दुकान में ग्राहक आने की सिर्फ 1 दुआ मांगे, हमेशा ग्राहक आते रहेंगे

दुकान में ग्राहक आने की सबसे प्रभावशाली दुआ कैसे करें प्रयोग ?



totke upay



दुकान में ग्राहक आने की दुआ :- यदि आपके दुकान में ग्राहक नहीं आ रही हैं तो बिल्कुल चिंता मत कीजिए जब आप हमारे वेबसाइट में आ ही गए हैं तो इसका हाल जरूर बताएंगे दोस्तों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । दुकान में ग्राहक आएंगे तभी व्यापार में प्रॉफिट होगा दुकान में ग्राहक नहीं है तो व्यापार कैसे चलेगा इसी चिंता में डूबे रहना स्वाभाविक है दुकान में अगर व्यापार सही चलते हैं तो लोगों का रोजी-रोटी मैं कोई बुरे प्रभाव नहीं पड़ता है । दोस्तों ऐसे सिर्फ आपके साथ नहीं वर्तमान आज के दौर में अधिकांश दुकान में ग्राहक आ नहीं रहे हैं इसका भी कुछ कारण आप को समझना चाहिए । वर्तमान आज के दौर में बेरोजगार इतना बढ़ गया है कि लोगों के हाथ में धन नहीं है जिसके कारण सभी बाजार मंदा चल रहा है । लेकिन इस मंदा बाजार में भी कुछ दुकान में हमेशा ग्राहक भरे रहते हैं ,आप जहां भी दुकान किए हैं उस क्षेत्र में लोगों का डिमांड क्या है यह तो आपको भली-भांति ज्ञात होंगे । लेकिन फिर भी यदि आप के दुकान में ग्राहक नहीं आ रहे हैं तो इसका मूल कारण कुछ और हो सकता है । 



इस कलयुग का प्रभाव बहुत ही खतरनाक प्रभाव हैं, नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव अगर किसी व्यक्ति या किसी दुकान पर प्रभाव पड़ता है तो इस पर विश्वास करवाना या करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है । आपको बता देना चाहते हैं कि यदि आपके दुकान में नकारात्मक प्रभाव पड़े हैं तो इसका समाधान आप खुद कर सकते हैं । कई बार नकारात्मक प्रभाव से दुकान में ग्राहक नहीं आते हैं जो दुकान आपकी हैं ,सेम वही दुकान आप के बगल में होंगे। लेकिन आपके दुकान में ग्राहक नहीं आएंगे और उनके दुकान में ग्राहक भर भर के आएंगे । इसका कुछ ऐसे करण होता है जहां आपको दिखाई नहीं देंगे सबसे पहले तो आप अपने ग्रहों के के साथ सही व्यवहार करें अपने बोल वचन प्रेम से रखें ,इससे भी ग्राहक आकर्षण होते है ।


कभी-कभी नकारात्मक प्रभाव से वास्तु दोष भी लग जाता है जिसके कारण ग्राहक आने में समस्या दिखाई देते हैं ऐसे में आप चिंता बिल्कुल मत कीजिए । यदि आपके साथ बिल्कुल इसी प्रकार हो रहे हैं तो आपके दुकान में ग्राहक भर भर के आएंगे इसके लिए आपको क्या करना है विस्तार से जानिए ।



दुकान में ग्राहक आने की दुआ  >> सुबह दुकान खोलने से पहले दुकान के सामने अगल बगल में साफ सुथरा करें । दुकान ओपन करने के बाद दुकान के भीतर साफ-सुथरा करें । उसके बाद दुकान के सामने और भीतर पानी छिड़काव करें यदि आपके पास गंगा पानी हैं तो और भी बहुत ही अच्छा होंगे गंगा पानी छिड़काव करें । तीन अगरबत्ती जला कर भगवान गणेश जी का फोटो के सामने इस मंत्र का जाप करें । ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा। भगवान गणेश जी का यह सबसे शक्तिशाली मंत्र इस मंत्र से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बिल्कुल खत्म हो जाएंगे इस मंत्रों से वास्तु दोष भी दूर हो जाता है । भगवान गणेश जी का इस मंत्र को सुबह 21 बार जाप करें इससे धीरे-धीरे आपके दुकान में ग्राहक आने लगेंगे । यदि आपके दुकान में भगवान गणेश जी का मूर्ति स्थापित कर सकते हैं तो आपके दुकान के लिए और भी शुभ होंगे । के सामने भगवान कुबेर जी का मूर्ति बिठाके रखें इससे आपके दुकान में ग्राहक भर भर के आएंगे भगवान कुबेर जी को भी सुबह-सुबह अगरबत्ती जला कर पूजा करें  । यदि आपके दुकान में ग्राहक बिल्कुल नहीं आ रहे हैं तो किसी बुधवार के दिन से यह काम शुरुआत करें यदि आप भक्ति और श्रद्धा के साथ इस नियमों को पालन करते हैं तो आशा करते हैं आपका दुकान में कभी भी ग्राहकों की कमी नहीं होंगे धन्यवाद आपका दिन शुभ मंगलमय हो ।

यह लेख आपको कैसा लगा?

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

🎧 ऑडियो न्यूज़: इस लेख को सुनें

00:00
तैयार है...