घर में कुत्ता रोएँ तो हो जाइए सावधान, जानिए क्या संकेत दे रहे हैं

bholanath biswas
0



totke


घर में कुत्ता रोएँ तो हो जाइए सावधान जानिए क्या संकेत दे रहे हैं 


 मित्रों नमस्कार सबसे पहले हमारे तरफ से आपको स्वागतम मित्रों यदि किसी के घर में कुत्ता रोए तो इसका मतलब यह है कि कुछ होने वाले हैं मगर क्या होने वाले हैं कब तक होने वाले हैं ऐसी बातें ना तो अधिकांश लोगों को पता है और ना ही इन सब बातों पर ध्यान देते हैं । लेकिन मैं आपको आज बताने वाले हैं कि घर में कुत्ता रोने से आपका साथ क्या होने वाले हैं और क्या संकेत देता है तो चलिए मित्रों जानते हैं  ।

 

मनुष्य के साथ रहने वाले कुत्ता एक ऐसे प्राणी जहां सबसे अच्छा वफादार होते हैं । कुत्ता एक ऐसा प्राणी अपने मालिक के कर्ज चुकाने के लिए कभी भी पीछे नहीं हटते हैं । मित्रों हमारे जीवन में कभी भी विपत्ति आ सकते हैं यह तो कोई नहीं बोल सकता है, मगर हमारे घर में कोई भी विपत्ति आने से पहले यदि आपके घर में कुत्ता है तो उसे सबसे पहले संकेत मिल जाता है । उसके बाद किसी भी प्रकार से आपको वह संकेत आभास कराने के लिए घर के कुत्ते प्रयास करते हैं ।

 

शायद आपको तो पता है कि किसी भी आदमी के सस्पेंशन मर्डर होने से  क्राइम ब्रांच के ऑफिसर लोग कुत्ते से काम लिया करते हैं और सबसे पहले उसके सुराग कुत्ते लेकर आते हैं प्रमाण भी दिखा देते हैं । 

 

प्राचीन कथाओं के अनुसार कुत्ते में इतना पावरफुल शक्ति हैं की बुरे आत्मा के साया देख सकते हैं, और जिसके घर में बुरी आत्माओं के साया मंडरा रहा है उनके घर मैं किसी भी प्रकार के विपत्ति आ सकती हैं । जब कुत्ता को ऐसे संकेत मिल जाते हैं तब वह अपने रोने की आवाज से अपने मालिक को सतर्क करने की प्रयास करते हैं । 

 

किसी के घर मैं यदि कुत्ता दक्षिण तरफ मुंह करके रोए तो उनके घर में कुछ दिन के अंदर घोर खतरा आ सकता है ।  इसलिए घर के सभी सदस्यों को अपने अपने हिसाब से चलना चाहिए और यह बात ध्यान में रखकर घर में शांति बनाए रखें ।

 

मित्रों कभी भी ध्यान में रखिएगा भले ही मनुष्य बेईमान कर सकते हैं मगर कुत्ता अपने मालिक के साथ धोखा धारी या बेईमान नहीं करते हैं । 

 

कुत्ता हमेशा मनुष्य के साथ देते हैं । मालिक के हार हाल समझने की कोशिश करते हैं और उनके दुख के भागीदार भी बनते हैं । जो लोग एक बार कुत्ते की वफादारी जान लिया वह हमेशा अपने घर में कुत्ता रखने मे  पसंद करते हैं ।

 

किसी के घर में यदि कुत्ता रोएँ तो उससे बचने का भी उपाय हैं । घर में कुत्ता रोने के बाद पानी के साथ गाय गबर घोलकर घर के चारों और छिड़काव करें , उसके एक-दो घंटे के बाद गंगाजल घरके चारों ओर छिड़काव करें । उसके बाद रात के समय हरि कीर्तन के भजन करवाइए ।उसके बाद गूगल के धूप जालाकर घर के चारो और दिखाइए इस तरह कम से कम 7 दिन आपको करना होगा अगर कोई भी संकट आए सभी दूर हो जाएगा ।

 

और यह बात जो लोग मानते नहीं है उनके घर में कुछ दिन के बाद बहुत बड़ा दुर्घटना हो सकता है । यह कोई अंधविश्वास नहीं है हमारे साथ भी ऐसे कई बार हो चुका है और हमारे बूढ़े बुजुर्गों ने भी इस बात को सत्य मानते हैं और इसे बहुत विश्वास करते हैं घर में इस तरह कुत्ता रोने से बुरे संकेत होता है जिसे अपशगुन कहते हैं ।

 

तो मित्रों यह था मेरे छोटा सा जानकारी जी हमारे जानकारी से आपको पसंद आया तो कमेंट जरुर करें और हमारे साथ इस तरह जुड़े रहे । तब तक के लिए आप सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहे आपका दिन शुभ हो 🙏🌷🙏

गुप्त टोटके

घरेलू टोटके

इच्छापूर्ति टोटका

जादू टोना का पता कैसे लगाएं

नींबू टोटके

किसी ने कुछ किया है कैसे पता करें

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply