रविवार को क्या खरीदना चाहिए ?
हिंदू शास्त्र में वार के अनुसार कुछ शुभ और अशुभ मानते हैं और हम जो कुछ भी करने की सोचते हैं अगर हमें जानकारी नहीं है तो निश्चित रूप से कुछ भी हो सकता हैं । जो भी शुभ कार्य करने की सोचते हैं यदि हमें नियमों के अनुसार जानकारी नहीं होता तो शायद हमारे लिए हानि भी हो सकता है । इसलिए आप यदि कोई भी कार्य करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले इन नियमों को जानकारी होना आपके लिए बेहद जरूरी है कौन जानता है किस दिन क्या खरीदने से क्या फल मिलेगी ।
रविवार का दिन भगवान सूर्य देव के दिन माना जाता है और भगवान सूर्य देव सभी को अपने नजर में बनाए रखते हैं । इसलिए उसके नियमों को पालन करते हुए काम करेंगे तो सबसे अच्छा फल प्राप्त होगी ।
अक्सर लोग सबसे ज्यादा रविवार के दिन नॉनवेज खाते हैं, मदिरापान करते हैं । लेकिन जिन भक्तों पर भगवान सूर्य देव की कृपा बने हुए हैं उन्हें इस दिन कदापि मदिरापान , नॉनवेज इन सब आहार नहीं करनी चाहिए ।
रविवार के दिन सरकारी दफ्तर से लेकर कुछ प्राइवेट कंपनी भी छुट्टी देते हैं और इस दिन परिवार के साथ समय देने से भगवान सूर्य देव बहुत प्रसन्न होती हैं घर के सुख समृद्धि और बढ़ती हैं ।
इस दिन मदिरा पीकर जो व्यक्ति हल्ला करते हैं अपने दिमाग की संतुलन खो बैठते हैं उनके आने वाले जीवन में भयानक बीमारी जन्म लेती हैं । घर की सुख छिन जाती हैं दरिद्रता में पड़े रहते हैं । उनके घर से लक्ष्मी चले जाते हैं ,आने वाले समय में उनके जीवन भयानक संकट आते हैं । इसलिए रविवार के दिन कभी भी मदिरापान नहीं करनी चाहिए ।
भगवान सूर्य देव एक ऐसा देवता है कि आप उनके नजर से कभी छुप नहीं सकते हैं । क्योंकि उनका काम ही आप पर नजर रखना इसलिए रविवार के दिन मीट, मछली ,अंडे यह सब कभी भी आहार नहीं करनी चाहिए रविवार के दिन इन सब चीजों से दूर रहना चाहिए । प्रिय मित्रों अगर आपके शनि ग्रह कमजोर हैं तो इन सब भोजन से दूर रहिए आने वाले समय में आपका जीवन सुखमय होगी ।
अक्सर देखा जाता है की लोग रविवार के दिन सबसे ज्यादा पैसा खर्चा करने में लगे रहते हैं । अधिकांश लोगों के इस दिन उटपटांग खर्चा भी हो जाता है बाद में उन्हें बहुत अफसोस भी करना पड़ता है ।
ज्योतिषी के अनुसार जो लोग देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना नहीं करते हैं ,भगवान सूर्य देव की पूजा आराधना नहीं करते हैं जिसके कारण रविवार के दिन उनके हाथ पूरी तरह खाली हो जाता हैं । प्रिय मित्रों जेब खाली तो दिमाग खाली इसलिए कोई भी कार्य करें सावधानी से । रविवार में अगर आपको भी ऐसे परिस्थिति हो रही हैं तो भगवान सूर्य देव की पूजा अर्चना अवश्य करें कोई जबरदस्ती नहीं आपका मान चाहे तो पूजा कर सकते हैं । उम्मीद करते हैं की आने वाले समय में आपके धन की कभी भी कमी नहीं होगी ।
प्रिय मित्रों चलिए जानते हैं रविवार के दिन कौन सा चीज खरीदने से शुभ होगा ।
रविवार का दिन प्रत्यक्ष देवता भगवान सूर्य को समर्पित है. इस दिन सूर्य की साधना करने से नेत्र की रोशनी और आत्मबल बढ़ता है. रविवार के दिन आंखों से जुड़ी चीजें जैसे चश्मा ,हेलमेट आदि खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन लाल रंग की वस्त्र एवं, फर्नीचर, वाहन, आदि समान खरीदना शुभ माना जाता है.