नमस्कार दोस्तों आपका एक बार फिर से स्वागत है हमारे वेबसाइट में आज मैं आपको बताने वाली हूं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपकी राशि के अनुसार धन प्राप्ति के मंत्र के बारे में तो दोस्तों इस आर्टिकल कोअंत तक जरूर पढ़िएआशा करते हैं आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा आज के युग में धन यानी कि पैसा एक मौलिक आवश्यकता बन चुका है दोस्तों एक कहावत है बाब बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया । आपने कभी कल्पना की है कि अगर आपकी जेब में पैसा ना हो आपका बैंक बैलेंस खत्म हो गया हो तब आपका क्या होगा यह बात सोचने से ही हमें डर लगता है इसी डर के कारण कई लोग धन प्राप्ति के लिए जादू टोटके टोने करते हैं । दोस्तों आपको पता है हमारे धर्म शास्त्रों में भी धन प्राप्ति के लिए उपाय हैं तो चलिए विस्तार सेहम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम में बताएंगे ।
हर व्यक्ति की एक चंद्र राशि होती है और चंद्र राशि का स्वामी ग्रह होता है हर ग्रह का एक इष्ट देव होता है अगर हम अपने इष्ट देव को प्रसन्न कर लेते हैं तो हमारा व्यापार और हमारे विपत्ति से जुड़ी हुई सारी समस्याएं खत्म हो जाती हैं । आईए जानते हैं आपकी राशि के इष्ट देव कौन है और उनको प्रसन्न करने वाले किस मंत्र को जाप करें ताकि जीवन में आ रही धन से संबंधित समस्याएं खत्म हो सके ।
सबसे पहले बात करते हैं मेष राशि की मेष राशि का स्वामी होता है मंगल । जीवन में आ रही सभी तरह की समस्याओं के समाधान के लिए हनुमान जी की आराधना करें सभी समस्याओं का समाधान होगा । मंत्र है ओम हनुमते नमः इसका जाप आपको रोज करना है इससे आपको फायदा होगा ।
अब बात करते हैं वृषभ राशि की वृषभ राशि का स्वामी है शुक्र । वृषभ राशि के जातकों को धन संबंधित सभी समस्याओं के लिए मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए । मंत्र है ओम दुर्गा देवी नमः इसके जाप से सभी धन से संबंधित समस्याएं खत्म हो जाएगी ।
इसके बाद है दोस्तों मिथुन राशि जिसका स्वामी ग्रह है बुध । मिथुन राशि के जातकों को भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए सिद्धि प्राप्त होगी । मंत्र है ओम गन गणपतए नमः इस मंत्र के जाप से नौकरी और बिजनेस में आ रही परेशानियां खत्म होगी ।
अगले दोस्तों कर्क राशि कर्क राशि का स्वामी ग्रह है चंद्रमा । चंद्रमा पर भगवान शिव का राज है इसलिए कर्क राशि के जातकों को धन संबंधित लाभ के लिए भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए । मंत्र है ओम नमः शिवाय इस मंत्र का जाप रोज करें ।
इसके बाद है सिंह राशि सिंह राशि का स्वामी है सूर्य । सिंह राशि के जातकों को भगवान सूर्य की पूजा करनी चाहिए और रोज जल चढ़ाना चाहिए इससे उन्हें ऊर्जा प्राप्त होगी और धन संबंधित समस्याएं दूर होगी मंत्र है ओम सूर्याय नमः ।
आगे बात करते हैं कन्या राशि की कन्या राशि का स्वामी होता है बुध ग्रह । इस राशि के जातकों को भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए धन संबंधित समस्याएं दूर हो जाएगी । मंत्र है ओम गन गणपतए नमः इसका जाप रोज सुबह और शाम करें इसके बाद है ।
दोस्तों तुला राशि तुला राशि का स्वामी ग्रह है शुक्र। तुला राशि के जातकों को देवी लक्ष्मी की पूजा लाभदायक होती है देवी लक्ष्मी जी वैसे तो धन की देवी है । अगर तुला राशि के जातक देवी लक्ष्मी को प्रसन्न कर लें तो धन संबंधित समस्याएं दूर हो जाएगी । मंत्र है ओम महालक्ष्मी नमः इस मंत्र का जाप करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है ।
दोस्तों इसके बाद आती है वृश्चिक राशि वृश्चिक राशि का स्वामी ग्रह है मंगल । वृश्चिक राशि वालों के लिए हनुमान जी की पूजा शुभ होती है मंत्र है ओम हं हनुमते नमः इस मंत्र के जब से शारीरिक पीड़ा और धन संबंधित समस्याओं का समाधान होगा ।
अगली राशि है धनु राशि धनु राशि का स्वामी है बृहस्पति । धनु राशि वालों के लिए भगवान विष्णु की पूजा शुभ होती है मंत्र है ओम श्री वैश्णवी नमः इस मंत्र को रोज जाप करने से व्यवसाय में लाभ होता है ।
अगली है मकर राशि मकर राशि का स्वामी है शनि । इसलिए शनि की पूजा या हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं मंत्र है ओम शन शनैश्चराय नमः इस मंत्र के जाप से सभी बधाई दूर होती हैं और सुख शांति मिलती है ।
इसके बाद है दोस्तों कुंभ राशि कुंभ राशि का स्वामी है शनि के गुरु भगवान शंकर माने जाते हैं इस राशि वालों को शनि के साथ-साथ भगवान शंकर की पूजा करनी चाहिए चाहिए । मंत्र है ओम महामृत्युंजय नमः इस मंत्र का जाप रोज सुबह शाम 108 बार करें सभी प्रकार के दुख दूर हो जाएंगे ।