सपने में अगर देख लिया चिकन खाते हुए तो हो जाइए सावधान

bholanath biswas
0


सपने में चिकन खाना देखना




 sapne me chicken khana क्या संकेत देता है जानिए हमारे साथ । मित्रों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । मनुष्य जीवन में सपने एक आधार होता है और लक्ष होती है । मनुष्य के सपने अगर नहीं है तो जीवन में सफल प्राप्त करने के लिए मुश्किल हो जाता है । इसलिए इंसान के सपने हर प्रकार के आते हैं और उसे पूरी करने के लिए कोशिश कीया जाता है । पर यह सभी इंसान जागे हुए जो सपने देखते हैं उसे पूरे करने के लिए बहुत वक्त लग जाता है  । लेकिन जो मित्रों रात को सपने देखते हैं उन्हें ऐसे संकेत देता है उनके भविष्य में क्या होने वाले हैं शुभ या अशुभ ।  तो चलिए मित्रों आज हम लोग जानेंगे कि सपने में चिकन खानें से आने वाले दिन में क्या हो सकता है ? क्या अशुभ होने वाले हैं या शुभ होने वाले हैं ? 

मित्रों दरअसल चिकेन बोलो या किसी के मीट यह इंसान की आहार नहीं है । हिंदू शास्त्र के अनुसार इंसान का आहार तो शाकाहारी है । क्योंकि इंसान के अंदर में ही भगवान पाया जाता है । इसलिए किसी भी मनुष्य अगर सपने में किसी की पका हुआ मीट खाते हुए सपने आते हैं तो उनके लिए भविष्य में शुभ समाचार आने वाले हैं । 


 अगर ऐसे सपने दिन में देख कर कुछ अजीब सा लगने लगे तो उनके आने वाले 6 महीने के अंदर कुछ शुभ होने वाले हैं ।  कोई भी कार्य सफल होने वाले हैं , मनोकामना पूर्ण होने वाले हैं जो अधूरा काम रह गया वो आने वाले 6 ही महीना के अंदर पूरी होने वाली है ।  

किसी के मीट या चिकेन सपना में खाने वाले व्यक्ति को कुछ ही दिनों के अंदर जीवन में हर संकट दूर होने वाले हैं । 

कुछ व्यक्ति को अशुभ संकेत भी देता है तो उसे समझने के लिए जानकारी होना अति आवश्यक है . यदि आपको जानकारी नहीं है आप समझ नहीं सकते हैं कि आपके जीवन में शुभ संकेत आ रहे हैं या अशुभ । चलिए मित्र आपको अगर अशुभ संकेत को जानकारी प्राप्त करना है तो इससे भी जान लीजिए । 

👇

मित्रों अगर आप सपने में कच्चे मीट भक्षण कर रहे हैं तो जान लीजिए आने वाले दिन में आपके परिवार में बहुत ही बुरी होने वाले हैं आपके घर में किसी भी सदस्य को बीमार में घेर सकते हैं । इसलिए ऐसे संकट से बचने का उपाय एकमात्र सुबह शाम भगवान की पूजा अर्चना करना है और गांव के छोटे-छोटे बच्चों को घर में निमंत्रण करके खिलाना है ऐसे बुरे संकेत से आप छुटकारा पा सकते हैं । 


 मनुष्य कुछ भी खाने से कोई भी पाप नहीं लगता है मगर जो चीज खाने के बाद मनुष्य के शरीर संतुलन खो जाता है उसे रियल में नहीं खाना चाहिए इसलिए हिंदू धर्म ग्रंथ के अनुसार किसी की भी मेट का भोजन मान्यता नहीं है ।

मित्रों लोग दिन में भी सपने देखते हैं और रात में भी सपने देखते हैं मैं बता देना चाहता हूं आप कोई भी टाइम में सपने देखो उसमें कोई मतलब नहीं लेकिन सपने देखने के बाद अगर आपके अंदर घबराहट पैदा हो रहे हैं तो यह सपने आने वाले कुछ ही दिनों के अंदर स्वच्छ होने वाले हैं ।

तो मित्रो जो कुछ भी मैंने यहां उल्लेख किया हूं अगर आप अपने नियमों को अनुसार चल सकते हैं तो आने वाले दिन में आपका मनोकामना जरुर पूरी होगी । तो मित्रो आपको हमारे यह पोस्ट कैसे लगा कमेंट करके जरूर बताइए ताकि आने वाले जानकारी आपको और भी अच्छा दे सकूं तब तक के लिए सुरक्षित रहिए ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply