गुरुवार के टोटके: गुरुवार के दिन सिर्फ 4 उपाय करें,हमेशा धन आते रहेंगे

bholanath biswas
0

 

गुरुवार के टोटके:



गुरुवार के टोटके कैसे करें :- जहां आपके जिंदगी हमेशा सफल बने रहे दोस्तों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । जो व्यक्ति विश्वास के साथ कदम रख के चलते हैं उनके जीवन में संकट तो आते हैं मगर सफल प्राप्त करने में जरा सा भी देर नहीं लगता है विश्वास और भरोसा में ही मनुष्य के जिंदगी का रंग बदल सकता है । दुनिया में बहुत ऐसा व्यक्ति है जो टोने-टोटके पर विश्वास नहीं रखते हैं मगर उनके जीवन में जब भयंकर संकट आते हैं तब अपना रास्ता खुद ही भूल जाते हैं और फिर खुद का जिंदगी अपने हाथों से बर्बाद कर लेते हैं । 



जो व्यक्ति है टोने-टोटके पर विश्वास रखते हैं उनके जीवन में भी संकट आते हैं लेकिन कितने भी भयंकर संकट क्यों ना आए वह संकट टल जाता है जिससे व्यक्ति की जिंदगी बर्बाद होने से बच जाते हैं । आज गुरुवार है आपको शायद यह भी पता होंगे कि गुरुवार का दिन लक्ष्मी बार भी कहा जाता है । आज के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करते हैं क्योंकि आज का दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी देवी के दिन मना गया है । आज के दिन उनके पूजा आराधना करने से घर के सुख समृद्धि बने रहते हैं । 


गुरुवार के टोटके:


1) जिस व्यक्ति के कुंडली में गुरु ग्रहों का कमजोर हैं वह व्यक्ति आज के दिन कभी भी भूल से नॉनवेज आहार न करें । आज के दिन गुरुओं के आशीर्वाद लेना चाहिए क्योंकि गुरु के आशीर्वाद लेने से भगवान की कृपा पात्र बनते हैं । जिस व्यक्ति के गुरु ग्रह कमजोर है हमेशा बड़े लोगों को आदर करें बूढ़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करें । इससे आपके जीवन में हमेशा सफल प्राप्त होते रहेंगे । क्योंकि बृहस्पति ग्रह कमजोर होने के कारण कहीं भी शुभ काम करने जाएंगे तो काम में रुकावट आयेगा । इसलिए जो आपके सामने गुरु के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करें उनके हर आदेश का पालन करें । इससे आपके जीवन में हमेशा सफल प्राप्त करने में सहायता होगी । 


2) दोस्तों धन किसको नहीं चाहिए धन सबको चहिए, जिनके पास धन है उनको भी धन चाहिए । और जिसके पास धन की कमी है उन्हें तो चाहिए ही चाहिए । अब बात करते हैं कि आपके परिवार के भीतर धन के कारण समस्या दिखाई दे रहे हैं तो बिल्कुल चिंता मत कीजिए । क्योंकि हम सभी धन को लक्ष्मी के रूप में मानते हैं अगर आपके घर में धन की कमी है तो धर्म के अनुसार गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी की सुबह शाम पूजा आराधना करें । इससे आपके घर में दरिद्रता धीरे-धीरे कम होने लगेंगे । लेकिन आप हमेशा अपने तिजोरी में पैसा देखना चाहते हैं तो यह टोटके को अपनाएं इससे आपके तिजोरी हमेशा पैसा से भरे रहेंगे ।


3) तिजोरी के लिए एक लाल कपड़े 1 फीट 250 इंच बाय 1 फीट 250 इंच की जरूरत होगी । इस लाल कपड़े के एक कोने में ₹5 के सिक्का बांध लीजिए उसके बाद उस कपड़े को तिजोरी में बिछा दीजिए । और जितने भी आप पैसा रखना चाहते हैं उस लाल कपड़े के ऊपर ही रखें । और यह काम गुरुवार के दिन सुबह स्नान आदि करके भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना करके करें । आपके तिजोरी में कभी भी पैसा की कमी नहीं होगी और यह सब करते समय ध्यान रखेंगे कि कोई आपको टोके नहीं । 


4) गुरुवार के दिन अगर कहीं भी बूढ़े बुजुर्ग व्यक्ति दिखाई दें तो उन्हें सेवा करने की कोशिश करें और उनसे कृपा प्राप्त करने की कोशिश करें । अगर उनके आशीर्वाद प्राप्त कर लिए तो आपके जीवन में धन की कभी भी कमी नहीं होगी कोई भी काम आसानी से सफल होंगे । गुरुवार के दिन कभी भी किसी महिलाएं के ऊपर जोर जुलुम एवं ऊंची आवाज से बातें नहीं करनी चाहिए । क्योंकि आज के दिन माता लक्ष्मी जी के दिन हैं आपके घर में विराजमान होते हैं ।इसलिए आज के दिन कोई भी नारी को देखकर सम्मान करें इससे आपके जीवन में हर संकट दूर हो जाएंगी ।


दोस्तों मुझे उम्मीद हैं हमारे यह जानकारी आप समझ पाए होंगे अगर और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसी तरह हमारे साथ जुड़े रहिए और अपने जीवन के हर संकट को दूर करिए । आपका दिन शुभ हो मंगलमय हो। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply