सपने में छिपकली को भगाना आपको क्या चेतावनी दे रहे हैं ? जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । हम मनुष्य सपने देखते हैं पर उसे कभी कभी भुला देते हैं कोई लोग तो उसे सच मान भी लेते हैं । पर बता देते हैं मित्रों हर सपने सच नहीं होता है अगर आपके अंदर विश्वास की किरण जागे हैं तो आशा करते हैं कि आपके सपने में ही आपको आभास करवा रहे हैं जिसे आप समझ नहीं पा रहे हैं । कुछ सपने ऐसे होते आने वाले समय मनुष्य को क्या होने वाले हैं भविष्यवाणी सपने में ही बता देते हैं ।
कोई भी सपने सच तब होता है जब आप सपने देखने के बाद घबराहट महसूस करते हैं दिल में एक डर सा पैदा होता है । सपनों के दुनिया से बाहर आने के बाद आपको कुछ अजीब सा होने लगेंगे तब आप समझ जाएंगे कि आने वाले समय में इस सपने के जरिए ही कुछ होने वाले हैं ।लेकिन हर सपने के अलग-अलग संकेत होते हैं जिसे हमें समझना चाहिए तो चलिए मैं आप केलिए आज जो जानकारी लेकर आया हूं जानने के बाद आप खुश हो जाएंगे ।
छिपकली लगभग सभी के घर में देखा जाता है । छिपकली घर में रहना दरअसल अच्छा ही है । छिपकली रहने से घर को कीड़े मकोड़ों से साफ रखते हैं । छोटे-छोटे कीड़े छिपकली अपने भोजन में ही लगा देते हैं जिससे आपके घर के चारो और शुद्धता बनाए रखते हैं छिपकली रहने से आपके घर में कोई समस्या नहीं है ।
सपने में छिपकली को भगाना: आपको देते हैं 5 संकेत, जानें क्या प्रभाव होगा
ज्योतिष विज्ञान कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति छिपकली सपने में देखते हैं तो उनके लिए आने वाले समय में धान प्राप्त होने वाले हैं । आपके बिजनेस में हो या किसी जॉब में हो बड़ी संख्या में आपको धन प्राप्त होगा ।
अगर आपको अपने मनपसंद जब प्राप्त नहीं हो रहा है तो ज्योतिष विज्ञान कहते हैं व्यक्ति यदि छिपकली के सपने देखते हैं तो आने वाले समय में जब पाने का जो समस्यां है ये भी दूर हो जाएगा कुछ दिनों के भीतर ।
3. यदि आपका विवाह में रुकावट हो रहे हैं कहीं भी अच्छा रिश्ता आने में समस्या दिखाई दे रहे हैं तो ऐसे सपनें देखने के बाद समस्या का समाधान हो जाएगा और जल्दी ही आपका विवाह हो किसी अच्छे जगह पर तय होगा ।
4. वर्तमान स्थिति आपका बहुत ही कष्टदायक से गुजर रहा होगा लेकिन आने वाले समय में जो भी कष्ट हो रहा है यह भी दूर होगाअगर आप सपने में छिपकली के सपने देखने के बाद घबराहट महसूस करते हैं तो आपका जो भी समस्याएं हैं आपके जीवन में सब दूर होगाकुछ दिनों के भीतर ।
नंबर पांचवा अगर आपके जीवन में कोई भी व्यक्ति शत्रुता करने के लिए सोच रहे हैं तो आने वाले समय में वही व्यक्ति आपसे मित्रता बनाएंगे, यह बातें ज्योतिष विज्ञान कहते हैं तो दोस्तों खुशी बनाए ऐसे सपने अगर आप देखते हैं तो आपके जीवन में आने वाले समय में सुख प्राप्त होगा ।
सपने में छिपकली का झुंड देखना आपको क्या संकेत देता है चलिए जानते हैं ।
ज्योतिष विज्ञान कहते हैं कि सपने में जो व्यक्ति छिपकली का सिर्फ झुंड देखते हैं उनके लिए आने वाले शत्रु का दमन होने वाले हैं यानी आप शत्रुओं से विजय प्राप्त कर सकते हैं । आपके सामने कोई भी शत्रु टिक नहीं सकते हैं । आपके अंदर में वह हौसला है कि कोई भी काम आसानी से कर सकते हैं आने वाले समय में शत्रु भी आपके साथ मित्र करने के लिए चाहेंगे ।
सपने में मरी हुई छिपकली देखना आपको क्या चेतावनी दे रहे हैं चलिए जानते हैं ।
ज्योतिष विज्ञान कहते हैं कि मरी हुई छिपकली जो व्यक्ति सपने में देखते हैं आने वाले समय में उनके जीवन में कुछ दुर्घटना होने वाले हैं यानी उनका तबीयत बिगड़ने वाले हैं । धन-संपत्ति नष्ट होने वाले हैं इसलिए कुछ दिन भगवान की स्मरण में रहना चाहिए । किसी से वार्तालाप फालतू में नहीं करनी चाहिए नहीं तो बेवजा किसी के साथ भी शत्रुता जन्म ले सकता है । ऐसे सपने देखने के बाद हर सोमवार के दिन भगवान शिव के पूजा अर्चना करना चाहिए ।
सपने में छिपकली का सिर पर गिरना आपको क्या संकेत दे रहे हैं चलिए जानते हैं ।
सपने में छिपकली का सिर पर गिरना यह आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत है । ज्योतिष विज्ञान कहते हैं कि जो व्यक्ति सपने में अपने सिर पर गिरते हुए छिपकली देखते हैं आने वाले समय में आर्थिक व्यवस्था में सुधार होगी एवं घर में कभी भी दरिद्रता नहीं आएगी । प्रिय मित्रों अगर आप ऐसे सपने देखे हैं तो कभी किसी को मत बताइए ऐसे सपने देखने के बाद किसी को बताना नहीं चाहिए यह ज्योतिष विज्ञान कहते हैं ।
प्रिय मित्रों हमारे जानकारी आपको कैसा लगा अगर हमारे जानकारी आपको पसंद आया तो कमेंट अवश्य करें और अपने मित्रों को भी शेयर करें उन्हें भी बताइए ।
सपने में बहुत सारे लोगों को देखना