टोटके और उपाय जबरदस्त लेकर आए हैं आपके लिए मित्रों अगर कोई आप पर टोने-टोटके कर दिया तो उससे छुटकारा कैसे पाएंगे जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए । मित्रों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । कोई भी शत्रु आप पर तंत्र मंत्र विद्या कर देगा तो ना तो आप जीवन में आगे बढ़ पाएंगे और ना ही घर में सुख शांति बने रहेंगे ऐसे में आप करेंगे क्या ? जब आपके घर में हमेशा कलह पैदा होंगे तो आपके लिए जीना बहुत ही मुश्किल हो जाता है । इन सब से मुक्ति पाने के लिए पूरी जानकारी प्राप्त करें ।
टोने टटके एक ऐसा प्रभावशाली मंत्र तंत्र है जहां सिद्ध करके किसी भी आदमी को वश में ला जा सकता है और यह बात आज से नहीं प्राचीन काल से चले आ रहे हैं । दुनिया में बहुत ऐसे लोग हैं जहां टोने टोटके, मंत्र सिद्ध करके किसी भी व्यक्ति के जिंदगी बिगाड़ देता है । जिस व्यक्ति पर तंत्र मंत्र करते हैं उनका जीवन में एक अंधेरा सा छा जाता है ना तो वह किसी व्यापार में लाभ कर पाते हैं और ना ही घर में सुख शांति ला सकते हैं ऐसे में उस व्यक्ति के जीवन हमेशा संकट में रहते हैं । परंतु वह व्यक्ति करें क्या कुछ भी समझ पा नहीं सकते हैं । क्योंकि यह अदृश्य शक्ति हैं किसी भी व्यक्ति को अदृश्य शक्ति से वश में एवं बर्बाद किया जा सकता है । और टोने टोटके अधिकांश लोग अपनाते हैं अपना शत्रुता निभाने के लिए। जिनके पास धन या अपने शरीर में शक्ति नहीं है वह तो यही टोने टोटके का ही सहारा लेते हैं जिससे अपने शत्रु समझ कर उसे बर्बाद किया जा सकता है ।
दोस्तों अगर किसी ने आप पर टोने-टोटके कर दिया तो आपका किस्मत कभी नहीं बदलेगा और ना ही आपके घर में सुख शांति बने रहेंगे । यदि आपका बिजनेस पर ठप हो गया है , हमेशा घर में कलेश पैदा हो रहा है ,या किसी जॉब में आप पर तनाव हो रहा है तो समझ लीजिए कि किसी ने आप पर टोने-टोटके कर दिया है । तो उससे छुटकारा पाने के लिए मित्रों आपको हम बताएंगे कुछ ही दिन के अंदर कैसे भी बड़े तांत्रिक विद्या औ और ज्योतिषी से टोने-टोटके क्यों ना कर दें सब दूर हो जाएगा । इस पोस्ट को पूरी तरह से पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर लीजिए ।
टोने टोटके से छुटकारा पाने का उपाय ।
मित्रों यह टोटके और उपाय ना तो आपको कोई मंत्र जाप करना है और ना ही आपके लिए कोई कठिन कार्य होगा , यह आपके लिए बहुत ही सरल होगा बस निष्ठा और भक्ति से करना होगा ।
इस उपाय को सात शनिवार के दिन करना होगा । और इसके लिए क्या-क्या सामग्री चाहिए जान लीजिए ।
👉1 किलो 250 ग्राम काला उड़द का दाल ।
👉 4 फीट लंबा और 3 फीट चौड़ा देखकर एक काला कपड़ा ।
👉1 किलो ढाई सौ ग्राम कोयला ।
दोस्तों शनिवार के दिन सूर्योदय होने के बाद स्नान आदि करके घर में किसी एक स्थान पर बजरंगबली हनुमान के एक तस्वीर ले लीजिए और हनुमान की तस्वीर दक्षिण दिशा मुंह करके रखिए उसी के सामने आप बैठ जाइए । उसके बाद काला कपड़ा को जमीन पर रख दीजिए । काला कपड़ा के ऊपर में अपने हाथ से कोयला और काला उड़द का दाल रखें । उसके बाद उस काला कपड़ा को पुटली बना लीजिए । उसके बाद दोनों हाथ जोड़कर बजरंगबली हनुमान से प्रार्थना करें कि जो भी मुझ पर काला साया मंडरा रहा है उसे दूर करिए और अपना इष्ट देवता से स्मरण करके काला साया को दूर करने के लिए प्रार्थना करें । उसके बाद पुटली को अपने दाहिने हाथ से लेकर अपने सिर के ऊपर 21बार उल्टा घुमाना है । उसके बाद सीधे उस जगह पर जाना है जहां बहता हुआ पानी चल रहा है । याद रखें जाते समय पीछे मुड़कर घर तरफ बिल्कुल नहीं देखना चाहिए । बहता हुआ पानी में उस पुटली को विसर्जन देने के बाद सीधा घर में आकर हाथ पैर अच्छे से धो कर अपने काम पर लग जाना है । यदि आपका वहां बहता हुआ पानी नहीं है तो उस पुटली को आप किसी अच्छा स्थान पर जमीन में गाड़ भी सकते हैं । लेकिन ध्यान रहे कि उस पोटली को जमीन पर गाड़ते समय किसी की नजर न पड़े नहीं तो आपका यह कार्य निष्फल हो सकता है ।
मुझे उम्मीद है कि आप अच्छी तरह से समझ गये होंगे दोस्तों अगर किसी भी प्रकार के आपको कोई भी समस्या आए तो कमेंट अवश्य करें और इसी तरह हमारे साथ जुड़े रहिए आपका दिन शुभ हो ।