लाल किताब के अनुसार : व्यापार में उन्नति के 3 जबरदस्त उपाय

bholanath biswas
0


lalkitab ke upay


लाल किताब के अनुसार व्यापार में उन्नति कि ऐसे उपाय बताया गया है जहां कोई नहीं बताता है मित्र नमस्कार हमारे  वेबसाइट में आपका स्वागत है । अगर आपके व्यापार में ठप हो गया हो तो आज से ही शुरु करें इस उपाय को जहां आपको बताएंगे और आपका खुल जाएगा किस्मत । आज गुरुवार की महामारी के कारण छोटे व्यापारी से लेकर बड़े-बड़े व्यापारी के हालत खराब है । क्योंकि कोरोनावायर से लगभग सभी को सर्वनाश कर दिया लेकिन इस महामारी के समय में भी बहुत ऐसे व्यापारियों ने आराम से अपना रोजगार कर रहे हैं । 


बिजनेस में नुकसान होने का कुछ गलती हमसे भी होते हैं लेकिन हमें वह गलती का ज्ञान नहीं होता है जिसके कारण हमारे बिजनेसमैन धड़ाधड़ नुकसान का मुंह देखना पड़ता है । लेकिन आप से जाने अनजाने में कहीं गलती भी हो जाए तो इस लाल किताब के अनुसार आपका सारी गलती माफ हो जाता है और उसी के अनुसार आपका व्यापार में उन्नति बढ़ेगा जो आप इस विषय में अनजान है । 

मित्र लाल किताब में जो भी वर्णन किया गया है यह सभी हिंदू शास्त्र के अनुसार हैं लिखा गया है प्रिय मित्रों आप किसी भी धर्म के हो इसमें किसी भी प्रकार की सकंच करने वाले कोई बात नहीं है । अगर आपके दुकान में खरीदारी नहीं हो रहा है या ग्राहक नहीं आ रहा है तो आप बिल्कुल चिंता मत कीजिए इस लाल किताब के अनुसार आपका व्यापार में जल्द से जल्द उन्नति बढ़ने लगेंगे । 

वैसे तो आप इधर उधर बहुत से उपाय प्राप्त कर सकते हैं । लेकिन लाल किताब के अनुसार जो उपाय बताएं गया है यह तुरंत असर करता है । वैसे तो लाल किताब के बहुत से उपाय हैं लेकिन आप आपको कुछ ही उपाय बताएंगे इसे करने के बाद आपका काम बन जाएगा  । 


तो चलिए मित्रों इसके लिए आपको क्या करना होगा विस्तार से जाने 


1) लाल किताब के अनुसार जिस व्यक्ति के व्यापार में मंदी चल रहा है उन्हें बुधवार के दिन सुबह उठ कर नहा धोकर नजदीक किसी किन्नरों को हरे कपड़े एवं चूड़ियां दान करें । उसके बाद बुधवार के दिन भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करके पूजा आराधना करें । और यह काम आपको लगातार सुबह दुकान खोलने के बाद भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करके व्यापार चालू करना होगा । इससे आपके दुकान में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव दूर हो जाएगा इससे आपके दुकान में कुछ ही दिन के अंदर भारी संख्या में ग्राहक आने लगेंगे । 


2) दूसरा उपाय दुकान के आगे कुबेर भगवान की मूर्ति स्थापित करें । प्रतिदिन दुकान खोलने के बाद कुबेर भगवान की मूर्ति की पूजा आराधनाकरके प्रसन्न करें । आपके दुकान में व्यापार के लिए जो भी समस्या आ रहे थी यह सभी दूर हो जाएगा । क्योंकि भगवान कुबेर जी धन के रखवाल हैं आपके दुकान में खरीदारी कम हो रहा है तो यह समस्या बिल्कुल दो हो जाएगा ।


3) अचूक उपाय दुकान पर बिक्री बढ़ाने के लिए लगातार 11 बृहस्पतिवार के दिन आप अपने व्यापार स्थल अथवा दुकान आदि के मुख्य द्वार पर हल्दी से द्वार के दोनों तरफ स्वस्तिक बनाए। 👉स्वास्तिक बनाने के बाद आप इसके ऊपर थोड़ी चने की दाल एवं गुड़ लगा दें। और फिर दूसरे सप्ताह में दाल आदि सभी सामग्री को वहां से हटा कर किसी मन्दिर अथवा केले के पेड़ की जड‍़ में रखना चाहिए  । ऐसे कहने पर दुकान में अधिक बिक्री होने लगेंगे इससे आपके जो भी समस्याएं है सभी दूर होंगे  ।


प्रिय मित्रों यहां 3 उपाय बताया गया है आपको जो भी उपाय अच्छा लगता है उस उपाय को अपनाकर अपनी दुकान की व्यापारी खराब परिस्थिति से अच्छा परिस्थिति बना सकते हैं । मुझे उम्मीद है कि हमारे यह जानकारी आपको पसंद आया होगा और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो मित्रों हमारे साथ आप बने रहें ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply