सुबह सुबह कौन सा मंत्र जाप करने से दिन की शुरुआत अच्छा होता है एवं मालामाल होता है ?
जानिए हमारे साथ।
हेलो मित्र नमस्कार मैं फिर से एक नया जानकारी लेकर हाजिर हूं और यह जानकारी दिन की शुरुआत अच्छा से लेकर आर्थिक व्यवस्था भी सुधार होंगे ।
मित्रों ऐसे तो हर कोई मंत्र में शक्ति होता है । परंतु हार मंत्र के नियमों अनुसार ही करना पड़ता है । जैसे कि सुबह होते ही लोगों को प्रतिदिन नींद से उठ कर इस मंत्रों का जाप करने से दिन अच्छे नहीं बल्कि आर्थिक व्यवस्था भी सुधार होती है । तो मित्रों आइए जानते हैं वह कौन सा मंत्र है जो हमारे दिन की शुरुआत अच्छा करने में मदद करेंगे और धनवान होने में सहायता करेंगे ।
इस मंत्र हाथ जोड़कर तीन बार जाप करें उसके बाद अपने दोनों हथेली को देखने के बाद ईश्वर को प्रणाम करें । 🙏
पहला मंत्र
कराग्रे वसति लक्ष्मी: कर मध्ये सरस्वती।
कर मूले तू गोविंदा, प्रभाते कर दर्शनम।।
जो व्यक्ति प्रतिदिन अपने दोनों हाथली देखकर दिन की शुरुआत करते हैं उनके किस्मत बदल जाता है
दुख भरी जिंदगी से छुटकारा पाते हैं ।
शास्त्र के अनुसार मनुष्य के हाथली में जन्म मृत्यु एवं भविष्य सब कुछ लिखा रहता है । एवं धर्म के अनुसार मनुष्य के हथेली में भगवान ब्रह्मा ,विष्णु ,महेश्वर देवी लक्ष्मी ,मां पार्वती , और देवी सरस्वती के वास होता है ।
इसलिए हिंदू शास्त्र मे कहा गया है कि सुबह-सुबह हथेली देखकर दिन की शुरुआत करने से शुभ माना जाता है इससे उन व्यक्ति के लिए आने वाले संकट भी दूर होता है आर्थिक व्यवस्था में परिवर्तन होता है ।
दूसरा मंत्र :- इस मंत्र का 3 बार जप करें
सर्वाबाधाविनिर्मुक्तो धनधान्यसुतान्वित:
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यतिं न संशय:
ॐ धनाय नम: 🙏
प्राप्ताय नमो नम:🙏
लक्ष्मी नारायण नमो नम:🙏
अर्थ : हे मां, मनुष्य को तुम्हारे प्रसाद से सब संकट और दुविधा से मुक्त मिलेगी तथा धन, धान्य एवं पुत्र से संपन्न प्राप्त होगा- तनिक भी संदेह नहीं है।
जो व्यक्ति ईश्वर प्रति विश्वास,भक्ति एवं श्रद्धा रखते हैं उनके लिए आर्थिक धन की कभी भी कम नहीं होती हैं ।
मनुष्य के हाथ इतना महत्वपूर्ण है कि कभी-कभी जुबान के काम भी कर लेते हैं । जिन लोगों की जुबान नहीं चलती है वह लोग अपने हाथों से इशारा मे समझाने के प्रयास करते हैं । इंसान अपने ही हाथों से बुरे काम भी करने में पीछे नहीं हटते हैं और अच्छे काम करने में भी पीछे नहीं हटते हैं । कोई भी कार्य करने मैं हम मनुष्य के लिए हाथ सबसे बड़ा मेन भूमिका निभाते हैं । इसलिए सुबह सुबह हम सभी को अपने हाथली को देखकर इस मंत्र का जप करके दिन की शुरुआत करना चाहिए ।
भक्ति और श्रद्धा के साथ कुछ दिन इस नियम को पालन करके देखिए आपके बुरे वक्त को अंत कर देंगे और अच्छे दिन एवं आर्थिक व्यवस्था सब कुछ ठीक-ठाक हो जाएगी ।
संकट के समय क्या करना चाहिए?
हम सभी मनुष्य के जीवन में संकट आते रहते हैं । मगर कुछ संकट ऐसे हैं कि लोगों को सबक सिखाता है और सही रास्ते पर जाने की सीख मिलती है । जो लोग जानबूझकर गलत रास्ते में चले जाते हैं उन्हें दंड तो जरूर मिलती है, संकट घेर लेते हैं तब उसे कोई रास्ता दिखाई नहीं देते हैं क्या करें।
दुर्गा माता की Powerful 9 मंत्रों क्या है ?
1. सर्वकल्याणकारी मंत्र सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोस्तुते॥
इच्छापूर्ति महाशक्तिशाली मंत्र - का प्रयोग कैसे करें
प्रतिदिन सुबह उठकर नीचे बताया गया इस मंत्रों का पूर्व दिशा में मुंह करके बैठ कर 21 बार जप करें