मित्रों वशीकरण एक ऐसा विषय है जिसके बारे में मैंने पहले भी बहुत सारे उपाय बता रखे हैं । और मैं हर बार इस विषय पर या इस तरीके के किसी भी विषय पर बताने से पहले यह जरूर बताना चाहते हैं कि इन चीजों को यूं ही प्रयोग में नहीं लेना चाहिए किसी को परेशान करने के लिए या किसी के ऊपर दबाव बनाने के लिए जहां जेनुइन मामला हो बहुत ईमानदारी से जरूरत हो वहां पर प्रयोग में आपको लेना चाहिए अन्यथा इसके बहुत भयंकर परिणाम आपको अपने जीवन में मिल सकते हैं दूसरे का तो कोई नुकसान नहीं होगा अगर आप किसी को ऐसे ही परेशान करने के लिए या किसी को वन साइडेड लव है एक तरफा love है ओर आप उसको परेशान करना चाहते हैं उसका परिवार तोड़ना चाहते तो इन चीजों को ध्यान में रख कर के ही यह सारे मंत्र और प्रयोग करने चाहिए आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि लॉन्ग से किस प्रकार बहुत ही तीव्र वशीकरण किया जा सकता है बहुत ही शक्तिशाली वशीकरण किया जा सकता है तीन लोंग के टोटके जो है अगर आप ईमानदारी से निष्ठा से अगर सच है आप अपनी जगह पर तो अगर आप प्रयोग में करेंगे तो किसी भी व्यक्ति को बहुत आसानी से गुलाम बनाया जा सकता है।
वशीकरण करने से कोई भी व्यक्ति आपका गुलाम बन जाएगा सही वशीकरण मंत्र एवं चीजों से आप सामने वाले के दिमाग पर काबू प्राप्त कर सकते हैं और सभी चीजें करा सकते हैं जो आप चाहते हैं आज मैं आप को वशीकरण के कुछ खास और बहुत सरल प्रयोग बताने जा रहा हूं किसी भी पुरुष या स्त्री को वश में करने का यह सबसे बेहतरीन तरीका है यह उपाय सरल होने के साथ-साथ काफी कारगर देते हैं । टोने टोटके की दुनिया में लॉन्ग को एक जादुई शक्ति का आधार माना गया है ।
जादुई शक्ति माना जाता है वशीकरण के लिए लॉन्ग का इस्तेमाल करने से पहले इसे सिद्ध करना पड़ता है । इसके लिए तीन लौगं, एक रुई की बत्ती ,एक कटोरी, देसी घी ,एक माचिस एक गिलास पानी, और एक डिब्बी सिंदूर की आवश्यकता पड़ती है । वशीकरण के लिए शुक्रवार का दिन सबसे अच्छा होता है । लौंग को शुद्ध करने के लिए भोर में 3:00 बजे उठना होगा । नहा धो कर के साफ कपड़े पहनकर के शुद्ध होना होगा । भोर 4:30 बजे पूजा के स्थान पर बैठ जाएं और जो भी मैंने सामग्री बताइए उसका सही तरीके से इस्तेमाल समझने और फिर करें तीन लौंग को सिंदूर की डिब्बी में रख दें । अब रुई की बत्ती को भी आग लगा कर के आप जला दीजिए । लॉन्ग निकाल कर के एक गिलास पानी में लॉन्ग को डालिए ज्यादा शक्तिशाली बनाने के लिए नमो नमः या रुद्र या मोहिनी कर इस मंत्र का जाप करके उन्हें याद करना होगा और उसमें जिस व्यक्ति को आप को वशीकरण करना है आप उसका नाम लगा दीजिए ।
इस मंत्र को फिर से ॐ तत् भरवाए नमो नमः या रुद्र या मोहिनी जाप करके जिस पर आप को वशीकरण करना उसका नाम लेकर इन शब्दों का प्रयोग करें नमो स्वाहा इस मंत्र का 11 सौ बार आपको जाप करना चाहिए । वशीकरण करने के लिए 3 शुक्रवार लग जाते हैं किसी भी व्यक्ति को अपने वश में करने के लिए । पहले शुक्रवार को लॉन्ग को सिद्ध करना है दूसरे शुक्रवार को सिद्ध क्या हुआ लांग में दोबारा 11 बार वशीकरण का मंत्र आपको पढ़ना है जो मंत्र मैंने आपको बताया । और तीसरे शुक्रवार को आपको यह लोंग अब प्रयोग के लिए इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाती है । तो तीसरे शुक्रवार आपको इस्लाम को प्रयोग में लेना चाहिए । जिस व्यक्ति पर आपको यह वशीकरण विधि अपनानी हो उस व्यक्ति के आस पास रख दें जहां वह ज्यादा आता जाता रहता है । लॉन्ग को पीसकर के उस व्यक्ति के खाने में मिलाकर उसको खाने को भी दे सकते हैं ऐसा करते ही वह आपकी सारी बातें मानने लगेगा ।
यह उपाय उन लोगों के लिए उन परिवारों के लिए ज्यादा जरूरी होते हैं जिनका परिवार टूट रहा हो बिखर रहा हो पति जो वह किसी दूसरी महिला के संपर्क में आकर के परिवार को , बच्चों को छोड़ रहा हो । अन्याय की स्थिति जहां पर हो इनको वहीं पर प्रयोग करना चाहिए । सिर्फ मन बहलाने के लिए मनोरंजन के लिए या गर्लफ्रेंड को पाने के लिए उपायों को करना कभी ईश्वर आपको ऐसी चीजों के लिए साथ नहीं देंगे । उपाय काम नहीं करेगा तो आप कहेंगे कि उपाय में दम नहीं था । यह आपकी निष्ठा और ईमानदारी आपके भाव ईश्वर से बेहतर कोई नहीं जानता । क्योंकि आपके अंदर एक ईश्वर बैठा है कहा जाता है कि आत्मा में ही परमात्मा है ।
तो आपके अंदर बैठा हुआ ईश्वर जानता है कि कितनी इमानदारी आपके लिए जरूरी है । इस प्रयोग को करने में तो जितनी निष्ठा से इस उपाय को करेंगे उतना अच्छा होगा । जहां जरूरत हो बिल्कुल करना चाहिए उसमें पीछे नहीं हटना चाहिए . आशा करता हूं कि यह उपाय और टोटके पसंद आए होंगे आप सभी से आग्रह है कि हमारे साथ जुड़ने के लिए लाल बटन दबा के सब्सक्राइबर कर ले । अरे पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ।