने पास रखना है और फिर उस नींबू के चार टुकड़ों को लेकर के अपने घर से बाहर चले जाए । अगर चौराहा कोई आसपास है तो वहां भी आप यह रेमेडी कर सकते हैं या फिर किसी भी खुले मैदान में जाकर के इस रेमेडी को आप कर सकते हैं । उसके बाद पूर्व की दिशा की तरफ अपने फेस करके खड़े होना है अगर आप मैदान में है खुले मैदान में इस रेमेडी को करते हैं । अगर आप चौराहे पर कर रहे हैं तो किसी भी डायरेक्शन में आप फेस करके खड़े हो सकते हैं और यह नींबू के चार हिस्से अलग-अलग कर लीजिएगा एक-एक हिस्सा एक एक दिशा में ईस्ट वेस्ट नॉर्थ एंड साउथ यानी पूर्व पश्चिम उत्तर और दक्षिण एक-एक जो टुकड़ा है हर दिशा की ओर एक-एक टुकड़ा पर फेंक दीजिएगा और सीधे घर की तरफ आ जाएगा दोबारा वापस मुड़कर के नहीं देखना है । तो इस उपाय को अपने करना है इससे क्या होगा एक आपकी एनर्जी पॉजिटिव होगी आपका और अच्छा होगा आपकी एक भावनाएं अच्छी होने लगेगी, आपकी सोच जो है वह पॉजिटिव होने लगेगी, आपको नेगेटिविटी जो है वह नहीं होगी । यह काम आपको मंगलवार के दिन करना हैतीन हफ्ता तो करें । ऐसी क्रिया करने से पॉजिटिव वे में आपके ऊपर पड़ेगा और वह काम जो है बहुत अच्छे से सफल होगा यह पहला वरदान यह पहले रुकावट जो है जो अपनी दूर करने हैं जिससे आपकी नौकरी के इंतजाम जो है वह बनेंगे ही बनेगी ।



दूसरा उपाय घर का पूजा स्थान में अपने एक तस्वीर रखनी है और यह उपाय सिर्फ अगर करना है मंगलवार के दिन ही करना है यानी मंगलवार का दिन होना चाहिए । हनुमान जी की एक छोटी सी तस्वीर लानी है लेकिन कौन सी तस्वीर लानी है और दिन जो है वह शुक्ल पक्ष का मंगलवार होना चाहिए और यह तस्वीर होना चाहिए जैसे उड़ते हुए हनुमान जी । और वह तस्वीर अपने अपने घर के पूजा स्थान पर जरूर लगानी है देन होना चाहिए मंगलवार का और शुक्ल पक्ष । इससे भी क्या फायदा होगा इससे यह फायदा होगा कि जल्दी आपकी एनर्जी जो है वह पॉजिटिव हमेशा बने रहेंगे आपका डेस्टिनेशन को मजबूत करेंगे यानी आप जिस मिशन की तरफ बाढ़ना चाह रहे हैं आप अचीव कर पाएंगे ।.तो यह उपाय आपको जरूर करना है अगर आपकी नौकरी में दिक्कत आ रही है नौकरी नहीं लग रही है या फिर नौकरी बार-बार छूटने की संभावनाएं हो रही है या फिर आपको लगता है की प्रमोशन से पहले आपको नौकरी छोड़नी पड़ेगी या फिर किसी कारण से निकाल दिया जाता है तो यह उपाय जो होता है यह बेहद पावरफुल साबित होता है ।  ऐसे बच्चों को खासकर के सहयोग मिलता है जो बच्चे बहुत कंफर्टेबल है बट काम नहीं मिलता है । भाई बच्चों को वैसे भी स्ट्रेस नहीं होना चाहिए काम आते हैं बड़े पॉजिटिविटी क्रिएट भी करेंगे लेकिन स्ट्रेस से दूर रहने के लिए अपको भी प्रयास करना है अच्छा सोचना है पॉजिटिव सोचना है । 



अब तीसरी उपाय शनि देव जस्टिस यानी न्याय अगर हम ईमानदारी से मेहनत करते हैं और हमारे साथ न्याय नहीं होता है तो यह बड़ी तकलीफ वाली बात होती है । तो जस्टिस के स्वामी है शनि देव हमेशा ध्यान रखेगा हर शनिवार को अपने सरसों के तेल का चार मुखी दीपक शनि मंदिर में या तो शनि देव की मूर्ति के सामने अपने प्रज्वलित करना है या फिर आपने पीपल के नीचे और वह पीपल का पेड़ जो शनि मंदिर के अंदर हो उसके अंदर के कैंपस में होतो हर शनिवार को अपने सरसों के तेल का दीपक दीपक जरूर प्रज्वलित करना है । तब तक जब तक आपको समस्या का समाधान नहीं मिल जाता और जितना ज्यादा दीपक जलाएंगे उतना ही आपके लिए फायदे होंगे । शनिदेव की पूजा से वैसे भी आपको बहुत फल मिल सकता है जल्दी आपके काम बनते हैं जल्दी आपकी एनर्जी इस पॉजिटिव होती है और जल्दी आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं । असहाय की सेवा करना. शनिवार को कोई बुजुर्ग आपसे मदद मांगे कभी ना नहीं करना और खास करके जरूरत मंद बुजुर्गों की जरुर मदद करना । बेजुबानों के लिए पानी का प्रयोग करना या उनके खाने का इंतजाम करना, पक्षियों को दाना डालना हर शनिवार को पक्षियों को दाना डालना यह सारी चीज जो अगर आप रेगुलर करते रहते हैं तो यकीन मानिए ना आपकी नौकरी छूटेगी नई नौकरी की तलाश में है तो जल्दी लग जाएगी प्रमोशन से पहले झटका नहीं लगेगा प्रमोशन भी होगी । हर चीज में आपको फायदे भी ज्यादा होने लगेगा । तो दोस्तों यह उपाय को आप जरूर करें आपका हर काम मेंसफल निश्चित रूप से होगाकिसी भी बाधा उत्पन्न हो रहे हैंसब दूर होगामनोकामना पूर्ण कर सकते हैंतो यह पोस्ट आपको कैसे लगा हमें जरूर कमेंट करें और हमारे साथ बने रहने के लिए फॉलो अवश्य करें ।


ये कला सीख गया तो किसी का भी मन पढ़ सकते हैं


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply