विजयदशमी के दिन कैसे करें उपाय जो आपके साल भर के लिए भाग्य बदल देगा जानिए हमारे साथ मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । आज विजयदशमी का दिन मतलब बहुत ही खुशियां का दिन है क्योंकि दुर्गा माता ने महिषासुर को वध करके सबको मुक्ति दिलाए थे । जिस महिषासुर ने धरती से लेकर स्वर्ग लोक के देवी देवताओं को बंदी बना कर रखे थे उन्होंने अपने शक्ति के बल पर विजय प्राप्त किए थे । महिषासुर के हाथों से मुक्ति दिलाने के लिए मां कात्यानी दुर्गा के रूप में संघार किया था जिससे महिषासुर का वध हुआ था आज के दिन सभी देवी देवताओं महिषासुर के हाथों से मुक्ति मिली । आज के दिन शत्रु पर विजय प्राप्त के खुशियों के कारण इसे विजयदशमी के नाम से जाना जाता है ।
और फिर आज के दिन प्रभु श्री राम लंका के रावण का वध करके विजय प्राप्त किए थे जिसके कारण आज के दिन दशहरा नाम से भी जाना जाता है । आज के दिन रावण के पुतला बनाकर उसे जलाया जाता है जिससे बुराई का नाश हो और अच्छाई का जीत हो । आज का दिन बुराई पर जीत हासिल हुई इसलिए खुशियां मनाने की परंपरा है जिसे लोग आज के दिन एक दूसरे से मिलकर खुशियां बांटते हैं ।
प्रिय मित्रों चलिए जानते हैं आज विजयदशमी के दिन क्या उपाय करने से साल भर के लिए आपका भाग्य बदल सकता है ।
प्रिय मित्रों इस बात को ध्यान में रखते हुए अपना कार्य करें जो भी उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं इसे अपने अंदर ही रखें क्योंकि यह उपाय गुप्त रखा जाता है । अगर आप इस उपाय को सबके सामने साझा करेंगे तो आपका काम सफल नहीं होंगे इसलिए अपने मन में रख कर जो भी यहां उल्लेख किया गया उसी के अनुसार करें तब आपका काम बन सकता है ।
विजयदशमी के करें यह उपाय
1) सुबह स्नान आदि करके दुर्गा माता को प्रसन्न करने हेतु फल चढ़ाएं मां और पूजा आराधना करें ।
2) संध्या समय माता को आरती दिखा कर विदा करते हैं जिसे हम लोग कहते हैं विसर्जन । विसर्जन से पहले आप माता की चरण में लगे सिंदूर और जिस फूल से माता को पूजा किया गया एक फूल अपने पास रखें और एक बेलपत्र एक कागज के टुकड़े में रखें और फिर उसे चुपचाप अपने तिजोरी में रख दीजिए । प्रिय मित्रों इस बात को आप गुप्त ही रखें क्योंकि इस बात को अगर किसी को भी पता चल गया तो आपका काम सफल नहीं होने वाले हैं । इसलिए अगर कोई भी पूछे तो उसे बताने की जगह टलने की कोशिश करें। और असली बात तो यह है कि यह उपाय आपको कहीं भी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं होगी । क्योंकि यह उपाय किसी को भी पता नहीं है आज मैं आपको जो भी बताया हूं इसे एक बार करके देखिए आपका किस्मत बदल जाएगा ।भाग्योदय करने के उपाय