शत्रु हाथ जोड़कर माफी मांगेगा, सिद्ध 1 मंत्र का प्रयोग करते ही

bholanath biswas
0


vashikaran  totke


शत्रु हाथ जोड़कर माफी मांगेगा : पावरफुल मंत्र,प्रयोग करते ही दुश्मन का होगा सर्वनाश


 मित्रं नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका फिर से स्वागत है । जो मित्रों लंबे दिनों से किसी दूसरे के लिए परेशान है आज मैं उन्हीं मित्रों के लिए एक ऐसा बंगाल के जादू भरे मंत्र लेकर आया हूं जहां आप अपने शत्रुओं से बड़ी आसानी के साथ छुटकारा पा सकते हैं । मित्रों जीवन में जीना है तो प्रेम से जीना है । अगर किसी के साथ शत्रु हो जाए तो जिंदगी जीना बहुत बेकार लगता है । इसलिए हमेशा ऐसे व्यक्ति से दूर रहना ही हमारे लिए सबसे बेहतर होगी ।  लेकिन कुछ व्यक्ति ऐसे होते हैं कि उनसे दूर रहने के बावजूद पीछे नहीं छोड़ते हैं तो ऐसे आदमी से पीछे छुड़ाने के लिए बस हम जो उपाय बताने जा रहे हैं इससे करके देखिए । मैं उम्मीद करता हूं कि अगर आप हमारे दिया गया इस नियमों का पालन करेंगे तो कुछ ही दिन के अंदर शत्रु का विनाश होगा ।



 


पारिवारिक उलझन में कभी भी किसी के साथ दुश्मनी क मोर आ सकता है । हमारे यह जीवन एक जैसा कभी नहीं चलता है । दोस्तों कभी किसी के साथ छोटा-मोटा झगड़ा के कारण बड़ा शत्रु पैदा हो जाता है । यदि आपके जीवन में कोई बड़ा शत्रु है उसके कारण आपका हर काम में बधा उत्पन्न हो रहे हैं तो ऐसे में उन लोगों को सबक सिखाना बहुत जरूरी है । दोस्तों हमारे आर्टिकल के माध्यम में आपको जो भी बताने जा रहे हैं यह पूरी जानकारी तांत्रिक के अनुसार ही बताने जा रहे हैं । यदि आपको हमारे यह पोस्ट अच्छा लगता है तो अपने दोस्त को भी शेयर करना ना भूले । दोस्तों और एक बात आपको स्मरण कर देना चाहता हूं । यदि आप इस मंत्र के जरिए किसी भोले भाले इंसान के ऊपर प्रयोग करना चाहते हैं तो इसका दुष्प्रभाव पड़ेंगे आप पर । क्योंकि यह शक्तिशाली तांत्रिक विद्याएं बिगड़ना को कम नहीं करता है ,बिगड़े हुए काम को सफल बनाता है । तो शत्रु से छुटकारा पाने के लिए आपको करना है मगर किसी भले भले आदमी पर कभी भी इस तांत्रिक विद्या को प्रयोग नही करना चाहिए ।


शत्रु हाथ जोड़कर माफी मांगेगा:


 अमावस्या के रात में 12:00 से 3:00 बजे के अंदर यह उपाय आपको करनी चाहिए । 

सबसे पहले एक सफेद कपड़ा आधा मीटर से लेकर 1 मीटर तक ले लेनी चाहिए . उसके बाद उड़द के दाल 1 किलो 250 ग्राम ले लेना चाहिए उस सफेद कपड़े के ऊपर उड़द के दाल बिछा लेना चाहिए । उसके बाद काला रंग के कपड़े का एक पोटली बनाइए । उस काले रंग का कपड़े का पुटली एक इंसान की तरह लगने चाहिए । उसके बाद पुतली को उस उड़द दाल के ऊपर सुला दीजिए । उस पुटली का दो हाथ एक सिर एवं दो पेड़ होनी चाहिए यानी बिल्कुल इंसान की तरह । उसके बाद पांच नींबू ले लीजिए दो नींबू पैर की तरफ रखें , और दो नींबू दोनों हाथ के पास रखे और एक नींबू पोटली का पेट के ऊपर रखें नींबू ऐसे रखें ताकि इधर-उधर फिसल ना जाए उसे जरूरत हो तो बांध कर रखिए । उसके बाद 108 छोटे किला ले लीजिए  

अब नीचे दिया गया मंत्रों को पढ़ना शुरू कर दीजिए । 

मंत्र

 ओम ह्रिम क्लिम अमुक के नाम दुसटाए मुखाए संभाए संभाए  जीवहाए जीवहाए अकाल मृत्यु ओम फट स्वाहा ।


अमुक के जगह उसी का नाम दें जिस व्यक्ति से आप बहुत परेशान है । इस मंत्र का 108 बार जाप के साथ-साथ छोटे किले उस पुतली का पेट के अंदर गाड़ देना है एक बार मंत्र जप करें और फिर इस तरह 108 कांटे को एक-एक करके पेट में भोकना  शुरू करें । ध्यान रखें मंत्र जाप के साथ-साथ  कांटे को गरना है 108 बार । उसके बाद मिट्टी का बर्तन लेकर सारे सामग्री को उस मिट्टी के बर्तन के अंदर जला देना चाहिए । उसके बाद घर से दूर किसी अच्छा जगह पर मिट्टी का नीचे गार दीजिए । मिट्टी के नीचे दबाने के समय आपको किसी की नजर नहीं पढ़ना चाहिए ,और न ही आप किसी के साथ बात करेंगे, सीधे घर में आकर नहा धोकर अपने काम पर लगे रहिए । 

दोस्तों अगर आपका काम सफल पूर्वक हो गया तो आने वाले समय में वही शत्रु आपके पास आकर हाथ जोड़कर माफी मांगेगा । दूसरी बात तो यह है कि आपसे शत्रु नहीं मित्र बनने के लिए तैयार होगा । याद रखिए अगर आप सही जगह पर प्रयोग किया तो आपका काम हंड्रेड परसेंट सफल होगा । तो दोस्तों यदि आपको हमारे यह पोस्ट  काम में आया तो कमेंट अवश्य करें और अपने दोस्त को भी शेयर करें । हमारे साथ जुड़ने के लिए फॉलो करें एवं व्हाट्सएप में ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply