शनिवार के दिन नींबू के टोटके कैसे करें जहां अपने जीवन को सफल बना सकते हैं तो जानिए हमारे साथ, मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है ।
वैसे नींबू के टोटके आज से नहीं बल्कि प्राचीन काल से चले आ रहे हैं और उसका भरपूर फायदा भी उठाते हैं लोग । नींबू से लोग तरह-तरह के टोटके अपनाते हैं लेकिन मैं जो आपको बताने जा रहे हैं इसे जानकर आप खुश हो जाएंगे इसलिए यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगी ।
प्रिय मित्रों आप तो जानते हैं कि नींबू सिर्फ टोटके और जादू टोना में नहीं लगता है बल्कि शरीर के लिए भी बहुत ही फायदेमंद है । वैसे तो नींबू कई प्रकार के होते हैं लेकिन टोने टोटके के लिए कागजी नींबू का ही जरूरत होती है ।
हम सांसारिक जीवन में दौर भाग करते करते सांसारिक जीवन में कुछ नियमों का पालन करना भूल जाते हैं, जिसके कारण हमारे जीवन में सुख शांति दूर हो जाता है । अब जीवन में सुख शांति है पाने के लिए हमें टोने टोटके करना चाहिए । हम मनुष्य के जीवन में सुख शांति तब आता है जब नौकरी अच्छी चल रहे हो ,बिजनेस अच्छी चल रहे हैं, एवं घर के दरिद्रता ना रहे हो तो इसमें हमें शांति देखने को मिलती है । अगर हमारे जीवन में इन सब चीजें विपरीत प्रभाव पढ़ने लगे तो सुख शांति तो दूर हो ही जाता है और परेशानी नज़र आने लगता है ।
मित्रो ऐसे में अगर आप बिजनेस में नौकरी में या अपने घर के दरिद्रता में परेशान हैं तो बिल्कुल चिंता मत कीजिए । आज शनिवार के दिन अगर आप नींबू से ऐसे टोटके करेंगे तो आने वाले समय में आपके जीवन में सुख शांति प्राप्त होगी एवं किस्मत बदलने की बहुत ही संभावना ज्यादा होता है ।
जिस प्रकार मंत्र में शक्ति होता है उसी प्रकार तंत्र में भी शक्ति पाया जाता है जिसके जरिए लोग बुरे चीज को नष्ट करके अच्छे करने की कोशिश करते हैं ।
दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो किसी की अच्छा खाना, पहनना, अच्छा नौकरी एवं अच्छा रहना पसंद नहीं करते हैं । शत्रु लोग हमेशा उन पर बुरी नजर डालते हैं । तो इन लोगों से बचने के लिए एक ही उपाय हैं अगर आप पर किसी का बुरे नजर लगता है तो आपके घर में दरिद्रता आने लगता है इसी में आप नींबू के टोटके जरूर कीजिए ।
अगर आपके घर में दरिद्रता आने लगे हैं तो तुरंत शनिवार के दिन नहा धोकर एक पिला कलर की कागजी नींबू लीजिए और तीन हरे मिर्ची लीजिए । उसके बाद एक फिट का सफेद धागा से नींबू और हरी मिर्ची को बीज सेंटर में बांध दीजिए। उसके बाद घर के मेन दरवाजे के ऊपर लटका दीजिए । नींबू मिर्ची को लगाते समय इस मंत्र का 3 बार जप करें और छोड़ दीजिए ।
ओम शनि चराय नमः 🙏
इस प्रकार लगाता आपको ३ शनिवार को करना होगा आपके घर में ना तो रहेंगे दरिद्रता और ना ही किसी की बुरी नजर लगेंगे ।
प्रिय मित्रों अगर आपका धंधा सही से नहीं चल रहा हो तो शनिवार के दिन एक पीले कलर की कागजी नींबू लीजिए और नींबू के ऊपर बजरंगबली हनुमान का सिंदूर एक उंगली से तीन जगह लगा दीजिए उसके बाद जहां पर आप बैठकर धंधा कर रहे हैं बस उसी के सामने नींबू को सफेद धागा से बांधकर लटका दीजिए आपका धंधा बड़ी तेजी से चलने लगेंगे ।
जिस मित्र को अपने मनपसंद का जब नहीं मिल रहा हो उन्हें शनिवार का दिन ऐसे टोटका करना चाहिए ।
यदि अपने मनपसंद का जब पाने में समस्या दिखाई दे रहे हैं तो शनिवार के दिन स्नान आदि करके एक हाथ में नींबू लीजिए और 5 लॉन्ग लीजिए । उसके बाद 5 लॉन्ग निंबू के अंदर गड़ दीजिए एक घंटा के बाद नींबू को चाकू से 5 टुकड़ों में काटें उसके बाद लॉन्ग निकालकर अपने पॉकेट में रखिए और फिर 5 टुकड़ों नींबू को किसी चौराहे पर खड़े होकर पांचो दिशा में फेंक दीजिए आपका काम समाप्त हुई । इस तरह आपको तीन शनिवार को करना होगा । आप जब भी इंटरव्यू देने जाएंगे या फिर कहीं अच्छी नौकरी ढूंढने जाएंगे आपको कामयाबी हासिल होगा इसमें कोई संदेह नहीं बस इसे करना ना भूले ।
नींबू का पेड़ घर में क्यों लगाना चाहिए जानिए ।
नींबू का पेड़ घर में रहने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाता है आपके घर में दरिद्रता भी नहीं रहेंगे । नींबू का पेड़ होने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है जिससे आपके जीवन में कई प्रकार के सफलता प्राप्त हो सकता है । इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए आप अपने घर में अपने जगह के अनुसार एक नींबू का पेड़ अवश्य लगाइए ।
प्रिय मित्रों अगर हमारे यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो कमेंट अवश्य करें और हमारे साथ इसी तरह जुड़े रहिए आपके लिए प्रतिदिन अपडेट करते रहते हैं ।