2050 में दुनिया का सबसे बड़ा धर्म कौन सा होगा ?
2050 तक दुनिया में सबसे बड़ा कौन सा धर्म होने वाले हैं तो दोस्तों हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत। अगर आपके मन में यही प्रश्न है और आप जानना चाहते हैं 2050 तक दुनिया में सबसे बड़ा कौन सा धर्म होने वाले हैं तो हमारे पोस्ट में अंत तक बने रहिए । दोस्तों वैसे तो दुनिया में बहुत से धर्म है लेकिन गूगल रिसर्च के अनुसार सबसे मुख्य प्रचलित 7 धर्म है इनमें से हिंदू, ईसाई, सिख, मुस्लिम, बौद्ध, जैन, यहूदी । दोस्तों अब बात करते हैं जितने भी आपको धर्म मतलब मजहब दिखाई दे रहे हैं हिंदू सनातन धर्म को छोड़कर इन छे धर्म के संस्थापक हैं इनको मजहब कब से शुरुआत हुआ है उसका भी इतिहास है । मगर आज तक हिंदू सनातन धर्म का कब से शुरुआत हुआ इसका कोई इतिहास नहीं है और ना ही हिंदू सनातन धर्म का कोई संस्थापक है यह तो सदियों से हिंदू सनातन धर्म में देवी देवताओं के पूजा अर्धना करते आ रहे हैं ।
दोस्तों अब आगे बात करते हैं आज के वर्तमान डिजिटल दुनिया में जिस प्रकार करंट की तरह कोई भी न्यूज़ फैल जाता है आपके हाथ में स्मार्टफोन है तो आप भीदेखे होंगे भारत में किस प्रकार मुस्लिम आबादी में वृद्धि हुई है । दोस्तों सिर्फ भारत में ही नहीं मुस्लिम आबादी जहां भी है उस जगह में मुस्लिम समुदाय के जनसंख्या वृद्धि होता है । क्योंकि उनके हदीस में जायज है एक से लेकर 10 12 शादी कर सकते हैं और हजारों बच्चे पैदा कर सकते हैं जींससे जनसंख्या उनके वृद्धि हो और उनके इस्लामिक शक्ति का आगमन हो । 1000 साल पहले अगर आप इतिहास देखोगे तो मुस्लिम समुदाय के जनसंख्या कितना था और वर्तमान आज के दौर में कितना हो गया है । दोस्तों आप बात करते हैं हिंदू समुदाय के जनसंख्या के बारे में अगर आप 1000 साल पहले इतिहास देखोगे तो जनसंख्या में वृद्धि तो दूर की बात हिंदू जनसंख्या 1000 साल के बाद पूरे दुनिया में 50% कम हो गया है । दोस्तों आप इसका कई कारण है वर्तमान आज की स्थिति पाकिस्तान और बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं के साथ क्या हो रहा है आप तो देख रहे हैं । दूसरा हिंदुओं में जब तक पति-पत्नी जीवित रहते हैं तब तक उनके दूसरा विवाह हो नहीं होता । पति या पत्नी मृत्यु के पश्चात ही विवाह करने की इजाजत समाज देते हैं । दोस्तों अगर हिंदुओं के भीतर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में इनके जनसंख्या और घटना वाले हैं बढ़ाने वाले कभी नहीं हैं ।
आप बात करते हैं ईसाई धर्म की दोस्तों ईसाई धर्म में भी इस्लाम धर्म की ही तरह है । इनको भी 2-4 विवाह हो जाएंगे तो भी कोई परवाह नहीं है 10, 20 बच्चा पैदा करेंगे तो भी कोई परवाह नहीं है बस अपना धार्मिक शक्ति को आगमन करते हैं । और बाकी जो आपको दिखाई दे रहे हैं बौद्ध, जैन, यहूदी इनका भी हिंदू की तरह ही रीति रिवाज है गूगल रिचार्ज के मुताबिक इनका भी जनसंख्या वृद्धि आने वाले समय में नहीं होगा ।
2050 तक दुनिया में सबसे बड़ा धर्म इस्लाम होने की संभावना है। हाल के अध्ययनों और अनुमानित आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक जनसंख्या वृद्धि और कुछ धर्मों की उच्च जन्म दर के कारण इस्लाम दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला धर्म है। **Pew Research Center** द्वारा किए गए शोध के अनुसार, इस्लाम और ईसाई धर्म दोनों ही बड़ी तेजी से फैल रहे हैं, लेकिन इस्लाम की वृद्धि दर ईसाई धर्म की तुलना में थोड़ी अधिक है।
हालांकि, यह भविष्यवाणियाँ अनुमानित आंकड़ों और वर्तमान प्रवृत्तियों पर आधारित हैं, और भविष्य में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, और आर्थिक कारकों के आधार पर यह स्थिति बदल भी सकती है।