झाड़ू घर में इस दिन भूल से भी ना खरीदें, आ सकता है बड़ा संकट

bholanath biswas
0


Totke upay




झाड़ू कब खरीदना चाहिए ?

 इन दिनों झाड़ू खरीदने से कहा जाता है घर में आर्थिक व्यवस्था से लेकर सुख समृद्धि बढ़ते हैं । तो मित्रों आइए जानते हैं कौन से दिन हमें झाड़ू खरीदना चाहिए और कौन से दिन हमें झाड़ू नहीं खरीदना चाहिए । 

प्रिय मित्रों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है अगर आप हमारे वेबसाइट में नए मेंबर है तो सब्सक्राइबर करके हमारे साथ जुड़ जाएं ताकि जब भी हम ऐसे नया जानकारी अपडेट करेंगे आपके पास पहले पहुंच जाएंगे । 

हम मनुष्य सभी चाहते हैं कि सुख ,शांति, और चैन से जीवन व्यतीत करें मगर ऐसे सभी के किस्मत में हो नहीं पाता जिसके कारण हम खुद है । कुछ सांसारिक जीवन में नियम और विधि होते हैं जिसे हमें ज्ञात नहीं होता और फिर उसी के कारण हम मनुष्य के जीवन में संकट आ जाते हैं और ऐसे संकट आते हैं जो उससे बाहर निकालना असंभव हो जाता है । 

किसी व्यक्ति को अमीर होना यह तो कर्म पर निर्भर करता है और साथ-साथ धर्म और नियमों को भी पालन करना पड़ता है । दुनिया में लोग अमीर तो हुए हैं मगर क्या वह लोग ऐसे ही अमीर हो गया ? नहीं मित्रों अगर आप धर्मशास्त्र के नियमों के अनुसार चल सकते हैं तो आने वाला समय में आपके जीवन में ना तो ऐसे कई बड़े संकट आएंगे और ना ही किसी दुविधा में रहेंगे और ना रहेंगे आपके घर में दरिद्रता । 


सांसारिक जीवन में वैसे तो बहुत कुछ नियम होता है लेकिन मैं आज आपको झाड़ू के विषय में बताएंगे ।


हिंदू धर्म में झाड़ू मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है इसलिए झाड़ू के लिए महत्व देना बहुत आवश्यकता है । शास्त्र के अनुसार यदि घर में शनिवार, रविवार, और मंगलवार के दिन दुकान से नया झाड़ू खरीद करके लेकर आए तो घर के आर्थिक व्यवस्था से लेकर सभी सदस्यों के स्वास्थ्य भी ठीक रहते हैं । और एक बात है यदि इस दिन अमावस्या और पूर्णिमा आ जाए तो झाड़ू कभी भी नहीं खरीदना चाहिए । 


झाड़ू को इधर-उधर फेंक कर नहीं रखना चाहिए और ना ही झाड़ू को किसी जगह पर सुला के रखें ऐसे करने से आपके घर में आर्थिक व्यवस्था की हानि होगी और दरिद्रता बढ़ेगी । झाड़ू को उस दिशा में रखना चाहिए जहां किसी की झाड़ू पे पैर ना लगे बस उसे खड़ा करके रखिए । 


घर में सफाई करने के लिए झाड़ू आप सुबह से लेकर शाम 4:00 बजे तक ही लगा सकते हैं 4:00 बजे के बाद शाम के समय झाड़ू घर में कभी मत लगाइए । झाड़ू लगाते समय अगर किसी व्यक्ति पर स्पर्श हो जाए तो उसे प्रणाम करने के लिए बोलिए इससे आपके घर की आर्थिक हानि नहीं होगी ।


अगर आप घर के पुराने झाड़ू को घर से बाहर फेंकना चाहते हैं तो भूल से भी अमावस्या, पूर्णिमा एवं शनिवार के दिन घर से बाहर ना निकालें  । शास्त्र के अनुसार इस दिन झाड़ू घर से बाहर निकालने से घर के चारों ओर नकारात्मक ऊर्जा जन्म लेते हैं जिससे आपका घर में समस्या दिखाई देंगे । और यदि पुराने झाड़ू घर से बाहर निकालना चाहते हैं तो इन दिनों को छोड़ के ऐसे जगह में पुराने झाड़ू रखें ताकि किसी के पैर ना पड़े और सुरक्षित जगह में रखें और नहीं तो पानी में विसर्जन कर सकते हैं । 


प्रिय मित्रों यह था आपके लिए छोटा सा जानकारी अगर हमारे जानकारी से आपको पसंद आया तो कमेंट अवश्य करें । और हमारे साथ जुड़ने के लिए सब्सक्राइबर करें आपका दिन शुभ हो मंगलमय हो 🙏


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply