बिल्ली अगर रास्ता काट दिया तो हो जाइए सावधान जानें क्या होगा आपके साथ

bholanath biswas
0
बिल्ली रास्ता काटने से क्या संकेत देता है जानें

बिल्ली रास्ता काटना



बिल्ली रास्ता काटने का क्या मतलब है क्या संकेत देना चाहते हैं ? यही सब जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है ।
किसी भी शुभ काम में जाते समय यदि आपके सामने रास्ता काट दे बिल्ली तो यह संकेत कुछ खास नहीं है आने वाले समय में आपके लिए कुछ भी हो सकते हैं तो चलिए विस्तार से जानते हैं क्या आपको कुछ हो सकता है ।

आपके जाते समय यदि बिल्ली ने रास्ता काट दिया तो क्या रुकना चाहिए या नहीं ? इसमें कितना सच्चाई है और कितने झूठ है मैं आपको आज बताएंगे विस्तार से ।
कुछ लोग इस बात को अंधविश्वास मानते हैं और कुछ लोग इसे सच्चाई भी मानते हैं ।

पहले जमाने में यह अभी के जमाने अगर गांव में कुत्ता रोते हैं तो बुजुर्गो ने कहते हैं कि ऐसे कुत्ता रोने से कुछ बुरा होने वाले हैं । परंतु यह बात हकीकत में कुछ ही घंटे के अंदर सच्चाई में बदल जाता है ।

होनी अनहोनी को तो कोई टाल नहीं सकता है मगर पर्दा जरूर दे सकता है । कुत्ता ,बिल्ली, बाघ ,सियार इन जानवरों में आंखों की रोशनी बहुत तेज होती है और यह जानवर बुरी आत्मा से लेकर प्रेत आत्मा की आहट इन्हें मिल जाते हैं ।


  रास्ते में चलते चलते अचानक यदि बिल्ली सामने से गुजर जाए तो इससे बहुत लोग अशुभ मानते हैं और कुछ लोग इसे अंधविश्वास मानते हैं । मगर इसकी सच्चाई कितनी है जो मेरे साथ ऐसी घटना हुआ है ।
 मैं दीदी के घर से अपना घर जा रहा था सुबह के टाइम में साइकिल । साइकिल पर जाते जाते हमारे एक बाजार से गुजारना पड़ता है तो मेरे पीछे पीछे एक दूधवाला आते हैं और दूध वाले बहुत तेजी से मुझे ओवरटेक करके जाने लगे ठीक उसी वक्त एक बिल्ली ने हमारे रास्ता काट दिया । मगर दूध वाले ने नहीं रोका मैं एक मिनट के लिए रुक गया था ।  -सुबह साइकिल पर दूध लोड करके मिल पे तेजी से जा रहे थे । फिर मैं उनकी पीछे पीछे धीरे-धीरे आ रहे थे । कुछ देर बाद एक छक्की से गुजर रहे थे तभी एक साइकिल वाले अचानक आके दूध वाले से टक्कर मार दिया । और होना क्या था सारे के सारे दूध नदी की तरह बहने लगा और दूधवाले  गंभीर रूप से घायल हो गया था । तो दोस्तों क्या आपको समझ में आया ।
अगर वही दूधवाले आदमी मेरे साथ 1 मिनट के लिए रुक जाते तो यह अनहोनी टल सकता था । लेकिन उसने ऐसा नहीं किया । ऐसी परिस्थिति को जब हम स्वयं देखें तो मैं अंधविश्वास नहीं मान सकते हैं जिसके साथ हुआ है वह कभी अंधविश्वास नहीं कह सकते हैं।

जैसे कि आपके पूर्वजों की आत्मा आपके लिए साया बनकर घूमते रहते हैं मगर आपको पता नहीं है ।
कोई भी दुर्घटना से बचाने के लिए किसी भी रूप बन कर आपको रक्षा कर सकते हैं । उसे हम आप समझ नहीं सकते हैं मगर आभास जरूर होता है इसलिए इसे आप अंधविश्वास न माने । क्योंकि जो कुछ भी हम नहीं जानते हैं वह हमारे सामने हो जाते हैं बुजुर्गों ने जो भी कहते हैं वह कभी भी गलत नहीं होता है उनका जो भी ज्ञान होते हैं हमारे लिए समझना बहुत ही कठिन है ।
तो बिल्ली रास्ता काट देने से हमें यह सूचित करते हैं कि आप कुछ देर रुक जाइए आने वाले समय में आपको किसी बड़े दुर्घटना हो सकते हैं इसलिए आपको पहले अच्छा संकेत देते हैं ऐसे संकेत को हमें समझना चाहिए ।

तो मित्रों आज के लिए बस इतना ही फिर अगले जानकारी लेकर हाजिर हो जाएंगे तब तक
 के लिए सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें । और हमारे यह जानकारी अच्छा लगे तो कमेंट अवश्य करें आपका दिन शुभ हो 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply