महाशक्तिशाली टोटके एक बार चुपचाप कर लीजिए ,सभी इच्छाएं पूरी होगी

bholanath biswas
0

महाशक्तिशाली टोटके



महाशक्तिशाली टोटके एक बार चुपचाप कर लीजिए ।। मन की सभी इच्छाएं पूरी होगी ।।


महाशक्तिशाली टोटके एक बार कर लिजिए उसके बाद देखिए आपके साथ कैसे होगा चमत्कार इस पूरी प्रक्रिया जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए नमस्कार मित्रों हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । 

वैसे तो हमारे वेबसाइट में बहुत सारे टोटके बताया गया है लेकिन सबसे सरल महाशक्तिशाली टोटके नहीं बताया है । आज हम आपके लिए वह महाशक्तिशाली टोटके बताने जा रहे हैं जिससे करने के बाद आपका जिंदगी बदल कर रख देगा और मन इच्छा काम पर सफल प्राप्त कर सकते हैं ‌।




कुछ लोग कठोर से कठोर मेहनत करके ढेर सारे पैसे कमाते हैं लेकिन उनके पैसे कब और कैसे खर्चा हो जाती है भनक तक नहीं लगती । कुछ  लोग ढेर सारे पैसे तो कमाते हैं मगर मेहनत के पैसे बचा क्यों नहीं पा रहे हैं । जब कोई व्यक्ति इस परिस्थिति में गुजारते हैं तो ऐसे परेशानियों का हल निकालना हमारे लिए बहुत ही शीघ्र आवश्यकता है । पैसे कमाने के बाद इधर-उधर उटपटांग खर्च होने से आने वाले समय में हमारे जीवन में अंधकार छा सकता है क्योंकि पैसा ही यदि किसी के पास नहीं रूका तो दरिद्रता हमें निगल लेंगे । इससे छुटकारा पाने के लिए आज महाशक्तिशाली टोटके बताने जा रहे हैं  । हम उम्मीद करते हैं कि इस महाशक्तिशाली टोटके करने के बाद आपके घर में पैसे धीरे-धीरे रुकने लगेंगे और आर्थिक परिस्थिति वृद्धि होने लगेंगे । 



घर में धन रोकने वाले महाशक्तिशाली टोटके 


लाल चंदन, गुलाब के फूल तथा एक रोली लें लीजिए और यह सारी सामग्री लाल कपड़े में बांधकर भगवान गणेश के मंदिर में 1 हफ्ते के लिए रख दीजिए । उसके बाद घर में सुबह शाम अगरबत्ती दिखाना ना भूलें और फिर लाल कपड़े की पुटली मंदिर से ले आकर अपने तिजोरी में रख दीजिए और देखिए कमाल । आपकी धन कभी भी कमी नहीं होंगे तिजोरी में हमेशा धन की वृद्धि होंगे और यह बात किसी को मत बताइए अपने श्रद्धा और भक्ति के साथ करें ।


घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए यह महाशक्तिशाली टोटके अपनाएं । 


शुक्ल पक्ष के गुरुवार के दिन से यह क्रिया शुरू करना होगा 11 दिन तक । घर के मुख्य द्वार के एक कोने गंगाजल से धो लीजिए । एक स्वस्तिक बनाएं और उस पर चना और थोड़ा सा गुड़ रखें । इसके बाद स्वस्तिक को बार-बार नजर बनाए रखें अगर वह खराब हो जाता है तो सारे सामग्री को इकट्ठा करके पानी में विसर्जन कर दे । दोस्तों इस क्रिया को लगातार 11 दिन तक करना होगा ऐसे करने से आपके घर में हमेशा खुशहाली बने रहेंगे ।


बेरोजगार के लिए करें महाशक्तिशाली टोटके


यदि कोई व्यक्ति बेरोजगार घर में बैठे हैं तो बिल्कुल चिंता मत कीजिए क्योंकि ऐसे शक्तिशाली टोटके करने के बाद ना तो आप घर में बेरोजगार बैठेंगे और ना ही आप किसी भी परेशानियों में रहेंगे ।


तो चलिए जानते हैं आपको करना क्या होगा । 


शनिवार के दिन या मंगलवार के दिन सुबह नहा धोकर एक साफ सुथरा वस्त्र पहन कर बिना दाग वाले पीले रंग के नींबू हाथ में रखकर उसे चार टुकड़ों में काट लें । उसके बाद चौराहों रास्ता में जाकर एक एक टुकड़े चारों ओर फेंक दीजिए और पीछे मुड़कर कभी ना देखे हैं सीधे घर आ जाइए । इस क्रिया को लगातार तीन दिन करें ।  आप अपने मन इच्छा जाब प्राप्त कर सकते हैं , बेरोजगारी समाप्त हो जाएंगे आपके जीवन में ।


बिजनेस करने वाले व्यक्ति इस महाशक्तिशाली टोटके को अपनाएं ‌।


जिन व्यापारियों के व्यापार मंदा चल रहा है, दुकानदारी ठप हो गया हो बिल्कुल चिंता मत कीजिए। आज के बाद आपका व्यापार में हमेशा फायदे होंगे बस इस टूटके को अपनाएं । 


प्रत्येक मंगलवार के दिन पीपल के 11 पत्ते लेकर आए उसे गंगा जल से अच्छे से धो लें । उसके बाद लाल चंदन से पत्ते पर राम नाम लिखें । राम नामलिखे हुए पत्ते को बजरंगबली हनुमान मंदिर में जाकर अर्पित करें । हनुमान जी की पूजा करें और प्रार्थना करें उसके बाद प्रसाद वितरण करें । जब तक आपके दुकान में खरीदारी सुधार नहीं हो जाते हैं या व्यापार में सुधार नहीं होती तब तक इसी तरह प्रत्येक मंगलवार के दिन इस क्रिया को करते रहिए । हम उम्मीद करते हैं कि आपका बिजनेस हमेशा फायदे में रहेंगे।


मित्रों और भी शक्तिशाली टोटके जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे फेसबुक पेज पर ज्वाइन करके जुड़े रहिए । धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

वशीकरण मंत्र, मोहिनी मंत्र

फोटो वशीकरण टोटके

वशीकरण विधि

नींबू से वशीकरण

फ्री वशीकरण

मन में सोच कर वशीकरण

कामदेव स्त्री वशीकरण मंत्र

घर बैठे वशीकरण


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply