शक्तिशाली देसी टोटके से आज हम आपको परिचित करवाएंगे जब आप हमारे वेबसाइट में आ ही गए हैं तो आपको हम कभी निराश नहीं करेंगे । नमस्कार मित्रों हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । जिसके घर में हमेशा दरिद्रता में जूझ रहे हैं उसके घर में सुख शांति कैसे रहेंगे । ऐसे में आप करें क्या उसका सारे उपाय हम आपको बताएंगे । जो देसी टोटके आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसे अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कीजिए । उम्मीद करता हूं कि हमारे यह देसी टोटके आपके लिए बहुत ही काम आने वाले हैं बस एक एक करके पोस्ट पढ़ के जानकारी प्राप्त कीजिए ।
सबसे पहले तो हम यह जान लेते हैं कि हम लोग टोटके क्यों अपनाएंगे इसका क्या लाभ है ? क्या टोटके अपनाने से लाभ मिल सकता है ?
दोस्तों टोटके अपनाने से लाभ जरूर मिल सकता है टोटके का प्रयोग करने से पहले जो हम पहले ही गलती करते हैं उसको सुधारना हमारे लिए बहुत ही आवश्यकता है उसके बाद हम टोटके अपनाएंगे । नींद से सुबह सुबह उठते ही अधिकांश लोग उटपटांग दृश्य देखते हैं और दूसरे की बुराई के बारे में सोचते हैं यह आपको कदापि नहीं करना चाहिए ।
सुबह का सबसे पहले काम यह है नींद से उठते ही अपने दोनों हस्त को दर्शन करें उसके बाद धरती माता को प्रणाम करके अपने काम पर ध्यान दीजिए और दूसरे की भलाई की सोचिए । ध्यान रखें सुबह सुबह आईना से अपने चेहरे को गलती से भी मत देखना 🙏नहीं तो आपका दिनभर शुभ काम भी बिगड़ जाएगा । यदि आप सुबह-सुबह यह तीन काम याद करके रोजाना कर लिया तो आपका दरिद्रता 50% दूर हो जाएगा ।
दरिद्रता दूर करने के लिए चलिए अब देसी टोटके अपनाते हैं ।
सुबह सुबह होते ही घर के साफ सुथरा करना ना भूले उसके बाद गाय के गोबर से घर के चारों ओर छिड़काव करें । उसके बाद तुलसी पौधे पर जल चढ़ाएं । इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव दूर हो जाता है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव से आपके घर में धन का वर्षा होने लगेंगे ।
पहला शक्तिशाली देसी टोटके
ओरिजिनल काले घोड़े का नाल अपने मेन दर्जा के ऊपर चिपकाना है बस इतना ही आपको करना होगा । और यह काम आप शनिवार के दिन सुबह स्नान आदि करके भगवान शनिदेव का स्मरण करके करना होगा ।
दूसरा देसी टोटके
एक नींबू तिन मिर्ची को सफेद धागे में मेन दर्जा के सामने लटका के रखें । नींबू और मिर्ची को लटकाने से पहले निंबू के ऊपर शुभ लाभ सिंदूर से लिखिए । यह काम आपको मंगलवार के दिन समाधि करके भगवान गणेश जी के स्मरण करके करना होगा । दोस्तों अगर आप दुकान लगाकर व्यापार कर रहे हैं और आपका व्यापार मंदा चल रहा है तो इस तरह से आपको हर हफ्ते में एक बार करके करना होगा । इससे आपके दुकान का व्यापार मंदा से छुटकारा मिल सकता है । कुछ ही दिनों के अंदर दुकान का खरीदारी बहुत ही ज्यादा होने वाले हैं बस आपको जिस तरह से बताया गया है ठीक उसी तरह करें ।
जो मित्रों बेरोजगार हैं अच्छा जॉब पाने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं ऐसे में उनको अच्छा जब अपने हाथ में नहीं लग रहा है और घर में बैठे मन उदास है तो आज उन मित्रों के लिए एक ऐसे टोटके बताने जा रहे हैं जिसे हर कोई नहीं बताता है ।
आप कहीं भी अगर नया जॉब पाने के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो सुबह सुबह स्नान आदि करके लड़के अपने दाहिने हाथ में एक लाल धागा अवश्य बंध लें और लड़कियां बाएं हाथ में बांध लीजिए । उसके बाद घर से बाहर निकलते समय तुलसी पौधे का तीन पत्ते अपने जेब में रखें और प्रणाम करें । बेफिक्र होकर आप चले जाइए इंटरव्यू देने अगर आप का काम नहीं होता है सक्सेस तो यहां आकर कमेंट जरुर करना ।
प्रिय मित्रों अंतिम शक्तिशाली देसी टोटके बताने जा रहे हैं इसे आजमा कर जरूर देखिए ।
दोस्तों क्या आप अपने जेब में मनी पर्स रखते हैं क्या आपके मनी पर्स हमेशा पैसा से भरे रहते हैं अगर हैं तो यह टोटके आपके लिए नहीं । जिन व्यक्ति के मानी पर्स में पैसा रखते ही तुरंत खाली हो जाता हैं उनके लिए यह टोटके ।
दोस्तों बहुत से लोग मानी पर्स रखने में शौकीन होते हैं मगर कभी-कभी मनी पर्स खाली हो जाता है । मनी पर्स में पैसा रखते ही कुछ देर के अंदर पैसा खर्च हो जाता है । मानी बैग हमारे लिए एक छोटा-मोटा बैंक की तरह है काम करता है जब भी चाहते हैं तो हम उसी छोटे बैंक से पैसा निकालकर खर्चा करते हैं । लेकिन बैंक से अगर पैसा खाल हो जाए तो आने वाले समय में खर्चा कैसे करेंगे । तो दोस्तों बिल्कुल चिंता मत कीजिए आप के इस छोटे बैंक में कभी पैसा खाली नहीं होंगे बस इस टोटके को अपनाएं ।
इसके लिए करना क्या होगा
चलिए विस्तार से जानिए ।
₹5 का नया नोट अपने मानी बैग के ठीक उसी जगह पर रखिए जहां मनी बैग खुलते ही आपको दिखाई दें और लोगों को भी दिखाई दें । उस ₹5 के नोट में किसी भी प्रकार के गंदा नहीं होना चाहिए साफ सुथरा एवं नया नोट होनी चाहिए । इसे आप अपने मानी पर्स में हमेशा रखें आपका इस छोटे बैंक में कभी भी पैसा खाली नहीं होंगे । इस देसी टोटके से अगर आपको काम नहीं बनता है तो हमारे पास आकर कमेंट अवश्य करें ।