शनिवार के दिन धन प्राप्ति के लिए 7 उपाय, कुछ ही दिनों में किस्मत बदल देगा

bholanath biswas
0

शनिवार के दिन धन प्राप्ति


शनिवार के दिन धन प्राप्ति : 


 धन प्राप्ति के लिए शनि मंत्र क्या है मंत्र का कैसे करें प्रयोग आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम में आपको विस्तार से बताएंगे नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । शनि देव को निर्णायक ग्रह कहा जाता है और शनि देव कभी किसी के साथ अन्याय नहीं होने देता शनि देव हमारे कर्मों के अनुसार हमें फल देते हैं और हमारे कुकर्मों के अनुसार हमें दंडित भी करते हैं इसलिए शनिदेव को निर्णायक ग्रह कहा जाता है । बहुत से लोग शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए पूजा पाठ यहां तक की उपवास व्रत भी रखते हैं शनिदेव अगर एक बार आपसे प्रसन्न हो जाए तो आपको इतना धन देते हैं जिससे आप कल्पना नहीं कर सकते शनिदेव को लोग ज्यादा से ज्यादा प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं क्योंकि एक बार शनि देव आप से नाराज हो जाए तो राजा व्यक्ति को भी भिखारी बनाने में देरी नहीं लगाते और प्रसन्न हो जाए तो गरीब व्यक्ति को भी राजा बना देते हैं । तो अगर आप भी शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो पोस्ट में कंटिन्यू बने रहे को अपने फायदे के लिए हमारी यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें अगर आप भी शनि भक्त हैं तो कमेंट बॉक्स में जय शनि देव लिखना । 



तो दोस्तों चलिए अब आगे शुरू करते हैं शनिदेव को प्रसन्न करने से पहले जानते हैं कि शनिवार के दिन ऐसी कौन से कार्य जिसे करने से बचना चाहिए जिसे शनिदेव नाराज होते हैं । 


नंबर 1-  शनिवार के दिन लाल वस्तु लाल कपड़े खरीद करके घर में नहीं लाना चाहिए । क्योंकि शनि और मंगल एक दूसरे का शत्रु है शनि देव को प्रभावित करने वाले रंग काला कलर होता है और मंगल को प्रभावित करने वाले जो कलर होता है वह लाल कलर है । इसलिए शनिवार के दिन लाल कलर की वस्तु या कपड़े खरीद करके घर में नहीं लाना चाहिए । 


नंबर 2 - शनि उपवास रहने वाले को शरीर पर तेल नहीं लगना चाहिए इसे शनिदेव नाराज होते हैं । शनिवार के दिन चाकू हथियार झाड़ू यह भी खरीद करके नहीं लाना चाहिए इससे घर में निर्धनता आती है ।


नंबर 3 -  आईए जानते हैं शनिदेव को प्रसन्न करने वाला सरल आसान उपायके दिन काले कुत्ते को गुड़, चना खिलाना चाहिए इसे शनिदेव प्रसन्न होते हैं और सदा सभी प्रकार के मनोरथ को पूर्ण करते हैं । कली चींटी को शक्कर, काले तिल का लड्डू खिलाने से अचानक धन की प्राप्ति होती है ।


नंबर 4 -  शनिवार के दिन अगर कोई भी व्यक्ति को शक्कर या काले तिल का लड्डू खिलाते हैं तो वह ज्यादा से ज्यादा धनवान बन जाते हैं । काले कपड़े में लपेटकर पीपल पर नारियल बंधने से इच्छा की पूर्ति होती है ।


नंबर 5 -  अगर पांच शनिवार तक लगातार उपाय किया जाए तो कोई भी इच्छा क्यों ना हो वह इच्छा पूर्ण हो जाती है ऐसा माना जाता है कि लोहे का बना अंगूठी या छल्ला शनिवार के दिन पहनने से शनि दोषा से मुक्ति मिलती है और सदा शनिदेव हमेशा रक्षा करता है उसे धन वैभव प्रदान करती हैं । 


नंबर 6 - यहां तक सभी को कहा जाता है कि शनिवार के दिन अगर शनिदेव के बीच मंत्र का जाप किया जाए तो सदा शनि देव सभी कष्ट एवं भयंकर बीमारी से उबरते हैं भक्तों को सभी प्रकार के धन वैभव प्रदान करते हैं । शनि देव के बीच मंत्र कुछ इस प्रकार से हैं ओम सम शनिचराय नमः ।


नंबर 7  मित्रों अगर शनिवार के दिन गरीबों में वस्त्र दान किया जाए तो शनि देव सदा के सभी प्रकार के मनोरथ को पूर्ण करते हैं और उसे जल्द से जल्द धनवान बना देते हैं  इसमें किसी भी प्रकार का संदेह नहीं है । शनिवार के दिन किए जाने वाले उपाय आप अवश्य करेंगे और अपने भाग्य उदय जरूर करेंगे । दोस्तों हमारे साथ जुड़ने के लिए फॉलो अवश्य करें ।।


कालसर्प दोष से बचने के ऐसे करें उपाय नहीं तो बहुत पछताओगे
मंत्र विद्या का प्रयोग करने से पहले अपना शरीर रक्षा कैसे करें


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply