कामाख्या मंदिर का रहस्यमई बातें जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए मित्रों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है ।
कामाख्या मंदिर एक ऐसा सुंदरता और भव्य हैं जहां भारत के राज्य गुवाहाटी में स्थित है । यहां प्रतिदिन भक्तों की कमी नहीं होता है दुनिया के बहुत ऐसे लोग इस मंदिर का चमत्कारी के कारण दर्शन करना चाहते हैं । इस मंदिर का रहस्य सुनने के बाद शायद आप भी अपने आप को रोक नहीं पाएंगे । तो दोस्तों इस मंदिर में वह शक्ति हैं माता की जहां हर व्यक्ति के अंदर भक्ति जागृत करते हैं । और कहा जाता है कि इस मंदिर को जब तक मनुष्य दर्शन नहीं करते हैं तब तक उनके जीवन अधूरा रह जाते हैं ।
जहां कामाख्या मंदिर स्थित है सुंदरता एवं आकर्षित भरे पड़े हैं । इस क्षेत्र में एक बार जाने के बाद मन को इतना प्रभावित करते हैं कि लोगों के मन पूरी तरह भक्ति में बदल जाते हैं । उस जगह मैं इतनी आकर्षित है कि एक बार जाने के बाद आपको बार-बार जाने की इच्छा करेगी ।
दोस्तों इस मंदिर में ऐसे रहस्यमई बातें हैं जो जानने के बाद आपको हैरान कर देने वाले हैं ।
इस मंदिर में के भीतर कहीं आपको देवी देवताओं की मूर्ति पूजा होते हुए देखने को नहीं मिलेगी । मंदिर में सिर्फ एक शिला देखने को मिलेगी जहां जेनयू की आकृति में स्थित है सभी भक्तों उसी की पूजा किया करते हैं । कहा जाता है कि यह देवी सती माता की 51 धर्मस्थल में से एक है ।
यहां के भक्त कहते हैं कि जो भी इस मंदिर में पूजा करने आते हैं कुछ दिनों में उनकी मनोकामना पूरी हो जाते हैं । और बड़े से बड़े दुविधा एवं बीमारी भी ठीक हो जाता हैं , कहा जाता है कि माता ने अपने भक्तों की सारे कष्ट हर लेते हैं ।
यहां तांत्रिक लोगों का कमी नहीं सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं मां काली की दिव्या ज्ञान जिसे प्राप्त कर लोगों की भला करते हैं । इसलिए यहां कामाख्या माता की तपस्या करते हैं और मन इच्छा कृपा प्राप्त करते हैं । यहां सबसे ज्यादा महिला के दर्शन पाओगे क्योंकि इस मंदिर में जेनयू की पूजा करते हैं जिसके कारण यहां सबसे ज्यादा महिला ही रहती हैं ।
कामाख्या मंदिर महीना में 3 दिन बंद रखा जाता है । लोग कहते हैं कि इस दिन में माता की मासिक धर्म चालू रहते हैं जिसके कारण यह मंदिर 3 दिन तक बंद रखा जाता है । मासिक धर्म कब से चालू होता है कैसे समझ में आता है । कहा जाता है कि मंदिर के सामने एक नदी है और वह नदी के पानी धीरे-धीरे लाल रंग के हो जाते हैं और पानी के कलर 3 दिन तक रहते हैं ।
कामाख्या का मंदिर में वह चमत्कार है कि कोई भी व्यक्ति खाली हाथ लौट कर नहीं आते हैं | अगर आपके मन में है कुछ भी पाने का तो मंदिर के दर्शन करने से पूर्ण हो जाती हैं ।
और अधिक रहस्य जानने के लिए इस वीडियो को अवश्य देखें ।
कामाख्या मंदिर कब जाना चाहिए ?