सभी दुखों का नाश करने वाला मंत्र
सभी दुखों का नाश करने के लिए कई मंत्र और प्रार्थनाएं भारतीय शास्त्रों और परंपराओं में वर्णित हैं। आज हम दोस्तों आप लोगों को एक ही मंत्र बताने जा रहे हैं और यह मंत्र आपके लिए रामबाण जैसे काम करेंगे दोस्तों मंत्र में शक्ति और नहीं है जितना सतयुग में था दोस्तों अगर आप मन में भक्ति असफा के साथ इस मंत्र को जाप करते हैं तो यकीन मानिए आपके जीवन में कुछ दिनों के बाद बदलाव आना शुरू हो जाएंगे ।
प्रत्येक मनुष्य के भीतर दुख आते हैं अगर दुख नहीं आएंगे तो सुख कैसे आएंगे । इसलिए दोस्तों हमारे किस्मत में दोनों को ही जरूरत है जो नियति लिखा होता है वह तो होना ही है लेकिन आपके अंदर में उस दूख से लड़ने की क्षमता होना चाहिए । दोस्तों दूसरे लड़ने की क्षमता आपके पास तभी होगा जब आप इस मंत्र को निरंतर भक्ती श्रध्दा के साथ जप करेंगे ।
दोस्तों यह मंत्र भगवान भोलेनाथ की है जो की महामृत्युंजय मंत्र के नाम से जाना जाता है । महामृत्युंजय मंत्र को अगर व्यक्ति भक्ति भाव से जाप करते हैं तो तुरंतअ सर होने लगता है उनके शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है जिसे बड़े-बड़े दुर्घटनाओं से बचाते हैं एवं सभी दुखों का नाश करते हैं । भोलेनाथ की कृपा जब उन पर बरसते हैं तब घोर संकट से बचाते हैं । दोस्तों आप इस मंत्र को जाप करते रहिए और अपने किस्मत को चमकाएं ।
महामृत्युञ्जय मंत्र
यह मंत्र भगवान शिव को समर्पित है और इसे जीवन के सभी कष्टों को दूर करने वाला माना गया है:
मंत्र:
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्॥
अर्थ: हम उस त्रिनेत्रधारी (भगवान शिव) की पूजा करते हैं, जो सुगंधित है और सभी जीवों का पोषण करते हैं। जिस प्रकार एक पका हुआ फल बेल से अलग हो जाता है, वैसे ही हमें मृत्यु के बंधन से मुक्त कर अमरत्व प्रदान करें।