सपने में काला सांप देखना शुभ या अशुभ: जानें आपके साथ क्या होगा

bholanath biswas
0


sapne totke


सपने में काला सांप देखना शुभ या अशुभ: जानें आपके साथ क्या होगा 


 सपने में सांप देखने से क्या सच में फायदे होता हैं या नुकसान होती आइए जानते हैं हमारे शास्त्र के अनुसार ।  सोने के बाद आत्मा कभी भी एक जगह पर नहीं रुकती हैं पंच इंद्रियों के द्वारा शरीर से बाहर निकल कर इधर उधर चलते फिरते हैं। शास्त्र के अनुसार जब इंसान रात में सोती हैं तो उनकी आत्मा शरीर से कहीं दूर मनचाहा जगह पर चला जाता है । 


मनुष्य की सपना देखना दो प्रकार की होती हैं एक जागे हुए सपना देखना और एक सोते हुए सपना देखना ।

 

 जागे हुए सपने देखना सच होती हैं तो उसे मेहनत की जरूरत पड़ती है और नींद में सपने देखना मतलब कुछ सपने हकीकत में भी बदल जाता हैं । 

बहुत प्रकार की सपने आती है मनुष्य के जीवन में पर कुछ ऐसा सपने है जो सच नहीं होता है और कुछ ऐसे सपने हैं कुछ दिन में ही पूरी हो जाती हैं, आज वह सपना के बारे में जानेंगे जहां हर किसी को जानकारी होना जरूरी है । 

मित्रों क्या आपने कभी रात में नींद के समय सपने में सांप देखे हैं ?

यदि आप सांप के सपने देखे हैं तो याद रखें आपके लिए बहुत ही शुभ है । आपके जीवन में कोई भी संकट आने से आपको कुछ भी बिगाड़ नहीं सकते हैं । शास्त्र के अनुसार सांप के सपने यदि कोई व्यक्ति देख कर डर जाते हैं तो उनके लिए बहुत ही शुभ माना जाता है । काले साँप को नकारात्मक ऊर्जा यानि अशुभ संकेत से जोड़कर भी देखा जाता है, और बात करें दर्शन शस्त्र की तो सपने में काला साँप आपकी कुंडली जगाने का संकेत देता है, आधात्म मे काला साँप कुंडली शक्ती का प्रतीक माना जाता है और आप की कुंडली मे सर्प योग को दर्शाता है, और इस सर्प योग होना आपको अति शुभ संकेत माना जाता है ।


मगर हां हार सांप के सपने सच नहीं होती हैं यदि आप काला नाग सांप के सपने देखे हैं तो आपके लिए बेहतर एवं शुभचिंतक है आपके जीवन बहुत ही आनंद से गुजरेगी । पर आप दूसरी सांप के सपने देखने से आपके जीवन में उतना आर्थिक व्यवस्था एवं सफल नहीं होगी ।

रात में नाग सांप के सपना देखने के बाद सुबह-सुबह नहा धोकर तुलसी के पौधे पे पानी डालिए और ओम श्री ओम श्री ओम जप करिए । ऐसे करने से आपके जीवन में आर्थिक व्यवस्था में कभी कमी नहीं होगी और आपके जीवन सफल होगी , आपके कोई भी काम में बाधा नहीं आएगी ।


सपने में काला सांप देखना शुभ या अशुभ: जानें आपके साथ क्या होगा 


दोस्तों अगर आप सपने में काला नाग साहब देखते हैं तो बिल्कुल घबराइए मत कि आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत है । दोस्तों यदि कोई व्यक्ति सपने में काला नाग साफ देखते हैं और घबरा जाते हैं तो उनके घर में नया मेहमान आने वाले हैं जो कि सदियों से इंतजार कर रहे हैं । आप खुशी मनाई अगर आप भी ऐसे सपने देखे होंगे तो आपके घर में एक नवजात शिशु का जन्म होने वाले हैं जिसका संकेत आपको सपना के जरिए दे रहा है । दोस्तों हमेशा इस बात को याद रखें अगर आप सपने में किसी काला सांप को देखकर घबरा जाते हैं और डर सा महसूस करते हैं तो ही कुछ दिन का अंदर यह सपना सच हो जाएगा  ।

 

आशा करते हैं कि हमारे ये जानकारी आपको पसंद आया होगा और भी जानकारी जानना चाहते हैं तो आपके लिए नीचे लिंक दिया गया है आप इसे भी पढ़ सकते हैं । यह पोस्ट आपको पसंद आ सकता है । सपने में बच्चे को पैसे देते हुए देखना : जानें आपके साथ क्या होगा 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply