S नाम वाले लोग प्यार में कैसे होते हैं ?
अपनी मंजिल उन लोगों बहुत करीब होती है दोस्तों जिन लोगों की कोशिश लगातार तेज और ईमानदार होती है नमस्कार दोस्तों मैं ज्योतिष आचार्य सचिन आपका अपने वेबसाइट में हार्दिक अभिनंदन करता हूं । टाइटल देखकर तो आप समझ गए होंगे किस टॉपिक पर आज हम आपको बताने वाले हैं आशा करते हैं आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही इंपॉर्टेंट होने वाले हैं । तो आजहम विचार करेंगे एस नाम पर यानी कि जिन व्यक्तियों का नाम एस से शुरू होता है जो भी व्यक्ति है एस नाम वाले अगर आप हैं अगर आप नहीं है तो आपकी फैमिली में कोई है आपका फ्रेंड है कोई रिलेशन में है वाइफ हस्बैंड है तो यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़िएगा । आज का एस नाम वाले व्यक्तियों के बारे में या फिर उनको शेयर कीजिएगा क्योंकि आज हम ऐसी जानकारी में आज आपको देने वाला हूं कि जो आपको चौंका देगी सब कुछ सारी नॉलेज आपको मिल जाएगी कुछ देखने की समझने की आपको जरूरत ही नहीं होगी ।
एस नाम वाले व्यक्ति कमेंट जरुर कीजिएगा चलिए फिर करते हैं शुरुआत । दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बता देता हूं कि एस नाम से जितनी भी एस नाम से व्यक्ति होते हैं एस नाम से राशि निकालकर आती है कुंभ राशि यानी कि एक्यूरेट साइन । अगर आपका नाम एस शुरू होता है तो नाम के आधार पर और यहां पर जो नक्षत्र निकाल कर आता है वह आता है सतबीर नक्षत्र यानी की कुंभ राशि के स्वामी कौन बनते हैं आज हम इस पोस्ट में क्या-क्या विशेष चर्चा करेंगे एस नाम के व्यक्ति का स्वभाव गुण अवगुण । तो सबसे पहले एस नाम से कुंभ राशि और सतबीर नक्षत्र आता है और राहु इनका प्रभाव आपके ऊपर विशेष रहता है । एस नाम वाले व्यक्तियों पर शनि और राहु का अब आप थोड़ा सा इसको समझेगा कुंभ राशि में कोई भी ग्रह नीच का नहीं होता या फिर उच्च का नहीं होता शनिदेव की मूल त्रिकोण राशि अति प्रिय राशि होती है कुंभ राशि ।
1) एस नाम वाले व्यक्ति अपने में ज्यादा रहते हैं क्योंकि शनि देव है शनि देव का थोड़ा सा नेचर जानते होंगे यानी कि अपने में ज्यादा रहते हैं । जो व्यक्ति इनको लगता है कि यह थोड़ा सा एटीट्यूड है इसमें अहंकार है इसमें घमंड है इसमें यह बहुत जल्दी उससे दूर हो जाते हैं । फिर इनको लगता है एस नाम वाले व्यक्तियों को की सामने वाला व्यक्ति थोड़ा सा बटरिंग करता है या थोड़ा सा पॉलिटिक्स कर रहा है किसी के साथ में यह बहुत जल्दी समझ जाते हैं एस नाम वाले व्यक्ति और उनसे दूरियां बना लेते हैं । शनि का प्रभाव है भाई शनि का प्रभाव है तो यह ज्यादा मतलब यह ऐसे लोग पसंद करते हैं जो कि उनके साथ में थोड़ा सा इनको समझे इनके जैसे हूं तारीफ करें उनकी मतलब अगर पांच लोगों के साथ में हो तो आपको ज्यादा समझे ऐसे ही यह लोग पसंद करते हैं ।
2) एक चीज और देखे गए हैं इनके अंदर होते हैं जिद्दी होते हैं जिद्दी स्वभाव होता है इनका थोड़ा ऑडिबल स्वभाव भी देखा गया है जो सच है वह आपको बता रहा हूं आइडियल स्वभाव के भी देखे गए यानी कि एड़ जाना किसी चीज में एड़ जाना । जो जैसा कह दिया वैसा कह दिया जो करना है, वह करना है चाहे वह अपनी फैमिली के साथ में हो लव रिलेशन में हो मैरिज लाइफ में हो तो थोड़ा सा आइडियल स्वभाव । इनका लगता है यानी कि जल्दी से बात को मानते नहीं है और अपनी चीजों में ही । इनके लव रिलेशन में भी अक्सर परेशानियां देखने को मिलती हैं जितनी भी एस नाम वाले व्यक्ति हैं परेशानियां क्यों मिलती है क्योंकि फॉर एग्जांपल कि मुझे मिलना है तो मिलना है, मुझे अगर कहीं जाना है तो जाना है, मुझे अगर ऐसा काम करना है तो करना है तो आपको भी करना पड़ेगा मिलना है । तो इसी दिन मिलना है इस टाइम पर मिलना है तो इस टाइमपर मिलना है बता रहा हूं इस बारे में जिद्दी बहुत करते हैं । तो दोस्तों यह कुछ चीज हैं जो प्रैक्टिकल चीज मैं आपके साथ में एक चीज और देखी गई है समझदार मल्टी टैलेंटेड देखे जाते हैं । समझदार समझते बहुत ज्यादा अपने आपको लेकिन वाकई में देखा जाए ना तो इतनी ज्यादा होते भी नहीं है जीतने की ज्यादा समझते हैं अपने आप को । तो यह मैंने अक्सर भी देखा गया है मतलब पूरी प्रैक्टिकल चीज आपको शेयर कर रहा हूं ।
3) एस वाले व्यक्तियां हर चीज में इंटरेस्ट लेने वाले होते हैं । हर चीज में मतलब की कोई भी काम में यह जो है ना मतलब जल्दी से मना नहीं करते कि कहीं इनका जो है इनके वैल्यू जो है फेल ना हो जाए उनकी पर्सनालिटी में जो है वह कम ना हो जाए तो ऐसा देखा जाता है । और शनि का प्रभाव इसका मतलब की कर्म खराब करने वाले नहीं होते क्योंकि अति प्रिय राशि होती है शनि देव । एस वाले व्यक्तियां कर्म खराब नहीं करना चाहते हैं बिल्कुल भी अगर कोई गलत काम करते हैं काम कुछ भी खराब करते हैं तो उसके बारे में सोचते हैं रिलाइज करते हैं और अपनी गलती मानने के लिए राजी भी हो जाते हैं ।
4) अवगुण भी है की जिद्दी है, आदिल स्वभाव के हैं बहुत ज्यादा और एक चीज और है कि गुस्सा नाक में गुस्सा होता है । इनके अंदर गुस्सा जब आता है ना तो फिर यह नहीं देखते हैं फिर यह अपने सही काम को भी बिगाड़ देते हैं यह भी मैं आपको बता दूं यह अपने सही काम को भी अक्सर बिगाड़ देते हैं । आप इसको कहीं ना कहीं देख रहे होंगे जो भी आपकी मित्र होंगे जो आपके रिलेशन में होंगे आप समझ रहे होंगे इसको एक रियलिटी तो ऐसा भी अच्छा देखा गया है ।
5) अब हम आपको यह बताता हूं कि एस नाम वाले व्यक्तियों का भाग्य उदय यानी की किस्मत कब चमकता है यह मैं आपको एग्जैक्ट बता देता हूं दोस्तों एस नाम के स्वामी बनते हैं शनिदेव और कुंभ राशि । तो इनका भाग्य उदय कब होता है शनि का अंतराल शुरू होता है 32- 34 साल के बाद । अगर आप मन कर चलो 24- 25 साल के 26- 27 साल के हैं तो धीरे-धीरे आपका प्रक्रिया स्टार्ट होता है । मतलब आप एफर्ट्स लगाते रहते हैं लेकिन आपको सफलता नहीं मिलती। सफलता जो आपको मिलती है वह 32 साल में पहुंचकर 30 साल के बाद धीरे-धीरे और 32 क्रॉस करके आपको काफी अच्छा गेम मिलता है । जैसे कि एग्जांपल अगर आप मतलब 30 साल से 32 साल के ऊपर है तो आपने देखा होगा कि 30 साल में पहुंचकर कुछ परिवर्तन होना करियर की बात कर रहा हूं विशेष करियर में परिवर्तन होना । फाइनेंशियल थोड़ा सा ग्रोथ मिलना यह आपको देखा गया होगा 30 साल से लेकर 38 साल के बीच में अच्छे से अच्छे से एस नाम वाले व्यक्तियों का कुछ बेटरमेंट होने लग जाता है । हमारे यह पोस्ट आपको कैसे लगा कमेंट करके जरूर बताइए ।