सपने में मरे हुए पिता को देख लिया तो हो जाइए सावधान, जानें ज्योतिषी के अनुसार

bholanath biswas
0
sapne totke



सपने में मरे हुए पिता को देखना .आपको क्या चेतावनी दे रहे हैं जानें ज्योतिषी के अनुसार ।।

 सपने में मरे हुए पिता को अगर कोई संतान देखते हैं तो इसका मतलब क्या होता है जानिए हमारे साथ, मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । हमारे वेबसाइट में बहुत प्रकार के सपने के विषय में बताया गया है और आपको आज ये भी बताएंगे । ज्योतिषी के अनुसार मरे हुए पिता को सपने में देखने से शुभ संकेत दे रहे हैं या अशुभ चलिए जानते हैं ।



जिनका जन्म है उनका मृत्यु निश्चित है और यह विधाता की लिखी हुई है इसे स्वीकार करना होगा । लेकिन जिस व्यक्ति के कम उम्र में ही मृत्यु हो जाता है ऐसे परिस्थिति पर स्वीकार करना हमारे लिए बहुत ही मुश्किल हो जाता है उनके यादों में हमेशा किसी को ना किसी को सताते हैं । 


अपने करीबी व्यक्ति की अचानक मृत्यु हो जाना हमारे लिए बहुत ही कष्टदायक होता है उसे सहन कर पाना नामुमकिन हो जाता है । मित्रों वैसे अगर किसी के पिता या संतान की अचानक मृत्यु हो जाए तो अपने आप को संभालना बहुत ही कठिन हो जाता है अगर बूढ़े अवस्था में किसी के पिता गुजर जाएं तो संतान को इतना कष्ट नहीं होता है । 


मित्रों हम मनुष्य के जीवन में कई प्रकार के सपने आते हैं । लेकिन हमें यह समझना जरूरी है कि अचानक सपने देखना और बार-बार एक ही चीज सपने में देखना बहुत फर्क होता है ।

 प्रिय मित्रों अगर आप अचानक किसी सपने देख कर डर जाते हैं या मन के अंदर घबराहट पैदा होते हैं तो वह सपने कुछ आभास कराने की प्रयास कर रहे हैं । आने वाले समय में आपके साथ कुछ अच्छा भी हो सकता है या खराब भी हो सकता है यह तो सपने के अनुसार ही बता सकते हैं । 


बहुत सपने ऐसे होता है कि अगर आप दिन में बार-बार एक ही चीज को सोच रहे हैं तो आपको रात में वैसे सेम दृश्य दिखाई दे सकता है । लेकिन बार-बार एक ही चीज रात में अगर आप सपने में देख रहे हैं तो इसका संकेत कुछ अलग है । 


किसी के पिता गुजर जाने के बाद बहुत ऐसे लोग हैं सदमा में रहते हैं पिता की यादों को भूलने में बहुत कष्ट होता है । ऐसे में वह व्यक्ति रात में भी सपना देख सकते हैं । क्योंकि उनकी आत्मा और मरे हुए अपने पिता का आत्मा से मिलना चाहते हैं और यह संभव तभी होता है जब आप रात में निद्रा में रहेंगे । 


प्रिय मित्रों अगर आप किसी को भी दिल से हों या अपने आत्मा से याद करोगे तो आपका आत्मा एक ऊर्जा बनकर उन आत्मा को चेतना करने की कोशिश करता है । यदि आपके पिताजी से मिलने के लिए आप बेताब है और बार-बार आप उन्हें याद कर रहे हैं तो ऐसे परिस्थिति में रात को नींद में आपका आत्मा आपके पिता के पास चले जाएंगे और उनसे वार्तालाप करने की कोशिश करेंगे ‌‌ और यह आपके लिए एक सपना हो जाता है । ऐसे सपने उन्हीं आदमी के पास आया करते हैं जो व्यक्ति अपने पिता को बहुत प्रेम करते हैं ।


सपने में मरे हुए पिता को देख लिया तो हो जाइए सावधान:


अगर आपके सपने में बार-बार अपने पिता के दृश्य आ रहे हैं तो ऐसे में सपने के जरिए पिता आपसे कुछ कहना चाहता है, और कहना क्या चाहते हैं यह बातें आप को ध्यान में रखना होगा ।


 अगर आपके घर में आने वाले समय में संकट आ रहे हैं तो सबसे पहले आपका मरे हुए पिताजी को मालूम हो जाएगा । क्योंकि अभी आपके घर के चारों ओर आपके पिता की आत्मा घुम रहे हैं संकट की छाया सर्वप्रथम आपके पिताजी को आभास होगा ।  जो भी संकट है आपको आभास करवाने के लिए पिताजी आपके सपने में बार-बार आ रहे हैं । सपने में आपके पिताजी आपको क्या कहना चाहते हैं इन चीजों को ध्यान में रखकर कोई भी संकेत को आप भली-भांति समझ सकते हैं । 


प्रिय मित्रों अपनी संतान को जब पिता सपने देते हैं तो कई प्रकार के संकेत दे सकते हैं । ज्योतिषी के अनुसार यह है कि अगर घर में सुख शांति कम हो गई है और संकट आने वाले हैं तभी पीता बार-बार अपनी संतान को सतर्क करने के लिए सपने देते हैं । यानी आपसे कोई बदला लेने वाले हैं पुराने हिसाब चुकता करने वाले हैं ऐसे में आपको कुछ दिन सावधानियां बरतनी चाहिए । 


प्रिय मित्रों यह था आपके लिए छोटा सा जानकारी अगर हमारे जानकारी से आपको मदद होता है तो सबसे ज्यादा खुशी होंगे हम । और भी जानकारी जानने के लिए हमारे साथ इसी तरह जुड़े रहिए पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏


सपने में घर में पानी देखना

सपने में बाढ़ का पानी देखना

सपने में बारिश का पानी देखना

सपने में रोड पर पानी देखना


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply