लडकी कैसे पटाना चाहिए ? अद्भुत तरीके,लड़की हमेशा फिदा रहेंगे

bholanath biswas
0


लडकी कैसे पटाना चाहिए


लड़की को कैसे पटाए जानिए हमारे साथ । मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपको स्वागतम 🙏 



मित्रों जिंदगी में चलने के लिए यह तीन चीज तो होना बहुत ही आवश्यक है । जीने के लिए भोजन ,पहनने के लिए कपड़े, एवं प्रेम से जिंदगी जीने के लिए एक लड़की । और यह ख्याल आती है जब हमारे उम्र 15 या 16 साल की हो जाती है और एक ख्याल होना भी स्वाभाविक है क्योंकि प्यार नहीं है तो जिंदगी नहीं है तो मित्रो चलिए काम के टॉपिक पर बात करते हैं ।


आज का दिन में चेहरे कैसे भी हो स्मार्ट होना बहुत जरूरी है चाहे लड़के हो या लड़की ।  अगर आपके भीतर स्मार्ट है तो कोई भी लड़की इंप्रेस हो जाएगी । दुनिया में बहुत ऐसे लड़के हैं जो चेहरे तो बहुत अच्छे हैं मगर उनके स्टाइल एवं स्मार्ट है ही नहीं है एकदम बुड़बक जैसे रहते हैं । तो ऐसे लड़के से कोई भी लड़की इंप्रेस नहीं होती हैं । क्योंकि दुनिया अभी बहुत आगे निकल चुकी हैं । बुद्धि तेज होना है, एवं बातें करना भी तेज होना है । अगर आपके अंदर में यह सब मौजूद नहीं है तो कोई भी लड़की आपसे इंप्रेस नहीं होगी । 


दुनिया में ऐसे बहुत से लड़के हैं कि उन्हें लड़की पटाने की जरूरत नहीं पड़ता । लड़की ऐसे लड़के को पटाते हैं जैसे उनके अंदर में स्मार्ट हो बातें करना अच्छा जानते हो । 

कुछ लड़कियां ऐसे होती हैं कि लड़के कैसे भी हो अगर उनके पास धन है तो तुरंत पट जाती हैं । क्योंकि उन्हें धन की लालच है, इंजॉय की नशा है उनके प्यार में दिलचस्पी नहीं है ऐसे लड़की से सावधान रहना चाहिए ।

सबसे पहले यह बात ध्यान में जरूर रखिए । अपना चेहरे कैसे हैं , अपने हसीयत कैसे हैं वह सबसे पहला महत्व रखते हैं । आप अपने चेहरे के हिसाब से अपने हैसियत के हिसाब से किसी को पटाने की कोशिश करें । ऐसा ना हो कि मेरे बंदर जैसे चेहरे हैं और किसी खूबसूरत लड़की को पटाने जा रहे हैं तो ऐसे में कभी मुमकिन नहीं होगी । क्योंकि आज के दिन अपने हिसाब से कोई भी प्रेम करना चाहते हैं इसिलए अपने अंदर एटीट्यूट देखना बहुत जरूरी है । अगर आप अपने विचार इस प्रकार रखते हैं तो आपके हिसाब से कोई भी लड़की पट सकते हैं । लेकिन अपने चेहरे अपने हुनर और अपने हैसियत को जरूर देखना चाहिए । 


चलिए यदि आप किसी को पसंद किए हैं अपने प्रेम के जाल में फंसना चाहते हैं तो बस कुछ दिन उनके लिए आपको टाइम देना है । सर्वप्रथम उस लड़की का सामने कभी भी उसी आवाजों से बात नहीं करना चाहिए । जिस लड़के को आप पटना चाहते हैं उनके सामने एक छोटा बच्चा सब बातें करना चाहिए । वे क्या बातें पसंद करते हैं, क्या खाने में पसंद करते हैं , कहां जाने में पसंद करते हैं , क्या चीज कार्य करना पसंद करते हैं यह सभी आप को फोलो रखना चाहिए । उनके साथ कभी भी प्यार से बातें करने की कोशिश करें । जल्दबाजी करके अपने प्यार को इजहार नहीं करना चाहिए । समय-समय पर आंखों में आंख मिलाने की कोशिश करें । बार-बार उनके दिल की बात समझने की कोशिश करें । उनके सामने गरीबों को हेल्प करने की कोशिश करें । उनके सामने अगर कोई मुसीबत में है तो उन्हें सहायता करें । जब आपके साथ धीरे-धीरे बातें करने लगेंगे तो उनको खुशी देने के लिए ज्यादा से ज्यादा टाइम दीजिए । लड़की कैसे भी हो आपके साथ जरुर पटेगी इसमें कोई संदेह वाली बात नहीं बस अपने अंदर स्मार्ट बनाए रखना ।


इस बात को भी ध्यान में रखें :- जब कोई लड़की किसी से पटते हैं तो उनके साथ हमेशा रहने के लिए सोच रखते हैं । इसलिए जब आपके साथ पट जाए तो उनको ज्यादा से ज्यादा टाइम अवश्य दीजिए नहीं तो ब्रेकअप हो सकता है।

किसी को पटाने के लिए 10 दिन भी लग सकता है और साल भर भी लग सकता है इसके लिए आपको अपेक्षा करना बहुत जरूरी है । जब लड़की आपके बातों पर विश्वास करने लग जाए तो एक दिन अपने प्यार को इजहार कर ही देना है ।


मित्रों इस बात को भी ध्यान में रखें :- अगर आप किसी लड़की को यूज़ करना चाहते हैं तो इस तरह पटाने की सोचिए मत । क्योंकि जिस तरह आप किसी के विश्वास को तोड़ना चाहते हैं कल आपके साथ भी ऐसे घटना होने वाले हैं । इसलिए किसी के साथ नाजायज फायदा नहीं उठाना चाहिए  किसी को पटा के यूज़ नहीं करना चाहिए । अगर आप उनके साथ जिंदगी बसाने चाहते हैं तो ही आप कर सकते हैं अन्यथा इस प्रकार किसी लड़की को पटा के धोखा देना बहुत अन्याय है ।

तो मित्रो हमारे इस जानकारी से आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए ताकि इससे भी अच्छे जानकारी देने की कोशिश करेंगे


बुद्धि तेज करने का उपाय

सरस्वती बुद्धि मंत्र

पढ़ाई में याद करने का मंत्र

दिमाग तेज करने के घरेलू उपाय

स्मरण शक्ति तेज करने का मंत्र

पढ़ाई में दिमाग तेज करने का तरीका

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply