कोलकाता की काली माता की फोटो
काली माता का इस मूर्ति को देखते ही आपका मनोकामना पूरी जरूर होंगे क्योंकि मां जगत जननी सभी भक्तों का मन की बात जानते हैं आशा करते हैं कि आपका भी मनोकामना पूरी होगी । दोस्तों काली माता की मूर्ति को देखते ही कुछ लोग सवाल करते हैं लेकिन आज हम उन्हें बताना चाहते हैं कि काली माता का इस मूर्ति का पीछे कुछ ऐसे रहस्य छुपा हुआ है जहां आम इंसान को बिल्कुल जानकारी नहीं है । जब दुष्ट रक्तबीज असुर ने तीनों लोगों को अपने अधीन बनाया था तो कोई भी देवी देवता उसे परास्त नहीं कर सका तब काली माता ने दुष्ट रक्तबीज उसूर को वध किया था । यदि रक्तबीज असुर को वध नहीं करते तो स्वर्ग के सभी देवी देवता उसके अधीन में रहता । खूंखार असुर को वध करने के लिए माता जगत जननी काली का रूप धारण किया था जबकि इसी रूप में ही उसे वध करने में सक्षम है । धर्म शास्त्र के अनुसार कहां जाता है यदि कोई भक्त काली माता का पूजा आराधना करते हैं तो उनके जीवन में कोई भी शत्रु नहीं रहता है और तो और उनके जीवन में बड़े से बड़े संकट भी दूर हो जाता है ।
तो चलिए देखते हैं माता की इस मूर्ति में क्या ऐसे चमत्कार हैं जहां देखते ही मनोकामना पूरी हो जाती है ।