हेलो मित्र नमस्कार सबसे पहले हमारे वेबसाइट ने आपको स्वागतम 🙏 हेलो मित्रों पीपल एवं बरगद दोनों पेड़ हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है उसे सदियों से पूजा किया करते हैं परंतु पीपल वृक्ष की पूजा क्यों करना चाहिए आइए जानते हैं ।
पिपल वृक्ष
गांव घर शहर में अक्सर दिखाई जाता है कि हिंदू धर्म के लोग बरगद और पीपल के पेड़ एक साथ लगा के पूजा किया करते हैं । इसमें खास बात यह है कि बड़े-बड़े वैज्ञानिक यह दोनों पेड़ की आयु नहीं बता पाए ,यह दोनों पेड़ की आयु कितने दिन तक हो सकते हैं ।मानो तो पूर्वजों ने इनकी आयु एक अनुमानिक तौर पर कहते हैं कि हजारों साल से भी ज्यादा इनकी आयु होते हैं बरगद पेड़ एक ऐसा पेड़ है कि उनकी जड़ एक से एक निकालकर पूरा एरिया को कब्जा कर लेते हैं । हिंदू सनातन धर्म मे सदियों से यह दोनों पेड़ की पूजा करते आ रहे हैं । सबसे पहले यह दोनों पेड़ को एक साथ लगाते हैं और उसके बाद दोनों को मंत्र पाठ करके शादी करवा देते हैं । पौराणिक कथाओं के अनुसार हिंदू धर्म में बरगद और पीपल यह दोनों नर और नारी जैसी देखती है और इसी के कारण दोनों को शादी करवा देते हैं ।
उसके बाद समाज के सभी लोग बरगद और पीपल से आशीर्वाद लेते हैं । गांव बा शहर मैं इस बरगद पीपल के पेड़ होने से फायदा मानव जाति के शरीर स्वस्थ रहते हैं । दूसरा पेड़ से ज्यादा बरगद पीपल पेड़ सबसे अधिक मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं । शास्त्र कहते हैं कि ऐसे गुणवान पेड़ में परमात्मा की वास होती हैं जैसे कि नीम एक शुद्ध पेड़ हैं उसमें ब्रह्मा जी विराजमान होते हैं । वैसे ही बरगद और पीपल बहुत शुभ माने जाते हैं । हिंदू धर्म के लोग जहां भी पूजा पर्व मनाते हैं कहीं ना कहीं महत्त्व जरूर होती हैं बिना कारणों से इस प्रकार पूजा एवं भक्तों नहीं करेंगे ।
प्रतिवर्ष सभी माताओं ने इस पेड़ की पूजा इसलिए करते हैं ताकि इनसे अपने पुत्र संतान की लंबी उम्र आशीर्वाद पा सके।
बरगद और पीपल पेड़ के महत्व यह है की
कितना भी गर्मी हो यदि वृक्ष के साया में चले जाएं तो शरीर पूरी तरह ठंड कर देते हैं ,गर्मी का एहसास होने नहीं देते हैं शरीर पूरी तरह स्वस्थ रहने में भरपूर मदद मिलती है ।
पीपल और बरगद पेड़ में औषधि गुण भरपूर होता है जहां इंसान के शरीर में कई प्रकार के बीमारी को दूर करने में सक्षम हैं । पीपल के गुण किसी भी प्राणी के लिए बहुत ही लाभदायक हैं और इसी के लिए सभी मनुष्य को पूजा करना चाहिए ताकि ऐसे वृक्ष हम से दूर ना रहे हैं ।
प्राणी के लिए पीपल और बरगद के पेड़ ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं पीपल और बरगद के ऑक्सीजन से हमारे शरीर में कई प्रकार के बीमारी दूर होता है ।
हिंदू धर्म के सभी लोग मानते हैं कि इस बरगद पीपल के पेड़ में ब्रम्हा, विष्णु, महेश्वर की वास होता हैं ।
इसलिए मान्यता यह है कि बरगद और पीपल की वृक्ष पूजा करने से तीनों भगवान की पूजा संपन्न होती है।